advertisement
चार महीनों तक लिमिटेड ओवर क्रिकेट खेलने के बाद अब टीम इंडिया के खिलाड़ी सफेद किट में नजर आएंगे. विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर है और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 26 जुलाई से गॉल में खेला जाएगा. 6 हफ्ते लंबे इस टूर पर भारतीय टीम 3 टेस्ट मैच, 5 वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी.
इतिहास की बात की जाए तो भारत टेस्ट मैचों में श्रीलंका पर हमेशा भारी पड़ा है. दोनों ही देशों के बीच अब तक 38 मुकाबले हुए जिनमें से 16 मैच भारत ने जीते तो वहीं 7 मुकाबलों में श्रीलंका को सफलता मिली. बड़ी बात ये कि श्रीलंका ने ये सभी मैच अपने ही देश में जीते, यानि लंका भारत को भारत में अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं हरा पाया है.
दोनों देशों के बीच पिछली सीरीज में भी विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2-1 से जीत हासिल की थी. सबसे बड़ी बात ये की भारत वो सीरीज 0-1 से पिछड़ने के बाद जीता था.
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग पर नजर डालें तो भारत बेशक फेवरेट नजर आता है. 123 अंकों के साथ भारतीय टीम पहले स्थान पर है तो वहीं श्रीलंका सिर्फ 92 रेटिंग के साथ 7वें नंबर की टीम है.
भारतीय टीम पिछली 8 टेस्ट सीरीज से अजेय है और पिछले 27 मैचों में से सिर्फ 2 बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.
वहीं पिछले साल ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से वाइटवॉश करने के बाद से श्रीलंका का जीत-हार का रिकॉर्ड 4-4 रहा है. हाल ही में उन्हें बहुत मुश्किल से जिंबाब्वे के खिलाफ जीत मिली तो वहीं बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 2 टेस्ट मैच की सीरीज ड्रॉ खेली. इससे पहले द. अफ्रीका ने उनका सूपड़ा साफ किया था.
विराट कोहली जो चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट नहीं खेल पाए थे, प्लेइंग XI में वापसी करेंगे. श्रीलंका के लिए बुरी खबर है कि उनके नियमित कप्तान दिनेश चंदीमल पहला मैच नहीं खेल पाएंगे, उनकी जगह लेफ्ट आर्म स्पिनर रंगना हेराथ टीम की कमान संभालेंगे.
टीम इंडिया को हाल ही में खूब सफलता मिली लेकिन पिछले कुछ समय से ओपनिंग स्लॉट को लेकर वो हमेशा प्रॉब्लम में रहे. भारत ने छह अलग अलग खिलाड़ी और आठ अलग-अलग जोड़ियां पिछले 12 महीनों में खेले गए 16 टेस्ट मैचों में इस्तेमाल कीं. गॉल में होने वाले पहले टेस्ट में भी दिक्कतें खूब हैं. मुरली विजय चोटिल हैं तो वहीं केएल राहुल बुखार की वजह से नहीं खेल पाएंगे.
हालातों को देखते हुए अभिनव मुकुंद(16 सदस्यीय टीम में रिजर्व ओपनर के तौर पर चुने गए) और शिखर धवन (चोटिल मुरली विजय की जगह टीम में आए) गॉल में भारत के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं.
शिखर धवन पर यहां सबकी नजरें होंगी. धवन ने आखिरी टेस्ट मैच अक्टूबर 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. उसके बाद इंग्लैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो टेस्ट मैच नहीं खेल पाए. टेस्ट मैच क्रिकेट में धवन का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है लेकिन लिमिटेड फॉर्मेट में उन्होंने टीम के लिए खूब रन बनाए हैं. शायद इसलिए ही उनपर टीम मैनेजमेंट एक बार फिर भरोसा जता रही है.
पिछले 2 सालों में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी धवन के आंकड़े कुछ खास नहीं हैं. 13 मैचों में 1 अर्धशतक और 1 शतक के साथ उन्होंने 31.95 की मामूली सी औसत से रन बनाए.
धवन के पास अब फिर से अपने टेस्ट करियर को नई दिशा देने का मौका है. मौका है कि वो इस दौरे पर खूब रन बनाएं और टीम में एक बार फिर स्थान पक्का करें.
वहीं मुकुंद का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है. तमिलनाडु का ये बल्लेबाज श्रीलंका बोर्ड प्रेसिडेंट XI के खिलाफ पहली गेंद पर ही आउट हो गए थे. इस पारी से पहली 10 पारियों में भी वो 20 का स्कोर सिर्फ 2 बार ही पार कर पाए थे.
इन सब के अलावा कप्तान विराट कोहली और रवि शास्त्री के लिए जो बड़े फैसले हैं वो ये कि क्या वो रोहित शर्मा को छठे बल्लेबाज के रूप में टीम में खिलाएं या फिर किसी गेंदबाज को मौका दें.
चोट की वजह से पिछली 3 सीरीज में नहीं खेल पाने के बाद रोहित शर्मा अब टीम में वापसी कर रहे हैं. चोट से उभरने के बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट बिल्कुल भी नहीं खेला है. साथ ही जिस तरह का उतार चढ़ाव वाला प्रदर्शन वो टेस्ट क्रिकेट में दिखाते आए हैं, टीम में उनकी जगह बनाने के लिए भी काफी माथापच्ची होगी.
भारतीय कप्तान के पास हालांकि गेंदबाजी में बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं. स्पिन गेंदबाजी में जहां आर अश्विन और रवींद्र जडेजा कमान संभालेंगे तो वहीं ईशांत शर्मा और उमेश यादव नई गेंद से शुरुआत करेंगे.
अभिनव मुकुंद, शिखर धवन,चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्या रहाणे, रोहित शर्मा, ऋद्धिमान साहा, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव और ईशांत शर्मा
[ हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें. ]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)