advertisement
ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 180 रन से हरा दिया है. जीत के लिए मिले 339 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 30.3 ओवर में 158 रन बनाकर सिमट गई.
आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में यह किसी भी टीम द्वारा रनों के लिहाज से हासिल की गई सबसे बड़ी जीत है.
टूर्नामेंट में सर्वाधिक 13 विकेट लेने वाले हसन अली को मैन आफ द टूर्नामेंट चुना गया. वहीं इस टूर्नामेंट के पांच मैचों में 338 रन बनाने भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन को गोल्डन बैट का पुरस्कार मिला. धवन चैम्पियंस ट्रॉफी के पिछले संस्करण, 2013 में भी यह पुरस्कार जीत चुके हैं.
फाइनल में हारने वाली भारतीय टीम के कप्तान ने कहा कि पाकिस्तान अपने दिन किसी भी टीम को हरा सकती है. कोहली ने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ी फाइनल के दिन ज्यादा जुनून के साथ मैदान पर उतरे थे, जिस कारण उन्होंने भारत को एकतरफा मात दी.
पेश है इस मैच के हर रोमांचक पल का अपडेट एक नए अंदाज में क्विंट हिंदी पर.
रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन और जसप्रीत बुमरा भी कोई कमाल नहीं कर सके. इन तीनों ने क्रमश: 15, 1, 1 रन जोड़े.
टीम इंडिया को सातवां झटका हार्दिक पांड्या के रूप में लगा. उन्होंने 43 बॉल खेलकर शानदार 76 रन बनाए.
टीम इंडिया को छठा झटका केदार जाधव के रूप में लगा. जाधव ने 13 गेंदों का सामना कर 9 रन बनाए.
इस बड़े मैच में युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके. युवराज 22 रन बनाकर और धोनी महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
टीम इंडिया को तीसरा झटका शिखर धवन के रूप में लगा. वे 22 गेंदों में 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उनका विकेट मोहम्मद आमिर ने लिया.
टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. पहला ओवर करने आए मोहम्मद आमिर की तीसरी बॉल पर रोहित शर्मा LBW हो गए. वे अपना खाता भी नहीं खोल सके.
इसके बाद तीसरे ही ओवर में विराट कोहली मोहम्मद आमिर की बॉल पर शादाब खान को कैच थमा बैठे. विराट ने महज 5 रन बनाए.
पाकिस्तान ने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 339 रन का लक्ष्य रखा है. पाक ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 338 रन बनाए.
टीम इंडिया को चौथी कामयाबी केदार जाधव के ओवर में मिली, जब युवराज सिंह ने बाबर आजम का कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन भेज दिया. बाबर ने 52 बॉल में 46 रन बनाए.
पाकिस्तान को तीसरा झटका शोएब मलिक के रूप में लगा. शोएब ने 16 बॉल खेलकर महज 12 रन बनाए. वे भुवनेश्वर कुमार की बॉल पर केदार जाधव के हाथों लपके गए.
पाकिस्तान की टीम को दूसरा झटका फखर जमान के रूप में लगा. फखर हार्दिक पांड्या की बॉल पर रवींद्र जडेजा को कैच थमा बैठे. उन्होंने 106 बॉल में 114 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 3 छक्के और 12 चौके लगाए.
पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमान ने वनडे करियर का पहला शतक जड़ दिया है. शतक बनाने के दौरान उन्होंने 2 छक्के और 12 चौके लगाए.
पाकिस्तान को पहला झटका 23वें ओवर की आखिरी गेंद पर लगा, जब आर. अश्विन के ओवर में वे रन आउट हो गए. अजहर ने 71 बॉल में 59 रन बनाए, जिसमें 1 छक्का और 6 चौके शामिल हैं.
अजहर अली के बाद फखर जमान ने भी अर्धशतक पूरा कर लिया है.
पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज अजहर अली ने 61 बॉल में शानदार 50 रन पूरे कर लिए हैं. फिफ्टी के दौरान उन्होंने 1 छक्का और 5 चौके लगाए.
15 ओवर खत्म होने तक पाकिस्तान ने बिना विकेट खोए 86 रन बना लिए हैं. अजहर अली 40 रन और फखर जमान 33 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.
10 ओवर खत्म होने तक पाकिस्तान ने बिना विकेट खोए 56 रन बना लिए हैं. अजहर अली 29 रन और फखर जमान 16 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.
मैच का पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार ने शानदार तरीके से संभाला. उनकी कसी हुई गेंदबाजी के चलते पाकिस्तान को रन बनाने का मौका नहीं मिला और ये ओवर मेडन गया.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है.
भारत:
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह, केदार जाधव.
पाकिस्तान:
सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), अजहर अली, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हाफिज, शोएब मालिक, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, जुनैद खान और मोहम्मद आमिर
यह दूसरा मौका है, जब भारत और पाकिस्तान की टीमें किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में एक-दूसरे से टकरा रही हैं. इससे पहले ये दोनों पड़ोसी मुल्क T20 वर्ल्डकप के पहले एडिशन में 2007 में फाइनल में भिड़े थे, जिसे महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीता था. वह पहला मौका था, जब भारत-पाकिस्तान के बीच आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया था.
भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच अब से कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. दर्शकों के बीच इस बात को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ गई है कि टॉस में बाजी कौन मारता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)