Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND vs WI ODI: वेस्टइंडीज भारत से पूछेगा ये कठिन सवाल, धवन के लिए दोहरी चुनौती

IND vs WI ODI: वेस्टइंडीज भारत से पूछेगा ये कठिन सवाल, धवन के लिए दोहरी चुनौती

IND vs WI: मैच भारतीय समयानुसार आज शाम 7 बजे से क्वीन्स पार्क ओवल में खेला जाएगा

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
कंधे में चोट के कारण शिखर धवन को एक्स-रे के लिए ले जाया गया
i
कंधे में चोट के कारण शिखर धवन को एक्स-रे के लिए ले जाया गया
(फोटोः AP)

advertisement

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI 1st ODI) के बीच 3 मैचों की ODI सीरीज का पहला मैच आज से शुरू हो रहा है. ये मैच भारतीय समयानुसार आज शाम 7 बजे से क्वीन्स पार्क ओवल में खेला जाएगा. शिखर धवन भारतीय वनडे टीम का नेतृत्व करेंगे, जबकि निकोलस पूरन वेस्टइंडीज टीम का नेतृत्व करेंगे.

भारत ने इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी हालिया 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला जीती हैं जिससे टीम उत्साह से भरी होगी दूसरी ओर, वेस्टइंडीज को घर में बांग्लादेश से 3-0 से हार का सामना करना पड़ा है. इन दोनों पक्षों के बीच एक और अच्छी सीरीज की उम्मीद है.

शिखर धवन के पास फॉर्म पाने का मौका

शिखर धवन भले ही सीरीज के लिए स्टैंड-इन कप्तान हों, लेकिन बल्ले से उनका हालिया फॉर्म अच्छा नहीं रहा है. धवन ने अपने पिछले पांच वनडे मैचों में 28 की औसत और 61.53 के स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए हैं. उन्होंने ODI आखिरी बार शतक बनाया था, तब से अब तक 20 पारियां हो चुकी हैं. अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भारत चाहेगा कि धवन अपनी फॉर्म वापस पाएं, साथ ही टीम को भी जिताएं. उनके पास दोहरी चुनौती है.

क्या है इंजरी अपडेट, कौन से खिलाड़ी बाहर? 

कीमो पॉल ने हैमस्ट्रिंग की चोट के बाद बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम वनडे में गेंदबाजी नहीं की. हालांकि सिमंस अब ठीक हैं और मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. पॉल के अलावा, केसी कार्टी भी टीम से बाहर हो सकते हैं. भारत को आज के मैच में बहुत सारे फैसले लेने हैं, जैसे

  • धवन के साथ कौन ओपन करेगा?

  • कैसा दिखेगा सीम-बॉलिंग अटैक?

  • क्या 8वें नंबर पर शार्दुल ठाकुर दिख सकते हैं?

धवन के साथ ओपनिंग करने के लिए रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन और शुभमन गिल में से किसी को चुना जा सकता है. तेज गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह टीम में दिख सकते हैं. हालांकि, आज के मैच में रविंद्र जडेजा नहीं खेलेंगे, वे चोट के चलते पहले ही बाहर हो गए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
भारत फिलहाल ICC पुरुषों की ODI रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है, जबकि वेस्टइंडीज सूची में नौवें स्थान पर है.

रिकॉर्ड में कांटे का मुकाबला

भारत और वेस्टइंडीज ने अब तक 136 एकदिवसीय मैचों में एक दूसरे का सामना किया है. इन 136 मैचों में से भारत ने 67 जीते हैं जबकि वेस्टइंडीज 63 मौकों पर विजयी हुई है. 4 मैच बिना नतीजे के समाप्त हुए. इस पूरी सीरीज का डीडी स्पोर्ट्स पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. डीडी स्पोर्ट्स वेस्ट इंडीज 2022 के भारत दौरे का आधिकारिक प्रसारक है. लाइव स्ट्रीमिंग फैन कोड ऐप पर प्रस्तुत की जाएगी.

कैसा रहेगा मौसम? 

मैच के दिन तापमान 77% ह्यूमिडिटी और 13 किमी/घंटा हवा की गति के साथ 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास तापमान रहने की उम्मीद है. खेल के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है.

संभावित प्लेइंग 11 

भारत- 1 शिखर धवन (कप्तान), 2 रुतुराज गायकवाड़/ईशान किशन (विकेटकीपर), 3 श्रेयस अय्यर, 4 दीपक हुड्डा, 5 संजू सैमसन (विकेटकीपर), 6 सूर्यकुमार यादव, 7 अक्षर पटेल, 8 शार्दुल ठाकुर, 9 अवेश खान/प्रसिद्ध कृष्णा , 10 युजवेंद्र चहल, 11 मोहम्मद सिराजी

वेस्टइंडीज- 1 शाई होप (विकेटकीपर), 2 टाइमिंग किंग, 3 शमर ब्रेक्स, 4 काइल नगर, 5 पूर्वरण (कप्तान), 6 रोव मे वायवेल, 7 होवे, 8 अकील होसेन, 9 अलजारी डे, 10 गुडाकेश मॉल, 11 जेडेन सील्स

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT