Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India vs NZ: 35 रन से भारत की शानदार जीत, सीरीज पर 4-1 से कब्जा

India vs NZ: 35 रन से भारत की शानदार जीत, सीरीज पर 4-1 से कब्जा

युजवेंद्र चहल ने तीन और मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट लिए.

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
(फोटो: PTI)
i
null
(फोटो: PTI)

advertisement

India vs New Zealand Live Score, 5th One Day International: टीम इंडिया ने पांच मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को 35 रनों से मात देते हुए सीरीज 4-1 से अपने नाम की. 253 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 44.1 ओवर में 217 रनों पर ऑल आउट हो गई. ये चौथी बार है जब न्यूजीलैंड को अपने घर में द्विपक्षीय सीरीज गंवानी पड़ी है.

टीम इंडिया में तीन बदलाव, धोनी की वापसी

इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी की भारतीय टीम में वापसी हुई है. वह पिछले दो मैचों में मांसपेशियों में खिंचाव के कारण नहीं खेले थे. दिनेश कार्तिक को बाहर जाना पड़ा है. इसके अलावा भारत ने दो और बदलाव किए हैं. कुलदीप यादव और खलील अहमद की जगह पर विजय शंकर और मोहम्मद शमी को अंतिम-11 में शामिल किया गया है.

न्यूजीलैंड ने अपनी पिछले मैच की विजयी टीम में सिर्फ एक बदलाव किया है. मार्टिन गप्टिल के स्थान पर कॉलिन मुनरो को टीम में जगह मिली है. गप्टिल चोट के कारण यह मैच नहीं खेल रहे हैं.

ये हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, अंबाती रायडू, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी.

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), कोलिन मनुरो, रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, टॉम लाथम (विकेटकीपर), जेम्स नीशाम, कोलिन डी ग्रांडहोम, मैट हेनरी, मिशेल सैंटनर, टॉड एसले और ट्रेंट बोल्ट.

टीम इंडिया की बहुत खराब शुरुआत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की पांचवें वनडे में बहुत ही ज्यादा खराब शुरुआत हुई है. भारत ने अपने चार अहम बल्लेबाज गंवा दिए हैं. सिर्फ 18 रन के स्कोर तक रोहित शर्मा(2), शिखर धवन(6), शुभमन गिल(7) और एमएस धोनी(1) आउट हो चुके हैं. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और मैट हैनरी ने दो-दो विकेट झटके हैं.

भारत का स्कोर- 9.3 ओवर में 18/4

अंबाति रायडू और विजय शंकर क्रीज पर

टीम इंडिया के चार अहम बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. ऐसे में मिडिल ऑर्डर में अंबाति रायडू और विजय शंकर टीम की पारी को संभालने की कोशिश कर रहे हैं. दोनों ने कुछ हद तक स्कोर को थोड़ी गति दी है.

भारत का स्कोर- 15 ओवर में 39/4

टीम इंडिया 100 के पार

रायडू(41*) और शंकर(41*) की जोड़ी ने टीम इंडिया की पारी को संभाल लिया है, दोनों ही बल्लेबाज अब क्रीज पर जम चुके हैं. दोनों के बीच अभी तक 91 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

भारत का स्कोर- 30 ओवर में 109/4

विजय शंकर आउट

शंकर और रायडू के बीच की साझेदारी टूट गई है. विजय शंकर 45 रन बनाकर रन आउट हो गए हैं. अब केदार जाधव क्रीज पर आए हैं. इस बीच रायडू ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. ये उनके करियर की 10वीं हाफ सेंचुरी रही.

भारत का स्कोर- 37 ओवर में 139/5

जाधव और रायडू की तेज बल्लेबाजी

टीम इंडिया के ये दोनों बल्लेबाजी तेजी से रन बंटोर रहे हैं और भारतीय टीम को सम्मानजनक स्कोर की ओर पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 50 से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी है. रायडू 76* पर तो वहीं जाधव 23* रन बनाकर खेल रहे हैं.

केदार जाधव और अंबाती रायडू(फोटो: BCCI)

भारत का स्कोर- 41 ओवर में 174/5

टीम इंडिया को बड़ा झटका, रायडू आउट

टीम इंडिया को पारी के आखिरी पलों में जोरदार झटका लगा है. शतक की ओर बढ़ रहे अंबाती रायडू 90 के स्कोर पर कैच आउट हो गए. बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में रायडू मिड ऑफ पर लपके गए. अब जाधव(25) का साथ निभाने के लिए हार्दिक पांड्या क्रीज पर आए हैं.

भारत का स्कोर- 43.2 ओवर में 190/6

केदार जाधव भी आउट

टीम इंडिया के अच्छे स्कोर तक पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा करारा झटका लगा है. केदार जाधव को मैट हेनरी ने बोल्ड कर दिया है. जाधव ने 45 गेंद में 34 रन बनाए. अब हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार क्रीज पर हैं.

भारत का स्कोर- 45.2 ओवर में 203/7

पांड्या ने लगाए लगातार तीन छक्के

हार्दिक पांड्या ने 47वें ओवर में लगातार तीन गेंदों पर छक्के लगाए. उन्होंने स्पिनर टॉड एस्टल के ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर छक्के लगाए और ओवर से 18 रन जोड़े. पांड्या पर ही अब भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी है.

भारत का स्कोर- 47 ओवर में 223/7

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

न्यूजीलैंड को मिला 253 रनों का लक्ष्य

अंबाती रायडू(90) और विजय शंकर(45) की शानदार साझेदारी के बाद आखिरी के ओवरों में हार्दिक पांड्या ने बल्ले से धमाल मचाया और टीम इंडिया को 252/10 के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया है. न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 253 रन बनाने होंगे. पांड्या ने सिर्फ 22 गेंदों पर 5 छक्के और 2 चौकों की मदद से 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. पांड्या की बदौलत ही टीम इंडिया ने आखिरी 5 ओवर में 54 रन जोड़े.

न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा चार तो वहीं ट्रेट बोल्ट को तीन विकेट मिले. जिम्मी नीशम को भी एक सफलता मिली.

न्यूजीलैंड के लगा पहला झटका

253 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम को पहला झटका लग चुका है. ओपनर बल्लेबाज हेनरी निकोलस को मोहम्मद शमी ने आउट किया. निकोलस ने 15 गेंद पर 8 रन बनाए. फिलहाल कॉलिन मुनरो और केन विलियमसन बल्लेबाजी कर रहे हैं.

न्यूजीलैंड का स्कोर- 8 ओवर में 30/1, लक्ष्य- 253

मुनरो को शमी ने किया बोल्ड

मोहम्मद शमी का सफेद गेंद से अच्छा प्रदर्शन जारी है. पांचवें वनडे में उन्होंने न्यूजीलैंड के दोनों ओपनर्स को पवेलियन लौटा दिया है. निकोलस को कैच आउट करवाने के बाद अब उन्होंने कॉलिन मुनरो(24) को भी बोल्ड कर दिया. मुनरो शमी की एक शॉर्ट पिच गेंद पर प्लेडऑन हो गए.

न्यूजीलैंड का स्कोर- 10 ओवर में 38/2, लक्ष्य- 253

टेलर भी आउट

न्यूजीलैंड की पारी यहां लड़खड़ा गई है. उनके भरोसेमंद बल्लेबाज रॉस टेलर को हार्दिक पांड्या ने अपने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया है. पांड्या की एक अंदर आती गेंद को टेलर मिस कर गए और गेंद सीधा पैड पर लगी, अंपायर ने तेजी से उंगली उठा दी. टेलर सिर्फ 1 रन बना पाए.

न्यूजीलैंड का स्कोर- 11 ओवर में 38/3, लक्ष्य- 253

जाधव ने विलियमसन को फंसाया, भारत को चौथी सफलता

कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन ने क्रीज पर डेरा लगा दिया था. वो धीरे-धीरे न्यूजीलैंड टीम की पारी को पटरी पर ले आए थे लेकिन तभी केदार जाधव ने उन्हें अपनी फिरकी में फंसा दिया. बेहद धीमी गेंदबाजी करने वाले जाधव ने विलियमसन को अपने जाल में फंसाया और उन्हें बड़ा शॉट खेलने के लिए मजबूर किया. केन डीपमिडविकेट पर धवन के हाथों लपके गए. विलियमसन ने 39 रन बनाए.

न्यूजीलैंड का स्कोर- 26 ओवर में 106/4, लक्ष्य- 253

चहल ने झटका लैथम का विकेट

युजवेंद्र चहल ने टॉम लैथम को एलबीडब्ल्यू कर दिया है. लैथम ने चहल की गेंद पर स्वीप करने का प्रयास किया लेकिन गेंद सीधा उनके पैड पर लगी. अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया. धोनी काफी देर से चहल को फुल लेंथ गेंदबाजी करने के लिए कह रहे थे ताकि लैथम स्वीप करने के प्रयास में फंसे. लैथम ने 37 रन बनाए.

न्यूजीलैंड का स्कोर- 29 ओवर में 121/5, लक्ष्य- 253

चहल को दूसरी सफलता

ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम को चहल ने अपनी फिरकी में फंसाया और एलबीडब्ल्यू कर दिया. टीम इंडिया धीरे-धीरे जीत की ओर बढ़ रही है. ग्रैंडहोम ने 11 रन बनाए.

न्यूजीलैंड का स्कोर- 32 ओवर में 138/6, लक्ष्य- 253

जिमी नीशम ने बोला हमला

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर इस वक्त अटैकिंग मूड में हैं. वो लगातार लंबे-लंबे छक्के लगा रहे हैं और अपनी टीम को मुकाबले में बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं. दूसरे छोर से मिचेल सैंटनर उनका साथ दे रहे हैं. दोनों के बीच 5 ओवर में 40 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

न्यूजीलैंड का स्कोर- 36 ओवर में 175/6, लक्ष्य- 253

नीशम रन आउट

विकेट के पीछे एक बार फिर धोनी ने दिखा दिया कि उनके जैसा कोई नहीं. माही ने बड़ी ही चालाकी से खतरनाक बल्लेबाज जिम्मी नीशम को रन आउट कर दिया. जाधव की गेंद नीशम के लेगपैड से लगकर पीछे की ओर गई. इस बीच जाधव और धोनी दोनों मिलकर एलबीडब्ल्यू की अपील करने लगे. इस बीच नीशम क्रीज से थोड़ा बाहर चले गए, उन्हें पता नहीं था कि गेंद लुढक कर धोनी के पास चली गई है. माही ने तुरंत गेंद उठाई और विकेट पर दे मारी. नीशम क्रीज से बाहर थे. धोनी ने उछल-उछल कर इस विकेट का जश्न मनाया. नीशम ने सिर्फ 32 गेंद पर 44 रन बनाए.

न्यूजीलैंड का स्कोर- 40 ओवर में 189/7, लक्ष्य- 253

भारत ने न्यूजीलैंड को 35 रनों से मात दी

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 35 रनों से मात दे दी है. 253 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 44.1 ओवर में 217 रनों पर ऑल आउट हो गई. इसके साथ ही भारत ने सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली. मैच में 90 रन की शानदार पारी खेलने वाले अंबाती रायडू मैन ऑफ मैच चुने गए हैं. वहीं, सीरीज में कुल नौ विकेट झटकने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया.

भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 41 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. उनके अलावा हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी ने दो-दो जबकि केदार जाधव और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट अपने नाम किए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 03 Feb 2019,08:33 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT