Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019INDvSA: आज से टी20 सीरीज शुरू, रैना और उनादकट पर रहेगा फोकस

INDvSA: आज से टी20 सीरीज शुरू, रैना और उनादकट पर रहेगा फोकस

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को जोहन्सबर्ग में खेला जाएगा

अभिनव राव
स्पोर्ट्स
Updated:
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को
i
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को
(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को चारों खाने चित किया. विराट कोहली एंड टीम ने पूरी दुनिया को हैरान करते हुए मेजबान टीम को 6 मैचों की वनडे सीरीज में 5-1 से बड़ी मात दी. इसी के साथ अब भारत अपने इस लंबे दौरे के आखिरी दौर में पहुंच गया है यानी टी20 सीरीज. रविवार शाम को जोहन्सबर्ग में 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा.

रैना और जयदेव को मिलेगा मौका?

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के साथ कई नए खिलाड़ी जुड़ गए हैं. लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे टी20 के विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना ने वापसी की है तो वहीं आईपीएल नीलामी 2018 में सबसे महंगे (11.5 करोड़) बिकने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट भी प्लेइंगXI में जगह बनाना चाहेंगे. इन दोनों खिलाड़ियों को विराट कोहली टीम में कहां सैट करते हैं, ये देखना दिलचस्प होगा.

इसके अलावा स्टाइलिश ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल भी टॉप ऑर्डर में अपनी जगह बनाना चाहेंगे लेकिन उनके लिए मुश्किलें थोड़ी बड़ी हैं क्योंकि वनडे सीरीज में रोहित और धवन दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में आखिरी 11 में कौन होंगे ये देखना काफी दिलचस्प होगा.

स्पिनर्स से फिर उम्मीदें

कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया(फोटो: BCCI)

वनडे सीरीज में जानदार प्रदर्शन करने वाली चहल और यादव की जोड़ी से टी20 सीरीज में भी बड़ी उम्मीदें हैं. वनडे क्रिकेट में तो इन दोनों खिलाड़ियों ने अब अपना लोहा मनवाया है जबकि टी20 में तो ये दोनों ही पुराने चैंपियन हैं, ऐसे में साउथ अफ्रीका के लिए फिर से मुसीबतें खड़ी हो सकती हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

डिविलियर्स से बचकर रहना !

एबी डिविलियर्स (फोटो: BCCI)

चोट के बाद एबी डिविलियर्स ने आखिरी तीन वनडे के लिए साउथ अफ्रीकी टीम में वापसी तो की लेकिन कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए. ऐसे में टी20 में टीम इंडिया के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने के लिए वो बेचैन होंगे. डिविलियर्स टी20 के बेस्ट बल्लेबाज माने जाते हैं और उन्हें खेल पलटने के लिए चंद ओवर ही चाहिए होते हैं. ऐसे में भारतीय गेंदबाज उन्हें जल्द से जल्द आउट करनी की पूरी रणनीति बना रहे होंगे.

कैसी है पिच?

पहला मुकाबला उसी मैदान पर खेला जा रहा है जहां वनडे सीरीज में टीम इंडिया को इकलौती हार मिली. जोहन्सबर्ग की पिच बल्लेबाजी के लिए हमेशा से अच्छी रहती है और तेज आउटफील्ड का मतलब है बड़ा स्कोर. एक तरीके से ये मुकाबला दोनों टीमों के गेंदबाजों के बीच होगा क्योंकि बल्लेबाज तो जमकर छक्के लगाएंगे ही. जीत का दारोमदार बॉलर्स पर ही होगा.

टीमें:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, शार्दुल ठाकुर.

साउथ अफ्रीका: जे पी ड्यूमिनी (कप्तान), फरहान बेहार्डियन, जूनियर डाला, एबी डिविलियर्स, रेजा हेंड्रिक्स, किस्टियन जोंकर, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, डेन पेटरसन, एरॉन फंगिसो, अंदिले फेहुलकवायो, तबरेज शम्सी, जोन-जोन सम्ट्स.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 18 Feb 2018,09:26 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT