Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारत हॉकी वर्ल्ड कप से बाहर, क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड से हारा

भारत हॉकी वर्ल्ड कप से बाहर, क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड से हारा

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए वर्ल्ड की नंबर-4 टीम नीदरलैंड्स से भिड़ेगी भारतीय टीम

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
भारत क्वार्टर फाइनल में तीन बार के चैंपियन नीदरलैंड से टक्कर लेगा
i
भारत क्वार्टर फाइनल में तीन बार के चैंपियन नीदरलैंड से टक्कर लेगा
(फोटोः @TheHockeyIndia)

advertisement

ओडिशा हॉकी वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में नीदरलैड ने भारतीय टीम को हरा दिया है. ग्रुप स्तर के संघर्ष से पार पाकर भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल में तो पहुंच गई लेकिन क्वार्टरफाइनल में नीदरलैड ने 2-1 से उसे हराकर उसका सफर खत्म कर दिया.

ये मुकाबला नीदरलैंड्स और भारतीय टीम के बीच कलिंगा स्टेडियम में खेला गया. नीदरलैंड्स जहां चौथे खिताब के लिए एक ओर कदम बढ़ाने मैदान पर उतरी थी, वहीं भारतीय टीम का लक्ष्य 1975 के बाद पहली बार वर्ल्ड खिताब जीतते हुए साल का समापन करना था.

भारत का वर्ल्ड कप 2018 का सफर हुआ खत्म

हॉकी वर्ल्ड कप 2018 के क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड ने भारत को 2-1 से हराकर सेमिफाइनल का टिकट हासिल कर लिया है.

क्वार्टर फाइनल के रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमें बेहद आक्रामक थी.

1 मिनट का खेल शेष

चौथे क्वार्टर का खेल अब सिर्फ 1 मिनट का रह गया है. स्कोर 1-2

पेनल्टी कॉर्नर से चूका भारत

54वें मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला था. हरमनप्रीत ने रिवर्स फ्लिक शॉट खेला पर गोल करने में नाकाम रहे.

भारत को मिला Yellow Card

53वें मिनट में भारत के अमित रोहिदास को Yellow Card मिला है.

पेनल्टी कॉर्नर का फायदा

पेनल्टी कॉर्नर का फायदा उठाते हुए नीदरलैंड के मिक वान दर ने गोल किया है. भारत के गोलकीपर श्रीजेश गोल रोकने में हुए नाकाम. स्कोर 1-2.

नीदरलैंड का दूसरा गोल

नीदरलैंड ने मैच में भारत के खिलाफ 2 गोल दाग दिए हैं. स्कोर 1-2

मैच हुआ आक्रामक

दोनों टीमें गोल के लिए जद्दोजहद में लगी हैं और खिलाड़ियों के चेहरे पर आक्रामकता झलक रही है.

तीसरे क्वार्टर का खेल खत्म

रैफरी का इशारा, तीसरे क्वार्टर का खेल हुआ खत्म. स्कोर 1-1 से बराबर.

इस क्वार्टर में नीदरलैंड, भारत पर हावी रहा. भारत को पहला Green card भी मिला.

भारत को मिला पहला Green card

41वें मिनट में भारत के हार्दिक सिंह को मिला Green card. स्कोर 1-1 से बराबर.

नीदरलैंड को मिले 3 पेनल्टी कॉर्नर

अभी तक नीदरलैंड को 3 पेनल्टी कॉर्नर मिले हैं. तीनों में ही नीदरलैंड को कामयाबी हाथ नहीं आई.

भारत के गोलकीपर की सूझबूझ से बचा गोल

भारत के गोलकीपर श्रीजेश ने बेहतरीन डिफेंस कर भारत के खिलाफ गोल होने से बचाया.

नीदरलैंड को मिला पहला पेनल्टी कॉर्नर

नीदरलैंड ने अपना पहला पेनल्टी कॉर्नर मिस कर दिया है. स्कोर अब भी1-1 से बराबर.

मैच का दूसरा क्वार्टर खत्म

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नीदरलैंड को पहला Green card

नीदरलैंड के खिलाड़ी बॉब दे वूग्द को मिला पहला Green Card. सुरेंद्र कुमार बाहर.

गोल से चूके चिंग्लेसाना

कप्तान मनप्रीत ने पूरी कोशिश की गोल साधने की मगर चिंग्लेसाना कंगुजम गोल नहीं दाग पाए.

नीदरलैंड हो रहा है हावी

मैच के बीच में नीदरलैंड, भारत पर हावी दिखाई दे रहा है. नीदरलैंड लगातार बॉल को अपने कब्जे में किए हुए है.

भारत को 11वें मिनट में ही मिल गया था पहला पेनल्टी कॉर्नर.

नीदरलैंड का पहला गोल

नीदरलैंड ने भारत के खिलाफ अपना पहला गोल किया है, हालांकि नीदरलैंड को रिव्यू लेना पड़ा था.

भारत का पहला गोल

भारत ने पहला गोल दाग दिया है. ये गोल भारत के आकाशदीप ने किया है.

क्वार्टर फाइनल मैच हुआ शुरू

हॉकी वर्ल्ड कप 2018 में भारत और नीदरलैंड के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला शुरू हो गया है.

कहां खेला जाएगा क्वार्टर फाइनल मुकाबला?

भारत और नीदरलैंड का क्वार्टर फाइनल मुकाबला भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में खेला जाएगा.

कितने बजे होगा भारत-नीदरलैंड का क्वार्टर फाइनल मुकाबला?

हॉकी वर्ल्ड कप 2018 में भारत-नीदरलैंड का क्वार्टर फाइनल मुकाबला भारतीय समय के हिसाब से शाम 7 बजे से शुरू होगा.

यहां होंगी Live streamings.

हॉकी वर्ल्ड कप 2018 का क्वार्टर फाइनल मैच की Live streaming यूट्यूब पर International Hockey Federation (FIH) के चैनल पर और Hotstar पर होगी.

TV पर कहां देखें Live मैच?

हॉकी वर्ल्ड कप 2018 का क्वार्टर फाइनल मैच आप DD Sports पर हिंदी कमेंट्री में देख सकते हैं. English कमेंट्री में देखने के लिए आप Star Sports Select 1 और Star Sports Select 1 HD पर मैच देख सकते हैं.

मुकाबले से पहले कप्तान मनप्रीत सिंह ने क्या कहा?

भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा कि टीम ने पिछले दो सालों में काफी सुधार किया है. उन्होंने कहा कि जब वे क्वार्टर फाइनल में उतरेंगे तो उनका लक्ष्य मैच पर पूरा नियंत्रण बनाना होगा.

मनप्रीत ने कहा-

“भारतीय टीम ने पिछले दो सालों में काफी सुधार किया है. हमने अपने खेल को सुधारा है. यह एक नॉकआउट मुकाबला है और इसमें हमारा प्रमुख ध्यान मौके बनाना और उसे गोल में तब्दील करने पर होगा.”  

नीदरलैंड्स से भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं: कोच हरेंद्र सिंह

भारतीय हॉकी टीम के प्रमुख कोच हरेंद्र सिंह ने कहा है कि टीम हॉकी वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड्स से भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है. हरेंद्र ने कहा,

“हम मानिसक और शारीरिक रूप से पूरी तरह से तैयार हैं. नॉकआउट चरण में आप 25 प्रतिशत भी मौके नहीं दे सकते. आपको मैच के लिए तैयार रहना होगा.”   

उन्होंने कहा कि भारत और नीदरलैंड्स एक जैसा ही खेलते हैं लेकिन वह खेल से पहले वह कुछ बदलाव चाहते हैं.

भारतीय कोच ने कहा कि घरेलू दर्शकों के सामने खेलने से उन्हें ज्यादा ऊर्जा मिलेगी और वे 12वें खिलाड़ी की तरह खेलेंगे.

हरेंद्र ने कहा,

“इस बात की कोई संभावना नहीं है कि विपक्षी टीम आसानी से मैच में पकड़ बना सकती है. खिलाड़ियों को दर्शकों के बारे में पता है. दर्शक हमेशा हमारे साथ है.”  

भारतीय हॉकी टीम के सामने क्या है चुनौती?

भारत के लिए नीदरलैंड्स के अटैक को रोकना जरूरी है और सबसे अहम है उसका प्रतिद्वंद्वी टीम को पेनाल्टी कॉर्नर न देना, क्योंकि भारतीय टीम पेनाल्टी कॉर्नर को रोकने और उस पर गोल करने में अब भी संघर्ष कर रही है.

वर्ल्ड नम्बर-5 मेजबान टीम के पास हालांकि, वरुण कुमार, ललित उपाध्याय, सिमरनजीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह और आकाशदीप सिंह के रूप में ऐसे आक्रामक खिलाड़ी हैं, जो किसी भी टीम पर भारी पड़ सकते हैं.

कनाडा के खिलाफ अंतिम ग्रुप मैच में 4-1 से मिली जीत में इन खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई थी. ऐसे में घरेलू प्रशंसकों और कोच हरेंद्र सिंह को इनसे काफी उम्मीदें हैं.

कितनी मजबूत है नीदरलैंड टीम

नीदरलैंड्स की हॉकी टीम तीन बार की चैम्पियन है. फिलहाल नीदरलैंड्स वर्ल्ड नम्बर-4 हॉकी टीम है और इसका डिफेंस और अटैक दोनों ही मजबूत हैं.

मलेशिया के खिलाफ 7-0 और कनाडा को क्रॉसओवर मैच में 5-0 से हराकर नीदरलैंड ने ये साफ कर दिया है कि भारतीय टीम के लिए गोल स्कोर करना मुश्किल हो सकता है.

क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड्स और भारत के बीच मुकाबला

नीदरलैंड्स ने कनाडा को क्रॉसओवर मैच में 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी, वहीं भारत ने अपने पूल-सी के तीन मैचों में से दो में जीत हासिल कर और एक ड्रॉ मैच के साथ शीर्ष पर रहते हुए अंतिम-8 में जगह बनाई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Dec 2018,01:16 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT