Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कप्तान कोहली ने किसे दिया जीत का क्रेडिट? पंत-पटेल पर क्या बोले?

कप्तान कोहली ने किसे दिया जीत का क्रेडिट? पंत-पटेल पर क्या बोले?

भारत ने इंग्लैंड को हराकर चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है.

आईएएनएस
स्पोर्ट्स
Published:
India Vs England series : कप्तान कोहली ने किसे दिया जीत का क्रेडिट? पंत-पटेल पर क्या बोले?
i
India Vs England series : कप्तान कोहली ने किसे दिया जीत का क्रेडिट? पंत-पटेल पर क्या बोले?
null

advertisement

इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 317 रनों से हराने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने मंगलवार को कहा कि टीम को धैर्य और दृढ़ निश्चय से इस मुकाबले में जीत मिली है और ऐसे में टॉस को जीत का पूरा श्रेय देना उचित नहीं होगा. भारत ने यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. कोहली ने इस जीत का श्रेय टीम के खिलाड़ियों और दर्शकों को दिया है.

धैर्य और दृढ़ निश्चय का ये सही उदाहरण था- कोहली

कोहली ने मैच के बाद कहा, "दर्शकों के होने से माहौल अलग हो जाता है और उनके स्टेडियम में मौजूद होने से टीम और भी मजबूती से उतरती है. यह खेल हमारे धैर्य और दृढ़ निश्चय का सही उदाहरण है जो टीम ने इस मैच में दिखाया. हम आगे भी इसे जारी रखेंगे. मुकाबले में दर्शकों के समर्थन ने भी बड़ी भूमिका निभाई." उन्होंने कहा,

“दोनों टीमों के लिए यहां का वातावरण चुनौतीपूर्ण था. लेकिन हमने इस मुकाबले में धैर्य और दृढ़ निश्चय ज्यादा रखा. हम पिच में टर्न और बाउंस देखकर घबड़ाए नहीं. हमने दोनों पारियों में करीब 600 रन बनाए. अगर आप इस तरह की बल्लेबाजी करें और साझेदारी बनाते हैं तो आपको पता रहता है कि गेंदबाज घरेलू वातावरण में अपना काम बखूबी करेंगे.”

टॉस से कोई फर्क नहीं पड़ता - विराट कोहली (Virat Kohli)

मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनने पर कोहली ने कहा कि टॉस से कोई फर्क नहीं पड़ता. लेकिन पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी के अनुरूप पिच का फायदा उठाया था.

कोहली ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि इस पिच पर टॉस कोई मायने रखता है. हमें विश्वास था कि दूसरी पारी में हम करीब 300 रन बना लेंगे. दोनों टीमों ने कोशिश की और आप टेस्ट क्रिकेट में यही चाहते हैं कि पिच स्पिनरों के लिए हो या तेज गेंदबाजों के लिए इसमें थोड़ी घास होनी चाहिए."

पंत-पटेल की तारीफ

कोहली ने इसके साथ ही टेस्ट में पदार्पण करने वाले लेफ्ट ऑर्म स्पिनर अक्षर पटेल (Axar Patel) और विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के प्रदर्शन की सराहना की. अक्षर ने दूसरी परी में 60 रन देकर पांच विकेट झटके और टीम की जीत में अहम योगदान दिया. पंत ने पहली पारी में 58 रन बनाए और साथ ही विकेट के पीछे भी अच्छा प्रदर्शन किया.कप्तान ने कहा,

“अक्षर के लिए यह विशेष पल है. अगर वह चोटिल नहीं होते तो पहला मुकाबला भी खेलते. वह तेजी से गेंदबाजी करते हैं और उम्मीद है कि कुछ और मुकाबलों के बाद वह टेस्ट क्रिकेट में ढल जाएंगे.”

कोहली ने कहा, "पंत ने ऑस्ट्रेलिया में काफी मेहनत की है और विकेट के पीछे भी आप उनके खेल में परिवर्तन देख सकते हैं. हम चाहते हैं कि वह विकेटकीपिंग के कौशल से और मजबूत बनें क्योंकि हम जानते हैं कि वह टीम के लिए काफी कुछ कर सकते हैं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT