Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तीसरे दिन के आखिरी सेशन में भारत का पलटवार, मुश्किल में श्रीलंका

तीसरे दिन के आखिरी सेशन में भारत का पलटवार, मुश्किल में श्रीलंका

तीसरे दिन प्रदूषण की वजह से खेल की शुरुआत आधे घंटे देर से हुई

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
 तीसरा टेस्ट मैच फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जा रहा है
i
तीसरा टेस्ट मैच फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जा रहा है
(फोटो: बीसीसीआई)

advertisement

फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार के पहले दो सत्रों में नाकाम रहे भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी सत्र में शानदार वापसी करते हुए एक बार फिर श्रीलंका को बैकफुट पर धकेल दिया है.

पहले दो सत्र में सिर्फ एक विकेट खोने वाली श्रीलंकाई टीम ने तीसरे और आखिरी सत्र में पांच विकेट खोने के साथ दिन का अंत 130 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 356 रनों पर किया. स्टंप्स तक कप्तान दिनेश चंडीमल 341 गेदों में 147 रन बनाकर विकेट पर जमे हुए हैं. उन्होंने अपनी पारी में अभी तक 18 चौके और एक छक्का लगाया है. मेहमान टीम पहली पारी के आधार पर अभी भी 180 रन पीछे है.

‘जो छोड़े कैच, हाथ से निकले मैच’

अगर भारतीय खिलाड़ी कैचों को पकड़ पाते तो श्रीलंका खराब हालात में पहले ही पहुंच गई होती. भारत ने शतक मारने वाले एंजेलो मैथ्यूज के कुल तीन कैच छोड़े. उन्हें दूसरे दिन के आखिरी सत्र में विराट कोहली ने जीवनदान दिया था. वहीं तीसरे दिन 98 के निजी स्कोर पर रोहित ने ईशांत शर्मा की गेंद पर दूसरी स्लिप पर उनका कैच छोड़ा.

चंडीमल के शतक से श्रीलंका मजबूत

शतक के 4 रन बाद अतिरिक्त खिलाड़ी विजय शंकर ने रवींद्र जडेजा की गेंद पर कैच छोड़ा. हालांकि दूसरे सत्र के समाप्त होने से कुछ देर पहले ही रवीचंद्रन अश्विन की गेंद पर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने उनका कैच छोड़ने की गलती नहीं की. उन्होंने 268 गेंदों में 14 चौके और दो छक्कों की मदद से 111 रन बनाए. यह उनके करियर का आठवां शतक था. चंडीमल चायकाल में शतक से दो रन दूर रहते हुए गए थे. तीसरे सत्र में आते ही उन्होंने अपने करियर का 10वां शतक पूरा किया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आखिरी सत्र में हावी हूए भारतीय गेंदबाज

लेकिन इस सत्र में भारतीय गेंदबाज हावी हो गए. ईशांत ने बेहतरीन गेंदबाजी की और श्रीलंकाई खिलाड़ियों को परेशान किया. इसका फायदा उन्हें मिला और सादिरा समाराविक्रमा (33) 317 रनों के कुल स्कोर पर साहा द्वारा लिए गए शानदार कैच के कारण पवेलियन लौट लिए. एक रन बाद अश्विन ने पदार्पण कर रहे रोशेन सिल्वा को खाता भी नहीं खोलने दिया. अश्विन ने अपना अगला शिकार निरोशन डिकवेला को बनाया. वह खाता भी नहीं खोल पाए.

साहा ने मोहम्मद शमी की गेंद पर एक और शानदार कैच लेते हुए सुरंगा लकमल (5) को पवेलियन भेज दिया.

दिन की शुरुआत में क्या हुआ?

दिन की शुरूआत तीन विकेट के नुकसान पर1 31 रनों के साथ करने वाली श्रीलंका को मैथ्यूज और चंडीमल ने खराब स्थिति से बाहर निकालते हुए पहले सत्र में कोई भी विकेट नहीं गिरने दिया और मेहमान टीम के खाते में 61 रनों का इजाफा किया. दूसरे सत्र में श्रीलंका ने 78 रन जोड़े.

इस जोड़ी को भारतीय गेंदबाजों ने परेशान तो किया लेकिन किस्मत का साथ और भारतीय खिलाड़ियों की खराब फील्डिंग ने उन्हें बचा लिया. हालांकि मैथ्यूज और चंडीमल ने भी संयम के साथ बल्लेबाजी की.

भारत ने 536 रनों पर घोषित कर दी थी पारी

भारत ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 536 रनों पर घोषित कर दी थी. हालांकि दूसरे दिन काफी ड्रामे के बाद भारत ने अपनी पारी घोषित की थी. श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ियों द्वारा प्रदूषण की शिकायत करने के बाद दूसरे दिन के दूसरे सत्र में तीन बार दिन का खेल रोक दिया गया था. इसी से परेशान होकर भारतीय कप्तान ने पारी घोषित कर दी थी.

भारत ने कप्तान विराट कोहली (243) के रिकार्ड दोहरे शतक, मुरली विजय (155), रोहित शर्मा (65) की बेहतरीन पारियों के दम पर आसानी से 500 का आंकड़ा पर कर लिया था और वह विशाल स्कोर की ओर बढ़ रही थी, लेकिन श्रीलंकाई खिलाड़ियों की बारबार प्रदूषण की शिकायत के चलते खेल रोके जाने के कारण भारतीय टीम प्रबंधन ने पारी घोषित करने का फैसला किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Dec 2017,01:36 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT