Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019INDvsSL: वनडे में जीत के लिए तैयार विराट,धोनी बना सकते हैं रिकॉर्ड

INDvsSL: वनडे में जीत के लिए तैयार विराट,धोनी बना सकते हैं रिकॉर्ड

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच पांच वनडे मैचों के सीरीज का पहला मैच रविवार को दांबुला में खेला जाएगा. 

शादाब मोइज़ी
स्पोर्ट्स
Updated:


टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच पांच वनडे मैचों के सीरीज का पहला मैच रविवार को दांबुला में खेला जाएगा.
i
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच पांच वनडे मैचों के सीरीज का पहला मैच रविवार को दांबुला में खेला जाएगा.
फोटो: Reuters

advertisement

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच पांचवां वनडे मैचों के सीरीज का पहला मैच रविवार को दांबुला में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 02.30 बजे शुरू होगा.

टेस्ट सीरीज में 3-0 से ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया का हौसला बुलंद है. वहीं श्रीलंकाई टीम पिछले कुछ मैचों से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. जुलाई में खेले गए अपने आखिरी वनडे सीरीज में श्रीलंकाई टीम 11वीं रैंकिंग की जिम्बाब्वे से 2-3 से वनडे सीरीज हार गई थी.

भारत-श्रीलंका का इतिहास

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच वनडे इतिहास में अबतक 150 मैच हुए हैं, जिसमें भारत ने 83 मैच जीते हैं, वहीं श्रीलंका को 55 मैचों में जीत मिली है. सिर्फ एक मैच टाई रहा है.

देखा जाए तो श्रीलंका वनडे मैचों में अपने घरेलू मैदान पर भारत से मजबूत स्थिति में है. क्योंकि श्रीलंका की सरजमीन पर दोनों टीमें 56 बार आमने-सामने हो चुकी हैं. जिसमें श्रीलंका ने 27 बार और टीम इंडिया ने 23 बार जीत हासिल की है. वहीं 6 मैच बेनतीजा रहे थे.

विदेशी मैदान में टीम इंडिया मजबूत

भारत से बाहर दोनों टीमों के बीच 102 मैच हुए हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 49 मैच जीते हैं, वहीं श्रीलंका ने 44 मैच जीते हैं.

श्रीलंका में भारत का पलड़ा भारी, लेकिन आखिरी वनडे में मिली थी हार

टीम इंडिया ने श्रीलंका की धरती पर आखिरी वनडे 2012 में पल्लेकेल में खेला था, जिसमें उसे 20 रन से जीत मिली थी. लेकिन आखिरी बार जब दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी में भिड़ी थीं तो भारत को हार का मुंह देखना पड़ा था. श्रीलंका ने चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी थी.

4-1 से जीतनी होगी सीरीज

टीम इंडिया फिलहाल ICC वनडे रैंकिंग में तीसरे पोजिशन पर है और इस पोजिशन को बनाए रखने के लिए उसे पांच मैचों की इस सीरीज को 4-1 के अंतर से जीतना होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

श्रीलंका के लिए करो या मारो वाला है ये सीरीज

2019 में होने वाले वर्ल्डकप में क्वालीफाई करने के लिए श्रीलंका को भारत को कम से कम दो मैचों में हराना होगा. आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में श्रीलंका 88 पॉइंट्स के साथ आठवें नंबर पर है. और अगर वह भारत के खिलाफ दो वनडे मैचों में जीत हासिल करता है, तो उसके पास 90 पॉइंट्स हो जाएंगे. और अगर ऐसा नहीं होता है तो उसे क्वालिफायर राउंड खेलना पड़ सकता है.

धोनी के लिए ये है रिकॉर्ड वाली सीरीज

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर एमएस धोनी के नाम पर फिलहाल वनडे क्रिकेट में 97 स्टंपिंग हैं. स्टंपिंग के मामले में वे दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं. इस मामले में पूर्व श्रीलंकाई विकेटकीपर कुमार संगाकारा 99 स्टंपिंग के साथ पहले नंबर पर हैं. इस सीरीज में धोनी तीन स्टंपिंग और कर लेंगे तो वे स्टंपिंग की सेन्चुरी लगाने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बन जाएंगे.

साथ ही धोनी अपने वनडे करियर में 300 मैच खेलने से 4 कदम दूर हैं. वो वनडे करियर में अबतक 296 मैच खेल चुके हैं. वहीं इस सीरीज में दो फिफ्टी लगाते ही धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में अपनी 100 हाफ सेन्चुरी पूरी कर लेंगे.

टीम इंडिया को हैं इन पर भरोसा

टीम इंडिया में विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, और महेंद्र सिंह धोनी जैसे बल्लेबाज हैं जो अपने फॉर्म में चल रहे हैं. टेस्ट में ओपनिंग बल्लेबाजी करने वाले केएल राहुल वनडे में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.

केएल राहुल (फोटो: AP)
राहुल को वनडे का ज्यादा अनुभव नहीं हैं लेकिन अब तक खेले 6 मैचों में उन्होंने 220 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है.

साथ ही ऑल राउंडर की बात की जाए तो हार्दिक पंड्या और केदार जाधव भी अच्छे फॉर्म में हैं. जिससे टीम को फायदा मिल सकता है. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार पर जिम्मेदारी होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Aug 2017,11:09 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT