Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND vs SA: सेंचुरियन टेस्ट में टीम इंडिया की हार, सीरीज गंवाई

IND vs SA: सेंचुरियन टेस्ट में टीम इंडिया की हार, सीरीज गंवाई

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज में भारत 0-2 से पीछे हो गया है

अभिनव राव
स्पोर्ट्स
Updated:
287 रनों का पीछा कर रही टीम इंडिया के 5 विकेट गिर चुके हैं.
i
287 रनों का पीछा कर रही टीम इंडिया के 5 विकेट गिर चुके हैं.
(फोटो: BCCI)

advertisement

टीम इंडिया की हार, 135 रनों से गंवाया मैच

द. अफ्रीके से मिले 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया सिर्फ 151 रनों पर सिमट गई और 135 रनों से उन्हें करारी हार मिली. आखिरी विकेट जसप्रीत बुमराह के रूप में गिरा. इस हार के साथ द. अफ्रीका ने 2-0 से सीरीज जीत ली है. लगातार 9 सीरीज जीत चुकी टीम इंडिया के लिए ये बड़ी सीरीज हार है और 25 साल का इतिहास बदलने आई टीम इंडिया को द. अफ्रीका ने पानी पिला दिया है.

रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी आउट

टीम इंडिया के 9 विकेट गिर गए हैं. थोड़ी देर के लिए ही सही लेकिन रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया की उम्मीदें जिंदा रखी. दोनों ही बल्लेबाजों ने 8वें विकेट के लिए 54 रन जोड़े लेकिन ज्यादा देर तक ये जोड़ी नहीं टिक पाई. रोहित 47 रन बनाकर फाइन लेग पर लपके गए तो वहीं 5 गेंद बाद शमी (28) भी आउट हो गए. शमी का विकेट अपना पहला मैच खेल रहे गेंदबाज लुंगी एंगिडी ने लिया. एंगिडी ने दूसरी पारी में 5 विकेट ले लिए हैं. हार की ओर है टीम इंडिया

भारत का स्कोर- 145/9, लक्ष्य- 287

आर अश्विन भी लौटे

टीम इंडिया के एक के बाद एक विकेट गिरते चले जा रहे हैं. आर अश्विन के रूप में भारत को 7वां झटका लगा है. अश्विन नगीड़ी की गेंद पर विकेट कीपर के हाथों लपके गए. अश्विन ने सिर्फ तीन रन बनाए. अब रोहित शर्मा का साथ देने के लिए मोहम्मद शमी क्रीज पर आए हैं.

भारत का स्कोर- 87/7, लक्ष्य- 287

हार्दिक पांड्या आउट

टीम इंडिया के विकेट लगातार गिरते जा रहे हैं. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गिफ्ट में दे आए हैं. पांड्या 6 रन बनाकर आउट हुए.

भारत का स्कोर- 83/6, लक्ष्य- 287

पुजारा और पटेल आउट

टीम इंडिया के लिए पांचवें दिन इससे बुरी शुरुआत नहीं हो सकती थी. चौथे दिन टीम इंडिया के दो नाबाद रहे खिलाड़ी पार्थिल पटेल और चेतेश्वर पुजारा आउट हो गए हैं. पुजारा 19 रन बनाकर रन आउट हो गए तो वहीं पटेल(19) का रबादा की गेंद पर मोर्कल ने शानदार कैच लपका. अब क्रीज पर रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या हैं.

भारत का स्कोर- 65/5, लक्ष्य- 287

पांचवें दिन का खेल शुरू

सेंचुरियन टेस्ट के आखिरी दिन का खेल शुरू हो गया है. टीम इंडिया ने अपने चौथे दिन के खेल 35/3 से आगे खेलना शुरू कर दिया है. क्रीज पर पार्थिव पटेल और चेतेश्वर पुजारा मौजूद हैं. भारत के सामने सीरीज बचाने की बड़ी चुनौती है.

भारत का स्कोर- 47/3, लक्ष्य- 287

सेंचुरियन टेस्‍ट: एक नजर में

दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की हार

सेंचुरियन टेस्ट में 135 रन से हारा भारत

287 के लक्ष्य के सामने 151 पर ऑल आउट

सीरीज में 2-0 से पीछे हुई टीम इंडिया

द. अफ्रीका के गेंदबाज लुंगी एंगिडी ने दूसरी पारी में झटके 6 विकेट

live score card के लिए क्लिक करें

चौथे दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया का स्कोर- 35/3

सेंचुरियन टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है. टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 35 रन बना लिए हैं. अभी भी भारत 287 रनों के लक्ष्य से 252 रन पीछे है और टीम के 3 टॉप बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा(11*) और पार्थिव पटेल(5*) हैं.

कप्तान कोहली आउट

जीत की उम्मीद लगाए बैठे टीम इंडिया के फैंस को करारा झटका लगा है. पहली पारी में 153 रन बनाने वाले कप्तान कोहली आउट हो गए हैं. दूसरी पारी में कोहली ने सिर्फ 5 रन बनाए और वो नगीड़ी की एक अंदर आती गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.

नगीड़ी की एक अंदर आती गेंद पर कोहली एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.(फोटो: BCCI)

भारत का स्कोर- 26/3, लक्ष्य- 287

लोकेश राहुल भी आउट

टीम इंडिया को जबरदस्त झटका लगा है. शिखर धवन की जगह टीम में लाए गए लोकेश राहुल दूसरी पारी में फ्लॉप साबित हुए. राहुल सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं. टीम इंडिया बेहद मुश्किल में हैं. कप्तान कोहली क्रीज पर आ गए हैं.

भारत का स्कोर- 16/2, लक्ष्य- 287

मुरली विजय आउट

287 रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया को जोरदार झटका लगा है. ओपनर मुरली विजय सिर्फ 9 रन बनाने के बाद रबादा की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए हैं.

भारत का स्कोर- 11/1, लक्ष्य- 287

भारत की पारी शुरू, लक्ष्य- 287

287 रनों का लक्ष्य पाने के लिए टीम इंडिया के ओपनर मैदान पर उतर चुके हैं. केएल राहुल और मुरली विजय के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है. मेजबान टीम के लिए नई गेंद का जिम्मा वर्नन फिलेंडर और कगिसो रबादा ने उठाया है. मैच रोमांचक हो गया है

भारत का स्कोर- 11/0, लक्ष्य- 287

भारत के सामने 287 रनों का लक्ष्य

सेंचुरियन टेस्ट की दूसरी पारी में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 258 रनों पर ऑल आउट कर दिया है, अब सीरीज बराबर करने के लिए कोहली एंड कंपनी के सामने 287 रनों का लक्ष्य है. मेजबान टीम के आखिरी 3 विकेट भारतीय गेंदबाजों ने 13 रन के अंदर झटके और लक्ष्य को 300 के पार जाने से रोका.

द. अफ्रीका की ओर से एबी डिविलियर्स ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए. उनके अलावा डीन एल्गर (61), डुप्लेसी (48) और फिलेंडर (26) ने भी अच्छी पारियां खेलीं. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. उनके अलावा जसप्रीत बुमराह ने 3, ईशांत ने 2 और अश्विन को 1 विकेट मिला. 

टी-ब्रेक तक साउथ अफ्रीका- 230/7, 258 रनों की लीड

महाराज आउट, लीड 240 के पार

ईशांत शर्मा साउथ अफ्रीका के लोअर ऑर्डर पर भारी पड़ रहे हैं. अब तक सीरीज में टीम इंडिया को कई बार अपने बल्ले से परेशान कर चुके केशव महाराज को ईशांत ने कीपर के हाथों कैच आउट करवाया. महाराज ने 6 रन बनाए.

द. अफ्रीका का स्कोर- 215/7, 243 रन की बढ़त

फिलेंडर आउट

टीम इंडिया को आखिरकार छठा विकेट मिल ही गया. गिरते पड़ते ईशांत शर्मा ने विकेट ले लिया है. ईशांत की शॉर्ट पिच गेंद को पुल करने के चक्कर में स्कवायर लेग पर खड़े विजय ने फिलेंडर का कैच लपका. उन्होंने 26 रन बनाए.

(फोटो: BCCI)

द. अफ्रीका का स्कोर- 209/6, 237 रन की बढ़त

फिलेंडर-डुप्लेसी बने परेशानी

पहले सेशन के आखिरी दौर में लगातार 3 विकेट झटकने के बाद से दूसरे सत्र में टीम इंडिया को कोई सफलता नहीं मिली है. टीम इंडिया के लिए द. अफ्रीकी कप्तान फाफ डुप्लेसी और ऑलराउंडर वर्नन फिलेंडर काफी मुसीबतें खड़ी कर रहे हैं. दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 40 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो गई है.

(फोटो: BCCI)

द. अफ्रीका का स्कोर- 208/5, 236 रन की बढ़त

लंच तक द. अफ्रीका- 173/5, 201 रनों की लीड हाथ में

डीन एल्गर और डी कॉक भी आउट, शमी ने लिया विकेट

सेंचुरियन टेस्ट में टीम इंडिया ने शानदार कमबैक कर लिया है. क्रैडिट जाता है तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी को जिन्होंने एक के बाद एक तीन बड़े झटके साउथ अफ्रीका को दिए. डिविलियर्स के बाद ओपनर डीन एल्गर(61) और विकेट कीपर डी कॉक(12) भी शमी का शिकार बने. सिर्फ 19 रन के भीतर ही टीम इंडिया ने शमी ने भारत को तीन सफलताएं दिलवाईं.

द. अफ्रीका का स्कोर- 163/5, 192 रन की बढ़त

एबी डिविलियर्स आउट

टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा यानि मिस्टर 360 डिग्री एबी डिविलियर्स आउट हो गए हैं. डिविलियर्स ने 80 रन बनाए और वो मोहम्मद शमी की गेंद का शिकार बने. कीपर पार्थिव पटेल ने उनका कैच लपका. डिविलियर्स ने तीसरे विकेट के लिए एल्गर के साथ 141 रनों की साझेदारी की.

द. अफ्रीका का स्कोर- 144/3, 172 रन की बढ़त

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

डीन एल्गर की हाफ सेंचुरी, लीड 150 के पार

द. अफ्रीका ने सेंचुरियन टेस्ट में बेहद मजबूत पकड़ बना ली है. दूसरी पारी में मेजबान टीम ने 150 रन से ज्यादा की लीड अपने नाम कर ली है. टीम के ओपनर डीन एल्गर ने हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है और पिच पर सेट नजर आ रहे हैं. दूसरी तरफ एबी डिविलियर्स तो भारतीय गेंदबाजों को खूब दौड़ा रहे हैं.

द. अफ्रीका का स्कोर- 127/2, 155 रन की बढ़त

चौथे दिन का खेल शुरू

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है. द.अफ्रीका ने अपने तीसरे दिन के स्कोर 90/2 से आगे खेलना शुरू कर दिया है. एबी डिविलियर्स और डीन एल्गर क्रीज पर हैं और दोनों बल्लेबाजों के बीच 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो गई है.

द. अफ्रीका का स्कोर- 112/2, 140 रन की बढ़त

खराब रोशनी की वजह से स्टंप्स

खराब रोशनी की वजह से तीसरे दिन का खेल खत्म कर दिया गया है. स्टंप्स के वक्त द. अफ्रीका का स्कोर है 90/2. इस वक्त एबी डिविलियर्स और डीन एल्गर क्रीज पर नाबाद हैं. एबी 50 रन पर नाबाद हैं तो वहीं एल्गर 36 के स्कोर पर खेल रहे हैं. मेजबान टीम के पास अब 118 रनों की लीड है.

डिविलियर्स ने ठोका अर्धशतक

एबी डिविलियर्स धीरे-धीरे टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं. डिविलियर्स ने 78 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है

बारिश के बाद खेल शुरू

बारिश थमने के बाद खेल शुरू हो गया है. क्रीज पर एबी डिविलियर्स और डीन एल्गर मौजूद हैं और द. अफ्रीका की लीड 100 रन के पार चली गई है.

बारिश ने रोका खेल

डिविलियर्स- एल्गर क्रीज पर जमे

शुरुआती दो सफलताएं मिलने के बाद से टीम इंडिया के हाथ खाली हैं. ओपनर डीन एल्गर और एबी डिविलियर्स ने भारतीय टीम को कोई और मौका नहीं दिया है और दोनों ही बल्लेबाजों के बीच 60 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो गई है. साउथ अफ्रीका की लीड भी 100 रन के करीब पहुंच गई है.

बूम-बूम बुमराह, अमला आउट

जसप्रीत बुमराह के आगे द. अफ्रीका के टॉप ऑर्डर ने घुटने टेक दिए हैं. सिर्फ 3 रन के स्कोर पर मेजबान टीम के 2 टॉप बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं. बुमराह ने पराक्राम के बाद अमला को भी उसी अंदाज में एलबीडब्ल्यू करके अफ्रीकी टीम के कैंप में खलबली मचा दी है.

अमला का विकेट लेने के बाद जसप्रीत बुमराह(फोटो: BCCI)

साउथ अफ्रीका को लगा पहला झटका, मरक्रम आउट

दूसरी पारी में टीम इंडिया के लिए बहुत शानदार शुरुआत हुई है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ओपनर एडन मरक्रम को 1 रन के स्कोर पर आउट कर दिया. पारी के दूसरे और अपने पहले ही ओवर में बुमराह ने प्रोटियाज टीम को ये जोरदार झटका दिया है. पहली पारी में साउथ अफ्रीका के पास 28 रनों की लीड है

भारतीय पारी खत्म, 307 पर ऑलआउट

टीम इंडिया द. अफ्रीका के स्कोर से 28 रन पहले 307 रनों पर ऑलआउट हो गई. आखिरी विकेट कप्तान विराट कोहली के रूप में गिरा जिन्होंने 153 रनों की शानदार पारी खेली. कोहली को मोर्कल ने डिविलियर्स के हाथों कैच आउट करवाया.

(फोटो: BCCI)

कोहली 150 के पार

कप्तान विराट कोहली किसी के रुके नहीं रुक रहे हैं. कोहली ने सेंचुरियन टेस्ट में 150 रन बना लिए हैं. कोहलीव बहुत आसानी से रन बना रहे हैं तो वहीं दूसरे छोर पर खड़े ईशांत शर्मा उनका अच्छा साथ दे रहे हैं. टीम इंडिया का स्कोर 300 पार हो गया है और अब वो मेजबान टीम से थोड़ी ही पीछे है.

तीसरे दिन का लंच, भारत- 287/8

तीसरे दिन का पहला सेशन खत्म हो गया है और भारत का स्कोर 287/8 है. टीम इंडिया की ओर से कप्तान विराट कोहली (141*) और ईशांत शर्मा (0*) अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया फिलहाल साउथ अफ्रीका के 335 रनों के स्कोर से 48 रन पीछे है. पहले सेशन में टीम इंडिया ने 104 रन बनाए और सिर्फ 3 विकेट खोए. एक तरीके से ये सत्र टीम इंडिया के नाम ही रहा.

मोहम्मद शमी भी आउट

शमी का विकेट लेने के बाद साउथ अफ्रीका टीम(फोटो: BCCI)

कोहली एक तरफ झंडा गाड़े खड़े हैं लेकिन दूसरी तरफ से विकेट गिर रहे हैं. अश्विन के आउट होने के बाद मोहम्मद शमी सिर्फ 9 गेंद का सामना कर पाए और 1 रन बनाकर आउट हो गए. भारत के 8 विकेट गिर चुके हैं.

अश्विन आउट

जब लग रहा था कि कोहली और अश्विन मिलकर 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी करेंगे और टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में लेकर आएंगे, तो तभी अश्विन दूसरी स्लिप में खड़े द.अफ्रीकी कप्तान फाफ डुप्लेसी को कैच थमा बैठे. फिलेंडर की गेंद को ड्राइव करने के प्रयास में अश्विन कैच आउट हुए. उन्होंने 38 रनों की अच्छी पारी खेली और 7वें विकेट के लिए कोहली के साथ 71 रन जोड़े

कोहली- अश्विन का काउंटर अटैक

हार्दिक पांड्या के आउट होने से विराट कोहली की बल्लेबाजी पर तो कोई फर्क पड़ा ही नहीं है, साथ ही आर अश्विन भी काफी आक्रामक मूड में दिख रहे हैं. हालांकि उनपर किस्मत भी महरबान है कि इधर-उधर स्लिप और गली से बीच से उन्हें रन मिल रहे हैं. दोनों ही बल्लेबाजों ने 7वें विकेट के लिए सिर्फ 62 गेंदों में 50 रन जोड़ लिए हैं. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच अब 80 से भी कम रनों का फासला बचा है Live Score के लिए क्लिक करें...

शॉट ऑफ द डे!

हार्दिक पांड्या रन आउट

विराट कोहली के शतक का जश्न अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि हार्दिक पांड्या की गलती की वजह से ड्रैसिंग रूम में फिर से निराशा का माहौल छा गया है. पांड्या बेहद आलसी तरीके से रन आउट हो गए हैं. हार्दिक ने 15 रन बनाए. पांड्या क्रीज पर बहुत अच्छे से जमे हुए थे लेकिन उन्होंने अपना विकेट द. अफ्रीका को गिफ्ट में दे दिया. कमेंट्री कर सुनील गावस्कर ने कहा कि ये माफी के लायक नहीं. गेंद को मिड ऑन की तरफ धकेलने के बाद पांड्या ने रन लेने की कोशिश की लेकिन कप्तान कोहली ने मना कर दिया उसके बाद पांड्या बड़ी ही आराम से मुड़कर क्रीज पर लौटने लगे जिसका फायदा उठाते हुए मिड ऑन फील्डर फिलेंडर ने डायरेक्ट थ्रो किया और ‘आलसी’ पांड्या डायरेक्ट थ्रो पर रनआउट हो गए.

किंग कोहली का शतक

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी 21वीं सेंचुरी पूरी की. प्रोटियाज धरती पर ये उनका दूसरा शतक रहा. कोहली ने ये शतक 146 गेंदों में पूरा किया. सेंचुरी पूरी होने के बाद बड़े ही जोश के साथ उन्होंने हवा में बल्ला लहराया.

200 रन के पार टीम इंडिया

तीसरे दिन के पहले सेशन की शुरुआत टीम इंडिया ने बहद पॉजिटिव तरीके से की है. विराट कोहली काफी आकर्षक शॉट लगा रहे हैं और देखते ही देखते टीम इंडिया 200 रन के पार चली गई है. कोहली फिलहाल 90’s में खेल रहे हैं.

तीसरे दिन का खेल शुरू, शतक के करीब विराट कोहली

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे सेंचुरियन टेस्ट में तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या क्रीज पर हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 5 विकेट खोकर 183 रन बना लिए थे. दूसरे दिन टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के स्कोर 335 से 152 रन पीछे थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Jan 2018,01:46 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT