Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019धोनी की कीपिंग तो खास है ही, इस बार ग्लव्स भी थे स्पेशल

धोनी की कीपिंग तो खास है ही, इस बार ग्लव्स भी थे स्पेशल

एमएस धोनी ने अपने ग्लव्स के जरिए सेना को सम्मान दिया

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
धोनी के इस कदम की हर किसी ने तारीफ की
i
धोनी के इस कदम की हर किसी ने तारीफ की
(फोटो: AP/Altered by The Quint)

advertisement

साउथैंप्टन में अपने पहले ही मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को आसानी से हरा दिया. भारतीय टीम ने पहले शानदार गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को सिर्फ 227 रन पर रोका और फिर शुरुआती झटकों से उबरते हुए रोहित शर्मा के शानदार शतक की बदौलत 6 विकेट से जीत हासिल की.

हालांकि, इस मैच में एक बार फिर पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. धोनी ने चहल की गेंद पर फेहलुकवायो को स्टंप आउट किया, लेकिन इस बार धोनी के कीपिंग ग्लव्स फैंस के बीच चर्चा का कारण बने.

धोनी ने अपने ग्लव्स के जरिए एक बार फिर देश के सुरक्षा बलों के प्रति अपना सम्मान जाहिर किया.

दरअसल, कीपिंग के दौरान धोनी ने जो ग्लव्स पहने थे, उनमें भारतीय सेना की कमांडो यूनिट पैरा स्पेशल फोर्सेज यानि पैरा एसएफ का चिह्न लगा हुआ था. पैरा एसएफ यूनिट का खास ‘बलिदान’ चिह्न धोनी के ग्लव्स पर लगा हुआ था.

इस पर फैंस की नजर 40वें ओवर में पड़ी, जब धोनी ने फेहलुकवायो को स्टंप्स आउट किया. इसके बाद 'बलिदान बैज' वाले ग्लव्स पहने धोनी की यह तस्वीर बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. 'बलिदान बैज' वाले चिह्न् का इस्तेमाल सिर्फ पैरा कमांडो को ही करने की अनुमति मिली हुई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सेना को लेकर धोनी के इस सम्मान को फैंस ने काफी पसंद किया और धोनी की तारीफ की.

यह पहली बार नहीं है जब धोनी ने मैदान के अंदर सुरक्षा बलों के प्रति अपना सम्मान दिखाया है. इससे पहले मार्च में ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए वनडे मैच में भी धोनी समेत पूरी टीम इंडिया आर्मी कैप पहनकर मैदान में उतरी थी. पुलवामा आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि के रूप में ये कदम उठाया गया था.

धोनी को 2011 में सेना ने टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक से सम्मानित किया था. इसके बाद 2015 में धोनी ने पैरा ब्रिगेड के साथ अपनी ट्रेनिंग भी पूरी की. इतना ही नहीं, धोनी ने तीन अप्रैल 2018 को लेफ्टिनेंट कर्नल की वर्दी में राष्ट्रपति भवन में पद्म भूषण अवॉर्ड प्राप्त किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT