Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019INDvSL: बारिश की भेंट चढ़ा दूसरा दिन, भारत बैकफुट पर

INDvSL: बारिश की भेंट चढ़ा दूसरा दिन, भारत बैकफुट पर

क्रिकेट के इतिहास में श्रीलंका की टीम भारत की सरजमीं पर अब तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. 

द क्विंट
स्पोर्ट्स
Updated:
 हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया
i
हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया
फोटो: BCCI

advertisement

भारत और श्रीलंका के बीच ईडन गार्डन स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को बारिश का बोलबाला रहा. रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण दो सेशन में 21 ओवरों का ही खेल संभव हो सका. टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक 74 रन पर 5 विकेट खो दिए हैं.

दूसरे दिन टीम इंडिया ने दो विकेट खोए. पहले दिन भी बारिश ने मैच में बाधा डाली थी और सिर्फ 11.5 ओवर का ही खेल संभव हो सका था. भारत ने पहले दिन का अंत तीन विकेट के नुकसान पर 17 रनों के साथ किया था. दूसरे दिन भारत ने पारी शुरू की, लेकिन लंच से पहले ही बारिश आ गई और मैच रोकना पड़ गया.

दूसरे दिन के खेल का हाल

टीम इंडिया के लिए चेतेश्वर पुजारा 47 और रिद्धिमान साहा 6 रन पर नाबाद हैं. दोनों ने छठे विकेट के लिए 24 रन जोड़ लिए हैं. भारत ने दूसरे दिन के पहले सत्र में अपने दो विकेट गंवाए. ये दोनों विकेट शनाका ने अपने नाम किए. उन्होंने पहले अजिंक्य रहाणे (4) और फिर रविचंद्रन अश्विन (4) को अपना शिकार बनाया.

भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है और मेजबान रनों के संकट से जूझ रही है. ऐसे में उसकी उम्मीदें भारतीय बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ की हड्डी पुजारा पर टिकी हुई हैं.

पुजारा ने विकेट के मुताबिक खेल खेलते हुए संयम के साथ पारी को आगे बढ़ाया और विकेट पर जमे हुए हैं. दो दिनों में श्रीलंकाई गेंदबाजों ने कुल 197 गेंदें डाली हैं जिसमें से पुजारा ने अकेले 102 गेंदों का सामना साहस के साथ किया है. उन्होंने नौ चौके जड़े हैं.

पहले दिन कोहली, धवन, केएल राहुल सब रहे फेल

मैच के पहले दिन बारिश के साथ साथ श्रीलंकाई पेसर सुरंगा लकमल ने टीम इंडिया का खेल बिगाड़ा दिया. ओपनिंग के लिए क्रीज पर उतरे लोकेश राहुल बिना खाता खोले ही तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल की गेंद पर दिकवेला को कैच थमा बैठे. साथ ही लगातार आठ पारियों में अर्धशतक बनाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड से भी चूक गए. लोकेश जब आउट हुए तब टीम इंडिया का स्कोर जीरो था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वहीं टीम इंडिया का अगला विकेट धवन के रूप में गिरा. धवन 11 बॉल पर सिर्फ 8 रन बनाकर लकमल की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद कप्तान विराट कोहली के रूप में टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा. कोहली को भी सुरंगा लकमल ने LBW कर दिया.

मेजबान टीम ने पहले दिन 11.5 ओवर में तीन विकेट पर 17 रन बनाए थे. लेकिन खराब रोशनी की वजह से पहले दिन का खेल जल्दी खत्म कर दिया गया.

7 साल बाद भारत की सरजमीं पर खेलने आई श्रीलंका की टीम

श्रीलंका की टीम टेस्ट सीरीज के लिए सात साल के बाद भारत आई है.

क्रिकेट के इतिहास में श्रीलंका की टीम भारत की सरजमीं पर अब तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. पिछली बार साल 2009-10 में जब श्रीलंका की टीम आखिरी बार भारत आई थी, तब भी उसे 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था. और तो और उस वक्त टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू भी नहीं किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 Nov 2017,11:45 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT