Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019INDvsSL: टीम इंडिया का गेंद-बल्ले से धावा, श्रीलंका पारी से हवा

INDvsSL: टीम इंडिया का गेंद-बल्ले से धावा, श्रीलंका पारी से हवा

नागपुर में खेला जा रहा है भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला

द क्विंट
स्पोर्ट्स
Updated:
नागपुर में खेला गया भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला
i
नागपुर में खेला गया भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला
(फोटोः BCCI)

advertisement

नागपुर टेस्ट में टीम इंडिया ने श्रीलंका को पारी और 239 रन से हराकर मैच जीत लिया है. चौथे दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका के 9 बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन भेज दिया. लंका का एक विकेट कल ही गिर चुका था. लाहिरु तिरिमाने के 65 रन, दिनेश चंदीमल के 61 रन और दिमुथ करुणारत्‍ने के 45 रन के अलावा श्रीलंका का कोई बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सका. श्रीलंका की पूरी पारी 166 रन पर ही ढह गई.

सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज बनें अश्विन

आर. अश्विन ने टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का रिकॉर्ड भी बनाया. अश्विन ने लाहिरु गमागे को बोल्‍ड कर ये रिकॉर्ड बनाया. अश्विन का ये 54वां टेस्‍ट मैच था.

श्रीलंका की टीम ने पहली पारी में 205 रन बनाए थे. इसके जवाब में खेलने उतरी टीम इंडिया ने तीसरे दिन 610 रन के विशाल स्‍कोर पर पारी घोषित की. इस पारी में विराट कोहली ने दोहरा शतक, जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 143 रन, मुरली विजय ने 128 रन और रोहित शर्मा 102 की शानदार पारी खेली. टीम इंडिया ने श्रीलंका पर 405 रन की बढ़त हासिल की.

विराट ने तोड़े कई रिकॉर्ड

नागपुर टेस्ट को विराट की बल्लेबाजी के लिए भी याद रखा जाएगा. डबल सेंचुरी के साथ ही कोहली ने बतौर टीम इंडिया के कप्तान एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है. कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 12वां शतक ठोककर महान बल्लेबाज और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. गावस्कर ने टेस्ट में कप्तानी करते हुए 11 सेंचुरी मारी थीं. सेंचुरी की ही बात करें तो तीसरे नंबर पर अजहरुद्दीन हैं जिन्होंने कप्तान रहते हुए 9 शतक जमाए थे. विराट 267 गेंदों में 213 रन बनाकर परेरा का शिकार बने. लेकिन, इससे पहले वो कई रिकॉर्ड अपने नाम लिख चुके थे. उन्होंने करीब 80 की स्ट्राइक रेट से बेहद आक्रामक बल्लेबाजी की. कोहली ने अपनी जोरदार पारी में 17 चौके और दो छक्के लगाए. ये विराट का पांचवा दोहरा शतक है लेकिन श्रीलंका के खिलाफ पहला. कोहली ने कोलकाता टेस्ट में भी शतक ठोका था.

कोहली ने बतौर कप्तान रिकी पोंटिंग को भी पीछे छोड़ दिया है. पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करते हुए 9 सेंचुरी ठोकी थीं. वहीं साल 2017 में कोहली ने इस सेंचुरी के साथ कुल 10 सेंचुरी जमा दी हैं. कोहली जिस टच में है, फिलहाल उसे देखते हुए कहा जा सकता है कोई भी रिकॉर्ड उनसे बहुत दूर नहीं है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नागपुर टेस्‍ट की टीमें:

भारत :

विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा ( विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव और इशांत शर्मा.

श्रीलंका :

दिनेश चंडीमल (कप्तान), दिमुथ करूरत्ने, सदिरा समराविक्रम, लाहिरू थिरिमाने, निरोशन डिकवेला (विकेट कीपर), दिलरुवान परेरा, रंगना हेराथ, सुरंगा लकमल, लाहिरू गमागे, एंजेलो मैथ्यूज, लक्ष्मण संदकाना और दसुन शनाका.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Nov 2017,11:20 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT