advertisement
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच पांचवां वनडे मैचों के सीरीज का पहला मैच रविवार को दांबुला में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 02.30 बजे शुरू होगा.
टेस्ट सीरीज में 3-0 से ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया का हौसला बुलंद है. वहीं श्रीलंकाई टीम पिछले कुछ मैचों से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. जुलाई में खेले गए अपने आखिरी वनडे सीरीज में श्रीलंकाई टीम 11वीं रैंकिंग की जिम्बाब्वे से 2-3 से वनडे सीरीज हार गई थी.
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच वनडे इतिहास में अबतक 150 मैच हुए हैं, जिसमें भारत ने 83 मैच जीते हैं, वहीं श्रीलंका को 55 मैचों में जीत मिली है. सिर्फ एक मैच टाई रहा है.
भारत से बाहर दोनों टीमों के बीच 102 मैच हुए हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 49 मैच जीते हैं, वहीं श्रीलंका ने 44 मैच जीते हैं.
टीम इंडिया फिलहाल ICC वनडे रैंकिंग में तीसरे पोजिशन पर है और इस पोजिशन को बनाए रखने के लिए उसे पांच मैचों की इस सीरीज को 4-1 के अंतर से जीतना होगा.
2019 में होने वाले वर्ल्डकप में क्वालीफाई करने के लिए श्रीलंका को भारत को कम से कम दो मैचों में हराना होगा. आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में श्रीलंका 88 पॉइंट्स के साथ आठवें नंबर पर है. और अगर वह भारत के खिलाफ दो वनडे मैचों में जीत हासिल करता है, तो उसके पास 90 पॉइंट्स हो जाएंगे. और अगर ऐसा नहीं होता है तो उसे क्वालिफायर राउंड खेलना पड़ सकता है.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर एमएस धोनी के नाम पर फिलहाल वनडे क्रिकेट में 97 स्टंपिंग हैं. स्टंपिंग के मामले में वे दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं. इस मामले में पूर्व श्रीलंकाई विकेटकीपर कुमार संगाकारा 99 स्टंपिंग के साथ पहले नंबर पर हैं. इस सीरीज में धोनी तीन स्टंपिंग और कर लेंगे तो वे स्टंपिंग की सेन्चुरी लगाने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बन जाएंगे.
टीम इंडिया में विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, और महेंद्र सिंह धोनी जैसे बल्लेबाज हैं जो अपने फॉर्म में चल रहे हैं. टेस्ट में ओपनिंग बल्लेबाजी करने वाले केएल राहुल वनडे में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.
साथ ही ऑल राउंडर की बात की जाए तो हार्दिक पंड्या और केदार जाधव भी अच्छे फॉर्म में हैं. जिससे टीम को फायदा मिल सकता है. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार पर जिम्मेदारी होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)