Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 टीम इंडिया खेलेगी अपना 100वां टी20 मैच, सामने है कमजोर आयरलैंड

टीम इंडिया खेलेगी अपना 100वां टी20 मैच, सामने है कमजोर आयरलैंड

भारत और आयरलैंड के बीच दो टी20 मैच 27 और 29 जून को खेले जाएंगे

अरुण गोपालकृष्णन
स्पोर्ट्स
Published:
भारत और आयरलैंड के बीच दो टी20 मैच 27 और 29 जून को खेले जाएंगे
i
भारत और आयरलैंड के बीच दो टी20 मैच 27 और 29 जून को खेले जाएंगे
(फोटो: BCCI)

advertisement

2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप की तैयारियां टीम इंडिया ने शुरू कर दी है. इस क्रम में भारतीय टीम इंग्लैंड में 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने जा रही है लेकिन इससे पहले विराट कोहली की सेना आयरलैंड के खिलाफ भी 2 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. 27 और 29 जून को डबलिन में दो टी20 मैच खेले जाएंगे.

(फोटो: The Quint)

पिछले कुछ महीनों में भारतीय टीम ने ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन खिलाड़ियों ने आईपीएल 2018 में अलग-अलग टीमों के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. उसके बाद कुछ खिलाड़ी अफगानिस्तान के खिलाफ हुए टेस्ट मैच में नजर आए थे और अब 11 हफ्तों के लंबे दौरे के लिए यूनाइटेड किंगडम पहुंच चुके हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारत का 100वां टी20 मैच

जब 27 जून को टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो ये उनका 100वां अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच होगा. भारत ने अपना पहला मैच 2005 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. इस फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा है.

(फोटो: The Quint)

आयरलैंड के खिलाफ उतरने से पहले टीम इंडिया ने लगातार 4 टी20 सीरीज जीती हैं. आखिरी जीत श्रीलंका के खिलाफ निदाहस ट्रॉफी में आई थी. हाल ही में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश या श्रीलंका जैसी टीमें भारत के सामने टी20 सीरीज नहीं जीत पाईं.

(फोटो: The Quint)

टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की सफलता आईसीसी रैंकिंग में भी झलकती है. भारत टॉप स्पॉट हासिल करने के काफी करीब है.

(फोटो: The Quint)

हालांकि आयरलैंड जैसी कमजोर टीम को अगर भारत दोनों टी20 में हराता भी है तो उन्हें एक भी रेटिंग पॉइंट नहीं मिलेगा. आयरलैंड की रैंकिंग 17 है और इसी महीने की शुरुआत में उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ सीरीज जीती है.

आयरलैंड के कई खिलाड़ी इंग्लैंड सर्किट और काउंटी क्रिकेट में खेलते हैं लेकिन तब भी उन्हें ज्यादा फायदा दिखाई नहीं देता है. घर में खेलते हुए भी उनका प्रदर्शन हल्का ही है. घर में खेले 9 मैचों में से उन्होंने इकलौती जीत नेपाल के खिलाफ हासिल की है वो भी साल 2015 में. हालांकि पॉल स्टरलिंग, विलियम पोर्टरफील्ड, केविन ओ-ब्रायन और बोयड रैन्किन जैसे खिलाड़ी अगर अच्छा प्रदर्शन करें तो शायद ये टीम भारत को चुनौती पेश कर सके.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT