Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महिला WC: भारत को हराकर इंग्लैंड बना चैंपियन, 9 रन से जीता मैच

महिला WC: भारत को हराकर इंग्लैंड बना चैंपियन, 9 रन से जीता मैच

भारत इससे पहले साल 2005 में वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा था

द क्विंट
स्पोर्ट्स
Updated:
महिला वर्ल्ड कप 2017 पर इंग्लैंड का कब्जा
i
महिला वर्ल्ड कप 2017 पर इंग्लैंड का कब्जा
(फोटो: Twitter)

advertisement

भारत की हार, इंग्लैंड बना चैंपियन

इंग्लैंड ने भारत को 9 रन से हरा दिया है और वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया.

आखिरी 18 गेंदों में भारत को 14 रनों की जरूरत थी और 3 विकेट हाथ में थे. लेकिन अचानक से शिखा पांडे बहुत ही गलत तरीके से रन आउट हो गईं. उसके बाद दीप्ती भी दबाव में आकर एक आसान सा कैच पकड़ा बैठीं और आखिर में राजेश्वरी गायकवाड़ बोल्ड हो गईं. तीनों ही विकेट बड़े ही नाटकीय ढ़ंग से गिरे और भारत बहुत अच्छी स्थिति में रहते हुए भी मैच हार गया.  

इंग्लैंड की ओर से एन्या श्रबसोले ने 6 विकेट चटकाए और अपनी टीम को जीत दिलवाई

दीप्ति शर्मा की बढ़िया बल्लेबाजी

बर्फ की तरह ठंडे दिमाग वाली दीप्ति शर्मा यहां बहुत ही अच्छी बल्लेबाजी कर रही हैं और टीम को लक्ष्य के करीब ले आई हैं. शिखा पांडे उनका अच्छा साथ दे रही हैं.

भारत का स्कोर- 47 ओवर में 215/7 (लक्ष्य- 229)

टीम इंडिया को लगातार 2 बड़े झटके

पूनम के आउट होती ही अचानक से भारतीय टीम के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि वेदा एक लूज शॉट खेलकर आउट हो गईं तो वहीं झूलन गोस्वामी पहली ही गेंद पर बोल्ड आउट. भारतीय कैंप में बहुत, बहुत, बहुत ही ज्यादा टेंशन है. अब ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा से उम्मीदें हैं.

भारत का स्कोर- 45 ओवर में 201/7 (लक्ष्य- 229)

सचिन कर रहे हैं चीयर!

सुषमा वर्मा शून्य पर आउट

भारतीय टीम पर दबाव, भारी दबाव! लगातार दो बल्लेबाज आउट हो गए हैं. पहले पूनम और अब सुषमा. स्पिनर हार्टले की गेंद पर सुषमा ने बेहद खराब स्वीप शॉट खेला और बोल्ड हो गईं.

अब दीप्ति शर्मा बल्लेबाजी करने आई हैं. अच्छी ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं

पूनम राउत आउट

पूनम राउत एक बेहद शानदार पारी खेलने के बाद आउट हो गई हैं. पूनम ने 86 रन बनाए और श्रबसोले की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गईं.

भारत का स्कोर- 43 ओवर में 191/4 (लक्ष्य- 229)

पूनम राउत की मांसपेशियों में खिंचाव

लंबे समय से प्रेशर में बल्लेबाजी कर रहीं ओपनर पूनम राउत को अब क्रैंप आ रहे हैं. वो अपनी जांघ के पीछे वाले हिस्से को स्ट्रैच कर रही हैं. अमूमन जब आप प्रेशर सिचुएशन में लंबे समय तक बल्लेबाजी करते हैं तो शरीर थकता है और फिर मांसपेशियों में खिंचाव आता है. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं, पूनम बल्लेबाजी करती रहेंगी

भारत का स्कोर- 40 ओवर में 173/3 (लक्ष्य- 229)

फिफ्टी बनाकर हरमनप्रीत कौर आउट

टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर आउट हो गई हैं. स्लो लेफ्ट आर्म गेंदबाज हार्टले की गेंद को सीमारेखा के पार भेजने की कोशिश में कौर कैच आउट हो गईं. कौर ने 80 गेंद में 51 रन बनाए.

अब बल्लेबाजी के लिए वेदा कृष्णामूर्ति क्रीज पर आई हैं.

भारत का स्कोर- 34 ओवर में 138/3 (लक्ष्य- 229)

पूनम राउत की फिफ्टी

पूनम ने अपने करियर का 10वां अर्धशतक ठोक दिया है. उन्होंने अपनी हाफ सेंचुरी 75 गेंदों में पूरी की.

भारत के लिए है मैदान पर जबरदस्त सपोर्ट

पूनम और हरमनप्रीत के बीच 50 रन की साझेदारी

तीसरे विकेट के लिए इन दोनों खिलाड़ियों ने बहुत ही महत्वपूर्ण साझेदारी की है. अब जरूरत है कि इनमें से एक खिलाड़ी आखिरी तक मैच को लेकर जाए. हरमनप्रीत कौर अभी तक 2 बड़े छक्के लगा चुकी हैं वहीं पूनम सिंगल डबल निकालकर स्कोर को लगातार बढ़ा रही हैं

भारत का स्कोर- 26 ओवर में 99/2 (लक्ष्य- 229)

हरमनप्रीत और पूनम क्रीज पर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल की सुपरस्टार रहीं हरमनप्रीत कौर और ओपनर पूनम राउत इस वक्त क्रीज पर हैं. दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले तो बेहद धीमा खेला खासकर हरमनप्रीत ने लेकिन अब पारी की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ रही है

भारत का स्कोर- 21 ओवर में 73/2 (लक्ष्य- 229)

भारतीय टीम के 50 रन पूरे

मिताली राज रन आउट

भारतीय टीम मुश्किल में है. टीम की सबसे बड़ी बल्लेबाज मिताली राज रनआउट हो गई हैं. मिताली ने 31 गेंदों पर 17 रन बनाए.

भारत का स्कोर- 13 ओवर में 43/2 (लक्ष्य- 229)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मिताली-राउत ने संभाला

भारतीय टीम धीरे धीरे पहले झटके से उबर रही है. ओपनर पूनम राउत और मिताली राज ने पारी को संभाल लिया है और भारतीय पारी धीरे-धीरे लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रही है

भारत का स्कोर- 8 ओवर में 31/1 (लक्ष्य- 229)

भारत को करारा झटका

229 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को पहला झटका लग चुका है. ओपनर स्मृति मंधना आउट हो चुकी हैं. मंधना को शून्य के स्कोर पर श्रबसोल ने बोल्ड कर दिया.

भारत का स्कोर- 2 ओवर में 6/1 (लक्ष्य- 229)

इंग्लैंड की पारी खत्म

इंग्लैंड ने अपने 50 ओवर पूरे खेले और 228/7 का स्कोर बनाया. भारत के सामने वर्ल्ड कप जीतने के लिए 229 रनों का लक्ष्य है.

इंग्लैंड की हालत खराब

भारतीय गेंदबाजों ने जो दबाव बनाया है इंग्लैंड के बल्लेबाज उसमें लगातार फंसते ही जा रहे हैं. रनों की गति बहुत धीरे है और उसी दबाव में जैनी गन रन आउट हो गईं. कवर्स में खड़ी दीप्ति शर्मा ने एक डायरेक्ट थ्रो किया और इंग्लैंड का सातवां बल्लेबाज आउट

इंग्लैंड का स्कोर- 47 ओवर में 201/7

आखिरी 8 ओवर बाकी

इंग्लैंड एक वक्त 250 के पार जाता दिख रहा था लेकिन झूलन गोस्वामी ने लगातार 2 गेंद पर 2 बड़े विकेट लिए और विरोधी को बैकफुट पर धकेल दिया. फिलहाल इंग्लैंड अच्छे स्कोर तक पहुंचने के लिए संघर्ष कर रहा है. उनके टॉप 6 बल्लेबाज आउट हो चुके हैं और भारतीय गेंदबाज लगातार दबाव बना रहे हैं.

इंग्लैंड का स्कोर- 42 ओवर में 174/6

लॉर्ड्स में झूलन ही झूलन!

झूलन गोस्वामी कमाल कर रही हैं. उन्होंने अपना तीसरा विकेट ले लिया और इंग्लैंड के 6 बल्लेबाज सिर्फ 164 रनों पर पवेलियन लौट गए हैं. इस बार उन्होंने शिकार बनाया हाफ सेंचुरी पूरी करने के बाद खतरनाक दिख रहीं नटाली स्कीवर को. झूलन ने नटाली को एलबीडब्ल्यू आउट किया. टीम इंडिया इस वक्त बेहद मजबूत स्थिति में नजर आ रही है.

इंग्लैंड का स्कोर- 37.1 ओवर में 164/6

इंग्लैंड को लगातार 2 बड़े झटके

जैसे ही लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम बड़े स्कोर ही ओर बढ़ रही है तो टीम इंडिया की सबसे ज्यादा अनुभवी गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने दिखाया कि क्यों वो दुनिया की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं. झूलन ने लगातार दो गेंदों पर इंग्लैंड की सबसे बड़ी बल्लेबाज साराह टेलर और फ्रैन विल्सन को आउट किया. पहले उन्होंने टेलर को विकेट के पीछे कैच आउट करवाया और फिर अगली ही गेंद पर विल्सन को एलबीडब्ल्यू कर दिया. टीम इंडिया इस वक्त मजबूत स्थिति में है

इंग्लैंड का स्कोर- 34 ओवर में 151/5

100 रन के पार इंग्लैंड

सिर्फ 63 रनों पर 3 विकेट गंवाने के बाद अब इंग्लैंड की पारी थोड़ी उभरती हुई नजर आ रही है. साराह टेलर और नटली स्कीवर के बीच चौथे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी हो रही है. दोनों ने 50 से ज्यादा रन जोड़ लिए हैं

इंग्लैंड का स्कोर- 27 ओवर में 114/3

मैदान पर है बढ़िया माहौल

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक मैदान पर पहुंचे हैं. दोनों ही टीमों के लिए मैदान पर जबरदस्त सपोर्ट है

इंग्लैंड का स्कोर- 22 ओवर में 88/3

पूनम यादव ने फिर झटका विकेट

पूनम यादव की लेग स्पिन गेंदबाजी इंग्लैड के लिए अबूझ पहेली बनती जा रही है. पूनम ने अपने दूसरे ओवर में भी विकेट चटका दिया है और इस बार उन्होंने आउट किया है इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट को. हीथर को पूनम ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. अंपायर ने हालांकि अपील पर आउट नहीं दिया था तो फिर भारतीय लड़कियों ने रिव्यू लिया जिसमें गेंद लाइन पर रहते विकेट उड़ा रही थी. नतीजा बड़ी स्क्रीन पर आया आउट!

इंग्लैंड का स्कोर- 17 ओवर में 64/3

टैमी बेमोंट आउट

टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टैमी बेमोंट एक बार फिर बढ़िया बल्लेबाजी कर रही थीं. बेमोंट बहुत आसानी से रन बंटोर रही थीं कि तभी लेग स्पिनर पूनम यादव की एक बहुत आसान सी फुल टॉस गेंद पर वो कैच आउट हो गईं. बेमोंट ने लालच में आकर उस प्यारी सी फुलटॉस को उड़ाया और डीप मिडविकेट पर झूलन गोस्वामी ने उनका कैच लपका.

इंग्लैंड का स्कोर- 15 ओवर में 61/2

इंग्लैंड को पहला झटका

इंग्लैंड के दोनों बल्लेबाज बड़ी आराम से रन बना रहे थे कि तभी लेफ्ट आर्म स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने एक बहुत अच्छी गेंद पर विनफील्ड का लेगस्टंप उड़ा दिया. पैरों के पीछे से बॉल घुमाकर गायकवाड़ ने ये विकेट लिया. विनफील्ड ने 35 गेंदों पर 24 रन बनाए.

इंग्लैंड का स्कोर- 12 ओवर में 50/1

इंग्लैंड की तेज शुरुआत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने तेज शुरुआत की है. अब तक वर्ल्ड कर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली ओपनर टैमी बेमोंट और लॉरन विनफील्ड ने तेजी से रन बनाए हैं. दोनों ही बल्लेबाज अच्छे से जम गई हैं.

इंग्लैंड का स्कोर- 6 ओवर में 30/0

इंग्लैंड ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला

इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कप्तान हीथर नाइट ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार को जारी आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. यह मैच भारत के लिए बेहद अहम है, क्योंकि भारतीय टीम पहली बार खिताबी जीत हासिल करने का पूरा प्रयास करेगी. इससे पहले, भारत ने 2005 में मिताली राज की कप्तानी में टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया था.

इंग्लैंड ने इस टूर्नामेंट में तीन बार खिताबी जीत हासिल की है, वहीं उसने सातवीं बार टूर्नामेंट के फाइनल में कदम रखा है.

इस मैच में दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

टीमें:

भारत: मिताली राज (कप्तान), पूनम राउत, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़ और पूनम यादव.

इंग्लैंड: हीथर नाइट (कप्तान), कैथरीन ब्रंट, लॉरेन विनफील्ड, टैमनिस बेयुमोंट, साराह टेलर, नताली स्टाइवर, फ्रान विल्सन, जैनी गन, लॉरा मार्श, एनया श्रूब्सोले और एलेक्स हार्टले.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Jul 2017,02:53 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT