advertisement
सीरीज में अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले केदार जाधव को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला. जाधव ने सीरीज के 3 मैचों में 232 रन बनाए. पुणे वनडे में जाधव ने शानदार शतक जड़ते हुए भारत को जीत दिलाई थी तो वहीं कोलकाता वनडे में भी उन्होंने 90 रनों की यादगार पारी खेली. वहीं इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.
मैच की आखिरी गेंद पर टीम इंडिया को जीत के लिए एक छक्के की जरूरत थी लेकिन बल्लेबाजी कर रहे भुवनेश्वर कुमार क्रिस वोक्स की गेंद को छू तक नहीं पाए और टीम इंडिया 5 रन से मैच हार गई. इसी के साथ 3 मैचों की इस सीरीज पर भारत ने 2-1 से कब्जा जमाया.
जब टीम इंडिया को 2 गेंदो पर 6 रन की दरकार थी तो जाधव डीप पॉइंट पर कैच आउट हो गए और इसी के साथ भारत की उम्मीदों के करारा झटक लगा. जाधव ने 75 गेंदों पर 90 रन की यादगार पारी खेली.
आखिरी ओवर में टीम इंडिया को 16 रनों की दरकार थी और जाधव ने पहली 2 गेंदों पर ही 10 रन बना दिए. पहली गेंद पर लंबा छक्का मारा और दूसरी गेंद पर जोरदार चौका जड़ा. अब भारत को 4 गेंद पर 6 रनों की जरूरत
क्रिस वोक्स की लगातार 2 गेंदों पर दो चौके जमा कर जडेजा ने टीम इंडिया को ड्राइवर सीट पर बैठा दिया था तभी वो डीप मिडविकेट पर कैच दे बैठे. जडेजा ने 6 गेंद पर 10 रन बनाए.जडेजा के रूप में भारत का 7वां विकेट गिरा
जीत के लिए भारत को 18 गेंदों पर 27 रनों की जरूरत है.
जैसे ही लग रहा था कि हार्दिक और केदार की जोड़ी ही टीम इंडिया की नैया को पार लगा देगी तभी हार्दिक ने एक महंगा स्लॉग खेला और गेंद विकेटों में घुस गई. बेन स्टोक्स ने हार्दिक की गिल्लियां बिखेर दीं. पांड्या ने 43 गेंदों पर 56 रन बनाए. फिलहाल जाधव का साथ देने के लिए रवींद्र जडेजा क्रीज पर आए हैं.
जीत के लिए भारत को 24 गेंदों पर 43 रनों की जरूरत है.
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी अपना जोर दिखाते हुए अर्धशतक जड़ दिया है. पांड्या ने सिर्फ 38 गेंदों पर अपने वनडे करियर की पहली हाफ सेंचुरी पूरी की. जाधव और पांड्या दोनों मिलकर धीरे धीरे टीम इंडिया को जीत की ओर ले जा रहे हैं.
जीत के लिए भारत को 30 गेंदों पर 47 रनों की जरूरत है.
32वें ओवर में 173 रन पर 5 विकेट खोकर टीम इंडिया संघर्ष कर रही थी लेकिन तभी केदार जाधव और हार्दिक पांड्या ने जिम्मेदारी संभाली और टीम इंडिया को वापस मैच में ला खड़ा किया. जाधव ने जहां सिर्फ 46 गेंदों पर तेजतर्रार फिफ्टी ठोक दी है तो वहीं हार्दिक पांड्या भी 31 गेंदों पर 39 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों के बीच फिलहाल 62 गेंदों पर 73 रन की साझेदारी हो चुकी है.
जीत के लिए टीम इंडिया को 48 गेंदों पर 76 रनों की जरूरत है.
पिछले मैच में शानदार शतक लगाने वाले एम एस धोनी भी कोलकाता में कुछ कमाल नहीं कर पाए और जैक बॉल की गेंद पर बटलर को कैच थमा बैठे. धोनी ने 25 रन की पारी खेली
भारत का स्कोर- 32 ओवर में 177/5, लक्ष्य- 322 रन
कोलकाता वनडे में युवराज ने जोरदार शुरुआत की थी लेकिन वो एक बड़ी पारी नहीं खेल पाए.तेज गेंदबाज प्लंकेट की गेंद पर युवराज डीप मिडविकेट में लपके गए. युवी ने 45 रन बनाए.
भारत का स्कोर- 30 ओवर में 166/4, लक्ष्य- 322 रन
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक बार फिर आउटसाइड द ऑफ स्टंप गेंद पर आउट हुए. अपने शरीर से दूर जाती गेंद पर उन्होंने बल्ला अड़ाना चाहा और विकेट को पीछे लपके गए.अपनी 55 रन की पारी के दौरान कोहली ने कई अच्छे शॉट खेले. फिलहाल क्रीज पर एम एस धोनी और युवराज सिंह हैं
भारत का स्कोर- 20 ओवर में 102/3
भारत के जल्दी जल्दी दो विकेट खोने के बाद कप्तान विराट और पिछले मैच के शतकवीर युवराज सिंह की जोड़ी ने क्रीज पर पांव जमा दिए. दोनों ही बल्लेबाजों ने आक्रामक रुख अपनाया और इंग्लिश गेंदबाजों की हरएक कमजोर गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचाया. दोनों के बीच फिलहाल 72 गेंदों पर 59 रनों की साझेदारी हो चुकी है
भारत का स्कोर- 18 ओवर में 96/2, लक्ष्य- 322 रन
कोलकाता में भी भारत के ओपनर्स का खराब प्रदर्शन जारी रहा. दोनों ही सलामी बल्लेबाज 37 के स्कोर पर पवेलियन वापिस लौट चुके हैं. केएल राहुल सीरीज में तीसरी बार फ्लॉप हुए और जैक बॉल की गेंद पर बटलर को कैच दे बैठे. राहुल ने सिर्फ 11 रन बनाए.
भारत का स्कोर- 8 ओवर में 43/2
मैच में ओेपनिंग करने आए केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे. राहुल ने पहले ही ओवर में दोे शानदार बाउंड्री लगाई, लेकिन मैच के दूसरे ही ओवर में रहाणे महज 1 रन बनाकर आउट हो गए.
इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स ने आखिरी लम्हों में भारतीय गेंदबाजों की खूब पिटाई की. दोनों ही बल्लेबाजों ने 7वें विकेट के लिए सिर्फ 40 गेंदों में 73 रन जोड़े. वोक्स ने आखिरी ओवर में आउट होने से पहले 19 गेंदों में 34 रन बनाए तो वहीं स्टोक्स सिर्फ 39 गेंदों में 57 रन बनाकर नॉटआउट रहे.
इंग्लैंड के बल्लेबाज मोइन अली जसप्रीत बुमराह की खतरनाक बाउंसर पर कोहली को कैच थमा बैठे. मोइन के खिलाफ पहली गेंद से ही टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बाउंसर का प्लान बनाया जो कारगर साबित हुआ. मोइन ने सिर्फ 5 गेंद का सामना किया जिसमें से 3 तो बाउंसर ही थीं. मोइन ने 2 रन बनाए
इंग्लैंड का स्कोर- 44 ओवर में 253/6
खतरनाक जॉनी बेरस्ट्रो को भी हार्दिक पांड्या ने अपना शिकार बनाया. अपने 9वें और इंग्लैंड की पारी के 42वें ओवर की तीसरी गेंद पर पांड्या ने बेरस्ट्रो को पॉइंट पर जडेजा के हाथों कैच आउट करवाया. बेरस्ट्रो ने 64 गेंदों पर 56 रन बनाए. पांड्या का ये तीसरा विकेट था.
इंग्लैंड का स्कोर- 42 ओवर में 239/5
गेंदबाजी में हार्दिक पांड्या का अच्छा दिन बरकरार है. इंग्लैंड के कप्तान इयन मॉर्गन को आउट करने के बाद पांड्या ने खतरनाक बल्लेबाज जोस बटलर को भी पवेलियन भेजा. बटलर ने पांड्या की गेंद को सीधा कवर्स में केएल राहुल को कैच दे बैठे. बटलर ने 15 गेंदों पर 11 रन बनाए
इंग्लैंड का स्कोर- 38 ओवर में 212/4
35 वें ओवर में इंग्लैंड ने 200 रन का स्कोर पार किया. फिलहाल इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट खोकर 202 रन है. जॉनी बेरस्ट्रो और जोस बटलर क्रीज पर मौजूद हैं.
कटक वनडे में शतक जमाने वाले इंग्लैंड के कप्तान इयन मॉर्गन कोलकाता में भी बहुत ज्यादा खतरनाक नजर आ रहे थे. 44 गेंदों पर 2 चौके और 2 गगनचुंबी छक्कों की बदौलत मॉर्गन 43 के स्कोर पर पहुंच चुके थे लेकिन तभी हार्दिक पांड्या की एक खराब गेंद पर वो बदकिस्मती से कैच आउट हो गए.
इंग्लैंड का स्कोर- 34 ओवर में 195/3
पारी के 29वें ओवर में बुमराह की एक शॉर्ट औऱ वाइड गेंद पर बल्लेबाज जॉनी बेरस्ट्रो ने अपर कट खेला और गेंद सीधा थर्ड मैन पर खड़े फील्डर के हाथों में गई. भारतीय टीम तीसरी सफलता मिलने पर खुशी मनाना शुरु कर दिया लेकिन जब टीवी अंपायर ने रीप्ले देखा तो बुमराह का पैर क्रीज से बाहर जा रहा था लिहाजा गेंद को नो बॉल करार दिया गया और जॉनी बेरस्ट्रो नॉट आउट. जिसके बाद मॉर्गन को नो बॉल का फ्री-हिट मिला और उन्होंने गेंद को लॉन्ग ऑन पर लंबे छक्के के लिए भेज दिया
इंग्लैंड का स्कोर- 29 ओवर में 159/2
ओपनर्स को खोने का बाद इंग्लैंड के कप्तान इयन मॉर्गन ने जॉन बेरस्ट्रो के साथ मिलकर पारी को संभाल लिया है. दोनों ही बल्लेबाज टीम के स्कोर को 150 के पार ले गए हैं.
इंग्लैंड का स्कोर- 28 ओवर में 150/2
जडेजा ने इंग्लैंड के दोनों ओपनर बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया है. जेसन रॉय को रवींद्र जडेजा ने बोल्ड आउट किया. रॉय ने 56 गेंदों पर 65 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
इंग्लैंड का स्कोर- 20 ओवर में 110/2
35 रन के स्कोर पर खेल रहे बिलिंग्स के रूप में भारत को पहली कामयाबी हाथ लगी है. बिलिंग्स जडेजा की गेंद पर बुमराह को अपना कैच थमा बैठे.
वनडे सीरीज में पहली बार इंग्लिश टीम के ओपनर्स ने 50 रन की साझेदारी की है. जेसन रॉय और सैम बिलिंग्स की जोड़ी ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है. खासकर जेसन रॉय काफी आक्रामक मूड में दिखाई दे रहे हैं और 33 गेंदों में 35 रन बना चुके हैं.
इंग्लैंड का स्कोर- 12 ओवर में 57/0
वनडे सीरीज का अपना पहला मैच खेल रहे आक्रामक बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने ओपनर जेसन रॉय के साथ मिलकर इंग्लैंड टीम को सधी हुई शुरुआत दी है. शुरुआती ओवरों में दोनों बल्लेबाजों ने भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या का बेहद संभल कर सामना किया और कोई नुकसान नहीं होने दिया
इंग्लैंड और भारत का तीसरा और आखरी वनडे मैच कोलकाता में खेला जा रहा है. मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. वहीं टीम में भी थोड़ा बदलाव किया गया है. आेपनर बैट्समैन शिखर धवन की जगह अजिंक्य रहाणे को मौका दिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)