Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019INDvsPAK | पहली बार चैंपियन बना पाकिस्तान, कोहली ने की तारीफ

INDvsPAK | पहली बार चैंपियन बना पाकिस्तान, कोहली ने की तारीफ

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत और पाकिस्‍तान के बीच रोमांचक मुकाबला

अमरेश सौरभ
स्पोर्ट्स
Updated:


(फोटो: PTI)
i
(फोटो: PTI)
null

advertisement

30.3 ओवर में ही सिमट गई टीम इंडिया

ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में पाकिस्‍तान ने टीम इंडिया को 180 रन से हरा दिया है. जीत के लिए मिले 339 रन के विशाल लक्ष्‍य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 30.3 ओवर में 158 रन बनाकर सिमट गई.

आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में यह किसी भी टीम द्वारा रनों के लिहाज से हासिल की गई सबसे बड़ी जीत है.
टूर्नामेंट में सर्वाधिक 13 विकेट लेने वाले हसन अली को मैन आफ द टूर्नामेंट चुना गया. वहीं इस टूर्नामेंट के पांच मैचों में 338 रन बनाने भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन को गोल्डन बैट का पुरस्कार मिला. धवन चैम्पियंस ट्रॉफी के पिछले संस्करण, 2013 में भी यह पुरस्कार जीत चुके हैं.

कोहली ने की पाक टीम की तारीफ

फाइनल में हारने वाली भारतीय टीम के कप्तान ने कहा कि पाकिस्तान अपने दिन किसी भी टीम को हरा सकती है. कोहली ने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ी फाइनल के दिन ज्यादा जुनून के साथ मैदान पर उतरे थे, जिस कारण उन्होंने भारत को एकतरफा मात दी.

कोहली ने मैच के बाद कहा, “पाकिस्तान टीम को बधाई. उनका यह टूर्नामेंट शानदार रहा. उन्होंने जिस तरह से चीजें बदली वह उनके पास मौजूद प्रतिभा को बताता है. उन्होंने एक बार फिर साबित किया कि वह अपने दिन किसी भी टीम को हरा सकते हैं. हमारा प्रदर्शन निराशाजनक रहा, लेकिन मेरे चेहरे पर हंसी है, क्योंकि हम फाइनल में अच्छा खेल कर पहुंचे. मुझे अपनी टीम पर गर्व है. श्रेय पाकिस्तान को जाता है, उन्होंने हमें एकतरफा हराया.”

पेश है इस मैच के हर रोमांचक पल का अपडेट एक नए अंदाज में क्‍व‍िंट हिंदी पर.

अंत तक लगा रहा, 'तू चल, मैं आया'

रवींद्र जडेजा, आर. अश्‍विन और जसप्रीत बुमरा भी कोई कमाल नहीं कर सके. इन तीनों ने क्रमश: 15, 1, 1 रन जोड़े.

हार्दिक ने जीता सबका दिल

टीम इंडिया को सातवां झटका हार्दिक पांड्या के रूप में लगा. उन्‍होंने 43 बॉल खेलकर शानदार 76 रन बनाए.

टीम इंडिया को छठा झटका

टीम इंडिया को छठा झटका केदार जाधव के रूप में लगा. जाधव ने 13 गेंदों का सामना कर 9 रन बनाए.

सस्‍ते में लौटे युवराज और धोनी

इस बड़े मैच में युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी भी ज्‍यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके. युवराज 22 रन बनाकर और धोनी महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

धवन नहीं कर सके धमाल

टीम इंडिया को तीसरा झटका शिखर धवन के रूप में लगा. वे 22 गेंदों में 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उनका विकेट मोहम्‍मद आमिर ने लिया.

(फोटो: AP)

शुरुआती 3 ओवर में भारत को 2 बड़े झटके

टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. पहला ओवर करने आए मोहम्‍मद आमिर की तीसरी बॉल पर रोहित शर्मा LBW हो गए. वे अपना खाता भी नहीं खोल सके.

इसके बाद तीसरे ही ओवर में विराट कोहली मोहम्‍मद आमिर की बॉल पर शादाब खान को कैच थमा बैठे. विराट ने महज 5 रन बनाए.

टीम इंडिया के सामने 339 रन का टारगेट

पाकिस्‍तान ने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 339 रन का लक्ष्‍य रखा है. पाक ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 338 रन बनाए.

पाकिस्‍तान की पारी में क्‍या रहा खास...

  • पाकिस्तान की तरफ से सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने 114 रनों की शतकीय पारी खेली. उनके अलावा अजहर अली ने 59 रन बनाए.
  • फखर और अजहर ने पहले विकेट के लिए 128 रनों की साझेदारी.
  • अंत में मोहम्मद हफीज 37 गेंदों में 57 रनों की नाबाद पारी खेली.
  • टीम इंडिया की ओर से भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या और केदार जाधव ने 1-1 विकेट लिया.

पाक को चौथा झटका, बाबर पवेलियन लौटे

टीम इंडिया को चौथी कामयाबी केदार जाधव के ओवर में मिली, जब युवराज सिंह ने बाबर आजम का कैच पकड़कर उन्‍हें पवेलियन भेज दिया. बाबर ने 52 बॉल में 46 रन बनाए.

पाक को तीसरा झटका, शोएब मलिक आउट

पाकिस्‍तान को तीसरा झटका शोएब मलिक के रूप में लगा. शोएब ने 16 बॉल खेलकर महज 12 रन बनाए. वे भुवनेश्‍वर कुमार की बॉल पर केदार जाधव के हाथों लपके गए.

(फोटो: AP)

पाक को दूसरा झटका, फखर आउट

पाकिस्‍तान की टीम को दूसरा झटका फखर जमान के रूप में लगा. फखर हार्दिक पांड्या की बॉल पर रवींद्र जडेजा को कैच थमा बैठे. उन्‍होंने 106 बॉल में 114 रन बनाए. अपनी पारी में उन्‍होंने 3 छक्‍के और 12 चौके लगाए.

फखर जमान ने जमाया शानदार शतक

पाकिस्‍तान के बल्‍लेबाज फखर जमान ने वनडे करियर का पहला शतक जड़ दिया है. शतक बनाने के दौरान उन्‍होंने 2 छक्‍के और 12 चौके लगाए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पाकिस्‍तान को लगा पहला झटका

पाकिस्‍तान को पहला झटका 23वें ओवर की आखिरी गेंद पर लगा, जब आर. अश्विन के ओवर में वे रन आउट हो गए. अजहर ने 71 बॉल में 59 रन बनाए, जिसमें 1 छक्‍का और 6 चौके शामिल हैं.

अजहर के बाद फखर की भी फिफ्टी

अजहर अली के बाद फखर जमान ने भी अर्धशतक पूरा कर लिया है.

तो स्‍टेडियम में ये चल रहा है...

अजहर अली की शानदार फिफ्टी

पाकिस्‍तान के ओपनर बल्‍लेबाज अजहर अली ने 61 बॉल में शानदार 50 रन पूरे कर लिए हैं. फिफ्टी के दौरान उन्‍होंने 1 छक्‍का और 5 चौके लगाए.

15 ओवर के बाद PAK: 86/0

15 ओवर खत्‍म होने तक पाकिस्‍तान ने बिना विकेट खोए 86 रन बना लिए हैं. अजहर अली 40 रन और फखर जमान 33 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.

10 ओवर के बाद PAK: 56/0

10 ओवर खत्‍म होने तक पाकिस्‍तान ने बिना विकेट खोए 56 रन बना लिए हैं. अजहर अली 29 रन और फखर जमान 16 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.

ड्रेसिंग रूम के भीतर का हाल

टीम इंडिया की अच्‍छी शुरुआत, पहला ओवर ही मेडन

मैच का पहला ओवर भुवनेश्‍वर कुमार ने शानदार तरीके से संभाला. उनकी कसी हुई गेंदबाजी के चलते पाकिस्‍तान को रन बनाने का मौका नहीं मिला और ये ओवर मेडन गया.

टीम इंडिया ने चुनी गेंदबाजी

टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है.

प्‍लेइंग इलेवन पर एक नजर:

भारत:

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह, केदार जाधव.

पाकिस्तान:

सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), अजहर अली, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हाफिज, शोएब मालिक, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, जुनैद खान और मोहम्मद आमिर

फाइनल मैच का हाई वोल्‍टेज रोमांच

यह दूसरा मौका है, जब भारत और पाकिस्‍तान की टीमें किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में एक-दूसरे से टकरा रही हैं. इससे पहले ये दोनों पड़ोसी मुल्क T20 वर्ल्‍डकप के पहले एडिशन में 2007 में फाइनल में भिड़े थे, जिसे महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीता था. वह पहला मौका था, जब भारत-पाकिस्तान के बीच आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया था.

टॉस का इंतजार

भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच अब से कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. दर्शकों के बीच इस बात को लेकर उत्‍सुकता काफी बढ़ गई है कि टॉस में बाजी कौन मारता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Jun 2017,02:37 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT