advertisement
भारत ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला
बांग्लादेश की ओर से तमीम(70) और मुश्फिकुर(61) ने खेली अच्छी पारियां
केदार जाधव,भुवनेश्वर और बुमराह को मिले 2-2 विकेट, जडेजा को 1 सफलता
बांग्लादेश ने 50 ओवर में बनाए 264/7
भारतीय सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 14.4 ओवर में जोड़े 87 रन
शिखर धवन ने 34 गेंदों में बनाए 46 रन
रोहित और कोहली के बीच दूसरे विकेट के लिए 178* रनों की साझेदारी
रोहित ने 123* और कोहली ने 96* रन बनाए
भारत 9 विकेट से मैच जीता, स्कोर- 265/1 (40.1 ओवर)
फाइनल में रविवार को भारत Vs पाकिस्तान
सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को एकतरफा तरीके से हरा दिया. बांग्लादेश से मिले 265 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने सिर्फ 1 विकेट खोकर ही 41वें ओवर में हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में जगह बना ली है.
आईसीसी इवेंट में रोहित शर्मा का बांग्लादेश प्रेम जारी है. 2015 वर्ल्ड कप के बाद अब 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में भी रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक ठोक दिया है. रोहित ने छक्का मारकर 111 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.
भारत का स्कोर- 33 ओवर में 212/1, लक्ष्य- 265
शिखर धवन के आउट होने के बाद विराट कोहली ने रोहित शर्मा का अच्छा साथ दिया और अपने करियर की 42वीं हाफ सेंचुरी ठोक दी.
भारत का स्कोर- 31 ओवर में 198/1, लक्ष्य- 265
भारतीय टीम बेहद आसानी से 265 रनों के लक्ष्य की ओर बढ़ रही है, रोहित शर्मा और विराट कोहली बहुत आसानी से रन बना रहे हैं. रोहित ने इस टूर्नामेंट में एक और अर्धशतक लगा दिया है तो वहीं विराट कोहली भी अपनी हाफ सेंचुरी की ओर बढ़ रहे हैं.
भारत का स्कोर- 24 ओवर में 161/1, लक्ष्य- 265
टीम इंडिया को पहला झटका लग चुका है. तेज तर्रार पारी खेल रहे शिखर धवन सिर्फ 4 रन से अपनी हाफ सेंचुरी बनाने से चूके हए. शिखर ने 34 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 46 रन बनाए और रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े. धवन को बांग्लादेशी कप्तान मशरफे मुर्तजा ने आउट किया.
भारत का स्कोर- 14.4 ओवर में 87/1, लक्ष्य- 265
टीम इंडिया के ओपनर्स ने 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बहुत तेज शुरुआत की है. धवन और रोहित बांग्लादेशी गेंदबाजों पर टूट पड़े हैं. दोनों ने 8वें ओवर में ही 50 का आंकड़ा पार कर लिया है.
भारत का स्कोर- 9 ओवर में 60/0, लक्ष्य- 265
265 रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया के ओपनर्स ने तेज शुरुआत की है, रोहित शर्मा और शिखर धवन बहुत ही अच्छे टच में नजर आ रहे हैं.
भारत का स्कोर- 4 ओवर में 25/0, लक्ष्य- 265
बांग्लादेश की पारी खत्म और उन्होंने स्कोरबोर्ड पर एक अच्छा स्कोर खड़ा किया है. बीच के ओवरों में बांग्लादेश की पारी लुढ़कती सी दिख रही थी लेकिन आखिरी ओवरों में कप्तान मशरफे मुर्तजा ने कुछ अच्छे शॉट लगाकर टीम को 260 के पार ला दिया. मुर्तजा ने 25 गेंदों में 30 रन बनाए और 8वें विकेट के लिए तस्किन अहमद (11) के साथ 30 गेंदों में 35 रन जोड़े.
टीम इंडिया के गेंदबाज अब बांग्लादेशी बल्लेबाजों के सिर पर चढ़ कर बोल रहे हैं. खासकर जसप्रीत बुमराह को तो विरोधी बल्लेबाज खेल ही नहीं पा रहे हैं. पिछले मैच के शतकवीर महमुदुल्लाह बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए और बांग्लादेश का बड़ा स्कोर बनाने का सपना धीरे धीरे धूमिल हो रहा है. टीम इंडिया के लिए ये 7वां सफलता रही.
बांग्लादेश का स्कोर- 45 ओवर में 224/7
आखिरी ओवरों के लिए विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को अटैक पर लगा दिया है और उन्होंने आते ही टीम इंडिया को छठी सफलता दिलवा दी. जसप्रीत ने मोस्सदेक हुसैन को कैच एंड बोल्ड आउट किया. हुसैन ने 15 रन बनाए.
बांग्लादेश का स्कोर- 43 ओवर में 220/6
बांग्लादेश का स्कोर- 39 ओवर में 197/5
टीम इंडिया ने अचानक से मैच पलटकर अपनी गिरफ्त में कर लिया है. अभी आधे घंटे पहले तक बांग्लादेशी बल्लेबाज टीम इंडिया के गेंदबाजों की पिटाई कर रहे थे लेकिन केदार जाधव और रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया की वापसी करवा दी.
बांग्लादेश को लगातार दो करारे झटके लगे हैं. उनके सबसे बड़े खिलाड़ी और दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर्स में शुमार शाकिब अल-हसन को रवींद्र जडेजा ने आउट कर दिया है. जड्डू ने शाकिब को विकेट के पीछे कैच आउट करवाया और अगले ही ओवर में केदार जाधव की गेंद पर सेट बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम कोहली को कैच थमा बैठे. रहीम ने 61 तो वहीं शाकिब ने सिर्फ 15 रन बनाए.
बांग्लादेश का स्कोर- 36 ओवर में 180/5
टीम इंडिया को वो विकेट मिल गया है जिसकी उन्हें सबसे ज्यादा दरकार थी. खतरनाक बल्लेबाज तमीम इकबाल को सरप्राइज बॉलर केदार जाधव ने बोल्ड कर दिया है. तमीम और मुश्फिकुर ने टीम इंडिया के गेंदबाजों की नाम में दम कर रखा था लेकिन जाधव ने तमीम को बोल्ड कर टीम इंडिया को मैच में वापसी का मौका दे दिया है. उन्होंने 82 गेंदों पर शानदार 70 रन बनाए और तीसरे विकेट के लिए रहीम के साथ 123 रनों की साझेदारी की. भारत के लिए ये तीसरी सफलता है
बांग्लादेश का स्कोर- 28 ओवर में 154/3
इस वक्त बर्मिंघम मैदान पर गजब का माहौल. दोनों ही मुल्क के दर्शक खूब शोर मचा रहे हैं और अपनी टीमों को चीयर कर रहे हैं.
शुरुआती झटकों से उभरते हुए बांग्लादेश की टीम मैच में लौट आई है. तमीम इकबाल और मुश्फिकुर रहीम ने जबरदस्त बल्लेबाजी की है और भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाया है. तमीम इकबाल ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है तो वहीं रहीम भी पूरे जोश के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं.
बांग्लादेश का स्कोर- 21 ओवर में 110/2
हार्दिक पांड्या ने बहुत ही खराब गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश के ऊपर से दबाव कुछ कम कर दिया है, पांड्या ने अपने पहली ही ओवर में 14 रन दे डाले. पांड्या ने अपने ओवर में दो नो बॉल फेंकी, उनकी एक नो बॉल पर तो बल्लेबाद तमीम इकबाल बोल्ड भी हुए लेकिन उन्हें गिफ्ट में मिला फ्री-हिट. उसके बाद उन्होंने वाइड गेंद फेंक दी और ओवर 9 गेंदों में जाकर खत्म हुआ
बांग्लादेश का स्कोर- 13 ओवर में 63/2
अभी तक बांग्लादेशी पारी रोलर कोस्टर राइड जैसी रही है. शुरुआत बहुत खराब फिर सबीर रहमान ने जोरदार चौके लगाकर वापसी कराई और फिर उनके आउट होने के बाद बांग्लादेशी फिर से दबाव में आ गए हैं. पारी का रनरेट अचानक से गिर गया है. फिलहाल तमीम इकबाल और मुश्फिकुर रहीम क्रीज पर मौजूद हैं
बांग्लादेश का स्कोर- 12.4 ओवर में 55/2
पहला विकेट गिरने का बाद बल्लेबाजी करने आए सबीर रहमान टीम इंडिया के गेंदबाजों पर टूट पड़े थे. सबीर ने 4 शानदार चौके लगाए और अपनी टीम को पहले झटके से लगभग उबार ही दिया था कि तभी भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें पॉइंट पर कैच आउट करवा दिया. जडेजा ने सबीर का कैच लपका. उन्होंने 21 गेंदों पर 19 रन बनाए
बांग्लादेश का स्कोर- 7 ओवर में 31/2
भुवनेश्वर कुमार ने अपने पहले ही ओवर में टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिलवा दी है. ओपनर सौम्य सरकार को भुवी ने क्लीन बोल्ड आउट किया.
बांग्लादेश का स्कोर- 3 ओवर में 21/1
इस मैच पर लगातार बारिश का साया है. अभी ओवल के मैदान पर बूंदाबांदी हो रही थी तो पिच पर कवर्स डले हुए थे. लेकिन अभी-अभी खबर आई है कि मुकाबला 10 मिनट देरी से शुरू होगा. भारतीय समयानुसार मुकाबला 3.10 पर शुरू होगा.
टीम इंडिया के सिक्सर किंग युवराज सिंह के वनडे करियर का ये 300वां मैच है और इस मौके पर पूरी टीम इंडिया ने उन्हें एक मोमेंटो भी दिया.
सेमीफाइनल के लिए टीम इंडिया ने वो ही टीम खिलाई है जो उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खिलाई थी. यानि विराट कोहली इस मैच में भी रवींद्र जडेजा और आर अश्विन दोनों के ही साथ मैदान पर उतर रहे हैं. ये रही टीमें...
चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया और बांग्लादेश आमने-सामने हैं. इस बेहद अहम मैच में भारत ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पहली बार किसी आईसीसी इवेंट का सेमीफाइनल खेलने जा रही बांग्लादेशी टीम पहले बल्लेबाजी करेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)