Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019टीम इंडिया ने जीती T-20 सीरीज, न्यूजीलैंड को 6 रनों से हराया

टीम इंडिया ने जीती T-20 सीरीज, न्यूजीलैंड को 6 रनों से हराया

वनडे के बाद टीम इंडिया टी-20 सीरीज में भी बना चैंपियन 

द क्विंट
स्पोर्ट्स
Updated:
निर्णायक मैच में सीरीज जीतने के लिए उतरी दोनों टीमें
i
निर्णायक मैच में सीरीज जीतने के लिए उतरी दोनों टीमें
(फोटोः BCCI)

advertisement

टीम इंडिया ने तिरुवंनतपुरम में खेले गए निर्णायक मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर टी-20 सीरीज जीत ली है. न्यूजीलैंड ने फाइनल मैच में टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 8 ओवर के गेम में 68 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 8 ओवर में 6 विकेट खोकर केवल 61 रन ही बना सकी.

बारिश की वजह से मैच तय वक्त के बजाय देरी से शुरू हो सका. लिहाजा, दोनों ही टीमों के लिए 8-8 ओवर का मैच खिलाया गया था.

न्यूजीलैंड टीम का स्कोर बोर्ड

  • मार्टिन गुप्टिल ने तीन बॉल खेलकर बनाया 1 रन, भुवनेश्वर कुमार ने किया बोल्ड
  • कॉलिन मुनरो ने 6 बॉस खेलकर बनाये 7 रन, रोहित शर्मा के हाथों हुए कैच आउट
  • केन विलियमसन ने 10 बॉलों में 8 रन बनाए, रन आउट हुए
  • ग्लेन फिलिप्स ने 9 बॉलों में11 रन बनाए, शिखर धवन के हाथों कैच आउट हुए
  • हेनरी निकोलस ने 4 बॉलों में 2 रन बनाए, श्रेयस अय्यर के हाथों हुए कैच आउट
  • टॉम ब्रूस ने 2 बॉल खेलकर बनाए 4 रन, रन आउट होकर लौटे पवेलियन
  • कॉलिन डी ग्रैंडहोमे 17 रन बनाकर नॉट आउट रहे
  • मिशेल सैंटनर 3 रन बनाकर नॉट आउट रहे

टीम इंडिया ने दिया था 68 रनों का टारगेट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी टी-20 मैच में तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. 8-8 ओवर के इस मैच में टीम इंडिया ने पांच विकेट के नुकसान पर 67 रन बनाकर न्यूजीलैंड को जीत के लिए 68 रनों का लक्ष्य दिया था.

बारिश की वजह से मैच 7 बजे शुरू होने के बजाय 9:30 बजे शुरू हो सका. इसी वजह से दोनों टीमों के बीच 8-8 ओवर का गेम खेला गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
तिरुवनंतपुरम में खेले जा रहे निर्णायक मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 6 गेंदों पर 13 रन बनाकर कैच आउट हो गए. उनसे पहले शिखर धवन और रोहित शर्मा क्रमश: 6 और 8 रन बनाकर चलते बने. श्रेयस अय्यर भी 6 गेंदों में 6 रन बनाकर कैच आउट हो गए. मनीष पांडे ने 11 गेंदे खेलकर मैच में सबसे ज्यादा 17 रन बनाए.

न्यूजीलैंड टीम की तरफ से टिम साउथी और ईश सोढ़ी ने दो-दो विकेट लिए. जबकि ट्रैंट बाउल्ट ने एक विकेट लिया.

वनडे के बाद टी-20 सीरीज पर भी टीम इंडिया ने किया कब्जा

टीम इंडिया ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए पहले टी-20 मैच में जीत हासिल की थी, लेकिन राजकोट में खेले गए दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने अच्छी वापसी करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर कर दी. लेकिन अब निर्णायक मुकाबले में जीत के साथ ही टीम इंडिया ने वनडे के बाद अब T20 सीरीज भी जीत ली है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 07 Nov 2017,10:23 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT