Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019INDvSA: किंग विराट कोहली के निशाने पर डॉन ब्रैडमैन का ये रिकॉर्ड

INDvSA: किंग विराट कोहली के निशाने पर डॉन ब्रैडमैन का ये रिकॉर्ड

पूरी दुनिया में रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली लगातार कई पुराने दिग्गजों के रिकॉर्ड ध्वस्त करते जा रहे हैं.

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
विराट कोहली पूरे साउथ अफ्रीकी दौरे में शानदार फॉर्म में रहे हैं
i
विराट कोहली पूरे साउथ अफ्रीकी दौरे में शानदार फॉर्म में रहे हैं
(फोटो: BCCI)

advertisement

भारतीय टीम के कप्तान और इस वक्त पूरी दुनिया में रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली लगातार कई पुराने दिग्गजों के रिकॉर्ड ध्वस्त करते जा रहे हैं. इस बार उनके निशाने पर है महानतम बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन का एक अनोखा रिकॉर्ड.

कोहली ने अभी तक साउथ अफ्रीका के पूरे दौरे में 13 पारियों में 870 रन ठोक दिए हैं, अगर वो इस टूर पर बचे हुए दो टी20 मैचों में 104 रन और बना देते हैं तो वो किसी भी दौरे पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सर डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. 1930 में इंग्लैंड के दौरे पर डॉन ब्रैडमैन ने 5 टेस्ट खेलते हुए 974 रन बनाए थे. उस पूरे दौरे में सिर्फ टेस्ट मैच ही थे.

अगर कोहली 130 से ज्यादा रन बना लेते हैं तो वो एक और माइलस्टोन अपने नाम कर लेंगे. किसी भी दौरे पर 1 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज सर विव रिचर्ड्स हैं. रिचर्ड्स ने 1976 के इंग्लैंड दौरे पर 1045 रन (चार टेस्ट में 829, तीन वनडे में 216) ठोके थे, तो अगर कोहली को सर विव रिचर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ना है तो उन्हें बचे हुए दो टी20 मैच में 176 रन बनाने होंगे. ये रिकॉर्ड तोड़ना तोड़ा मुश्किल नजर आता है.

कोहली इस साउथ अफ्रीकी दौरे में जबरदस्त फॉर्म में हैं. टेस्ट सीरीज में बेशक टीम इंडिया 1-2 से हार गई थी लेकिन कोहली ने सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 47.66 की औसत से टेस्ट सीरीज में 286 रन बनाए तो वहीं 6 वनडे मैचों में उन्होंने 558 रन बनाए. वनडे सीरीज में तो उन्होंने तीन शतक ठोके जो किसी भी द्विपक्षीय सीरीज में किसी बल्लेबाज की ओर से सबसे ज्यादा हैं.

कोहली ने पहले टी20 में 20 गेंदों में 126 रन बनाए. अब उनके पास दो और पारियां बची हैं जिसमें वो सर डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT