Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अगर टीम इंडिया ने आज न्यूजीलैंड को हराया, तो उतर जाएगा ये कर्ज

अगर टीम इंडिया ने आज न्यूजीलैंड को हराया, तो उतर जाएगा ये कर्ज

अगर टीम इंडिया दूसरा मैच जीत जाती है तो वो ICC टी20 वर्ल्ड रैंकिंग में पाकिस्तान के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी.

द क्विंट
स्पोर्ट्स
Published:
दिल्ली में हुए पहले टी20 को जीतने के बाद टीम इंडिया ने सीरीज पर 1-0 की बढ़त बना ली है.
i
दिल्ली में हुए पहले टी20 को जीतने के बाद टीम इंडिया ने सीरीज पर 1-0 की बढ़त बना ली है.
फोटो: BCCI

advertisement

भले ही क्रिकेट के इतिहास में न्यूजीलैंड की टीम भारत को उन्हीं की सरजमीं पर एक भी वनडे सीरीज अब तक नहीं हरा पाई हो, लेकिन ये भी सच है कि टीम इंडिया अब तक न्यूजीलैंड के खिलाफ एक भी टी20 सीरीज नहीं जीत पाई है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच शनिवार शाम को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा.

दिल्ली में हुए पहले टी20 को जीतने के बाद टीम इंडिया ने सीरीज पर 1-0 की बढ़त बना ली है. और अब उसकी नजर दूसरा मैच जीतकर टी20 सीरीज पर कब्जा करने की होगी.

न्यूजीलैंड की हार, टीम इंडिया को बना देगी नंबर 2

बता दें कि फिलहाल आईसीसी टी20 वर्ल्ड रैंकिंग में पाकिस्तान नंबर वन पर है. वहीं न्यूजीलैंड दूसरे और भारत 118 प्वाइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर है. लेकिन अगर टीम इंडिया दूसरा मैच जीत जाती है, तो उसके 120 प्वाइंट्स हो जाएंगे. और वो पाकिस्तान के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी. वहीं इसी सीरीज का पहला मैच हारने के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने टी20 रैंकिंग में नंबर वन की पोजिशन गंवा दी थी और दूसरे नंबर पर पहुंच गई थी.

टी20 में जब-जब दोनों टीमें हुई आमने-सामने

दोनों टीमें के बीच अब तक दो टी20 सीरीज हुई हैं और दोनों ही न्यूजीलैंड ने जीती हैं. पहली सीरीज साल 2009 में हुई थी, जिसे न्यूजीलैंड की टीम ने 2-0 से जीता था. वहीं 2012 में हुई सीरीज को उसने 1-0 से जीता था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राजकोट में भारत का पलड़ा भारी

राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में अब तक सिर्फ एक टी20 मैच ही हुआ है. अक्टूबर 2013 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बाच हुए मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था.

पिछले मैच का हाल

दिल्ली में खेले गए सीराज के पहले मैच में टीम इंडिया ने मेहमान टीम के सामने 203 रनों का लक्ष्य रखा था. लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 149 रन ही बना सकी. इस तरह तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है.

टीमें:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, यजुवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, सिराज खान (संभावित).

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, टॉम ब्रूस, कोलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गप्टिल, टॉम लाथम, हेनरी निकोलस, कोलिन मुनरो.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT