Home Sports IND V ENG:कोहली,अक्षर,अश्विन...मोटेरा में कौन बना सकते हैं रिकॉर्ड
IND V ENG:कोहली,अक्षर,अश्विन...मोटेरा में कौन बना सकते हैं रिकॉर्ड
क्या आज विराज कोहली मार्क टेलर, मोहम्मद युसुफ और स्टीव स्मिथ के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे?
क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
i
आर. अश्विन, विराट कोहली, रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा
(फोटो कोलाज: Quint Hindi)
✕
advertisement
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच आज से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज में भारत ने 2-1 से बढ़त बना रखी है. तीसरे टेस्ट के दौरान पिंक बॉल से भारत ने अहमदाबाद में कई रिकॉर्ड बनाए हैं. चौथे टेस्ट के दौरान मोदी स्टेडियम में कई रिकॉर्ड देखने को मिल सकते हैं. आइए जानते हैं कौन कैसे रच सकता है इतिहास.
रविचंद्रन अश्विन :
इंग्लैंड के खिलाफ विकेट लेने के मामले में अश्विन, कपिल देव के रिकॉर्ड तोड़ने से महज 6 कदम दूर हैं. अश्विन के अभी 80 विकेट हैं जबकि कपिल देव ने 87 विकेट लिए थे. अगर अश्विन चौथे टेस्ट में 6 विकेट निकालते हैं तो वह कपिल देव से आगे निकल जाएंगे.
पहली पारी में विकेटों की सेंचुरी से अश्विन महज एक कदम दूर हैं. पहली पारी में बॉलिंग करते हुए अश्विन के 99 विकेट हैं.
अश्विन के पास जहीर खान से भी आगे निकलने का मौका रहेगा. अगर चौथे मैच में अश्विन 8 विकेट निकालते हैं तो वह जहीर खान (610 विकेट) से आगे निकलकर चौथे सबसे ज्यादा भारतीय विकेट टेकर बॉलर बन जाएंगे.
ग्लेन मैग्रा के रिकॉर्ड पर भी अश्विन की नजर रहेगी. अभी अश्विन और मैग्रा के 29-29 फाइव हॉल विकेट हैं अगर अश्विन इस मैच में पांच विकेट चटकाते हैं तो वह मैग्रा से आगे निकल सकते हैं.
रविचंद्रन अश्विन (फोटोः क्विंट हिंदी)
विराट कोहली :
कोहली अगर इस मैच में 25 या इससे ज्यादा रनों की पारी खेलते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के मामले में लॉर्ड क्लाइव से आगे निकल सकते हैं. कोहली के 7490 रन है जबकि क्लाइव 7515 रन हैं.
क्लाइव को पछाड़ने के साथ-साथ कोहली के पास मार्क टेलर (7525 रन), मोहम्मद युसुफ (7530) और स्टीव स्मिथ (7540) को पीछे छोड़ने का मौका रहेगा.
कोहली टेस्ट में 12000 रन के आंकड़े को भी पार कर सकते हैं. 17 रन बनाते ही वह इस कीर्तिमान को हासिल कर सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो वह रिकी पोंटिंग और ग्रीम स्मिथ के बाद दुनिया के ऐसे तीसरे प्लेयर होंगे जिसने 12000 रन टेस्ट में पूरे किए हो.
विराट कोहली बतौर कप्तान घर में 22 टेस्ट मैच जिता चुके हैं. अगर भारत चौथा टेस्ट जीतता है तो वह स्टीव वॉ से आगे निकल सकते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अक्षर पटेल :
दो टेस्ट मैचों में 18 विकेट निकाल चुके अक्षर पटेल के पास नरेंद्र हिरवानी को पीछे छोड़ने का मौका है. हिरवानी ने अपने पहले तीन मैचों में 31 विकेट निकाले थे. अगर चौथे टेस्ट में अक्षर 14 विकेट झटकते हैं तो वह हिरवानी के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.
रोहित शर्मा :
चौथे मैच में अगर रोहित (27 छक्के) के बल्ले से 3 छक्के निकलते हैं तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में सबसे ज्यादा छक्का जड़ने वाले प्लेयर बन जाएंगे. अभी WTC में बेन स्टोक्स (29 छक्के) उनसे आगे हैं.
रोहित के पास WTC में 1000 रन के आंकड़े को छूने का मौका है. अगर रोहित 19 या इससे ज्यादा रन बनाते हैं तो उनके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 1000 रन हो जाएंगे और यह कीर्तिमान रचने वाले वे दूसरे भारतीय होंगे. उनसे पहले रहाणे यह मुकाम हासिल कर चुके हैं.
रोहित शर्मा की बल्लेबाजी बोलती है(फोटोः AP)
चेतेश्वर पुजारा :
पुजारा कोहली की कप्तानी में 4000 रन बनाने के काफी करीब हैं. अगर पुजारा 72 या इससे ज्यादा रनों की पारी खेलते हैं तो वह 4000 के मार्क को पार कर सकते हैं. धोनी की कप्तानी में पुजारा 1979 रन बनाए थे.
उमेश यादव :
उमेश यादव घर में 100 विकेट लेने वाले पांचवें भारतीय बॉलर बन सकते हैं. अभी वह इस मुकाम से चार कदम दूर हैं. उनके घर में 96 विकेट हैं.
जो रूट :
टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के मामले में रूट (8582) पूर्व भारतीय ओपनर वीरेन्द्र सहवाग (8586) से पांच रन पीछे हैं.
सहवाग के अलावा रूट के पास मैथ्यू हेडन (8625 रन) और माइकल क्लार्क (8643 रन) को भी पीछे छोड़ने का मौका रहेगा.
जेम्स एंडरसन :
इंग्लैंड के पेस बॉलर जेम्स एंडरसन के पास कुंबले से आगे निकलने का मौका है. कुंबले के टेस्ट मैचों में 619 विकेट है जबकि एंडरसन 611 विकेटों के साथ उनसे 9 विकेट पीछे हैं.
एंडरसन के पास 900वां विकेट लेने का मौका रहेगा. अभी उनके 898 विकेट हैं. अगर उनके 900 विकेट पूरे होते हैं तो वह मैग्रा और वसीम अकरम के बाद तीसरे ऐसे खिलाड़ी होंगे जिसमें यह मुकाम हासिल किया है.
स्टुअर्ट ब्रॉड :
ब्रॉड के पास कर्टनी वाल्श से आगे निकलने का मौका है. वाल्श के 519 टेस्ट विकेट हैं जबकि ब्रॉड 517 विकेटों के साथ उनसे दो कदम पीछे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)