Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019INDvSL: ड्रॉ टेस्ट में कोहली के शतकों की हाफ सेंचुरी

INDvSL: ड्रॉ टेस्ट में कोहली के शतकों की हाफ सेंचुरी

पुजारा ने बनाया नया रिकॉर्ड

आईएएनएस
स्पोर्ट्स
Updated:
खराब रोशनी के कारण खेल समय से पहले समाप्त कर दिया गया
i
खराब रोशनी के कारण खेल समय से पहले समाप्त कर दिया गया
(फोटोः BCCI)

advertisement

भारत और श्रीलंका की क्रिकेट टीमों के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया पहला टेस्ट मैच सोमवार को अंजाम तक नहीं पहुंच सका. बारिश से बाधित इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने चमकदार प्रदर्शन किया.

मैच के पांचवें दिन कप्तान कोहली की नाबाद 104 रनों की शतकीय पारी के दम पर भारत ने अपनी दूसरी पारी में आठ विकेट पर 352 रन घोषित किए और श्रीलंका को 231 रनों का लक्ष्य दिया. कोहली ने इस पारी में अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का 50वां शतक पूरा किया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 26.3 ओवरों का सामना करते हुए 75 रनों पर सात विकेट गंवा दिए. खराब रोशनी के कारण खेल समय से पहले समाप्त कर दिया गया. इसके साथ ही दोनों टीमों के बीच मैच ड्रॉ हो गया.

पुजारा ने बनाया नया रिकॉर्ड

सोमवार को अपने पहले दिन के स्कोर एक विकेट पर 171 रनों से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम ने दिन के पहले सत्र में लोकेश राहुल ने 79 रन, चेतेश्वर पुजारा ने 22, और रवींद्र जड़ेजा 9 रन बनाए, वहीं अंजिक्य रहाणे शून्य पर ही पवेलियन लौट गए. टीम की पारी को कमजोर करने में सुरंगा लकमल ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.

पुजारा ने इस मैच में पांचों दिन बल्लेबाजी कर एक नई उपलब्धि हासिल की है. एक टेस्ट मैच में पांचों दिन बल्लेबाजी करने वाले वे तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. पुजारा से पहले, कोच रवि शास्त्री और एम.एल. जयसिम्हा ने ये उपलब्धि अपने नाम की है.

पुजारा ने इस मैच में पांचों दिन बल्लेबाजी कर एक नई उपलब्धि हासिल की( फोटो: Twitter )

टीम इंडिया को दिन का पहला झटका राहुल के रूप में लगा. उन्हें सुरंगा लकमल ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा. राहुल के आउट होने के बाद पुजारा भी ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक पाए और 213 के स्कोर पर लकमल की ही गेंद पर परेरा के हाथों कैच आउट हो गए. इसी स्कोर पर सुरंगा लकमल ने रहाणे को भी एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. रहाणे खाता भी नहीं खोल पाए.

कोहली के हुए 50 शतक

रहाणे के आउट होने के बाद टीम की पारी संभालने आए कैप्टन कोहली ने जड़ेजा के साथ 36 रनों की साझेदारी कर टीम को 249 के स्कोर तक पहुंचाया था, लेकिन परेरा ने थिरामान्ने के हाथों जडेजा को कैच आउट कर मेजबान टीम का पांचवां विकेट गिराया. इसके बाद रविचंद्रन अश्विन मैदान पर कोहली का साथ देने उतरे. पांचवें दिन पहले सत्र की समाप्ति तक भारतीय टीम ने 251 का स्कोर खड़ा किया.

दूसरे सत्र में कोहली ने टीम की पारी को संभाला. दूसरे छोर पर उन्हें बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला, लेकिन अकेले ही वे पिच पर डटे रहे और अपना शतक पूरा करने के साथ ही टीम को 352 के स्कोर तक पहुंचाया. कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 50वां शतक पूरा किया. टेस्ट मैचों में ये उनका 19वां शतक है. कोहली ने 348 पारियों में 50 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाए हैं. दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला ने भी 50 शतक लगाने के लिए इतने ही मैच खेले हैं.
विराट कोहली की सेंचुरी की ‘हाफ सेंचुरी’(फोटोः Reuters)

इस बीच, भारतीय टीम के तीन अन्य बल्लेबाज पवेलियन लौटे.अश्विन (7), रिद्धिमान साहा (5) और भुवनेश्वर कुमार (8) के रूप में तीन विकेट गिरे. कोहली के शतक के साथ ही भारतीय टीम की दूसरी पारी को 352 रनों पर घोषित कर दिया गया और श्रीलंका को जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य मिला.

लकमलम और दासुन ने किया कमाल

इस पारी में श्रीलंका के लिए लकमल के अलाना दासुन शनाका ने भी तीन विकेट लिए, वगीं गामागे और परेरा को एक-एक विकेट हासिल हुआ.लकमल ने इस मैच में कुल सात विकेट लिए हैं, वहीं शनाका को पांच विकेट हासिल हुए. दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच नागपुर में 24 नवम्बर से खेला जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Nov 2017,07:33 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT