Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019INDvWI: घर पर भारत का विजय रथ, उमेश और पृथ्वी के शानदार रिकॉर्ड

INDvWI: घर पर भारत का विजय रथ, उमेश और पृथ्वी के शानदार रिकॉर्ड

हैदराबाद टेस्ट में वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराने के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया

अरुण गोपालकृष्णन
स्पोर्ट्स
Published:
उमेश यादव ने हैदराबाद टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 विकेट लिए
i
उमेश यादव ने हैदराबाद टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 विकेट लिए
(फोटो: AP)

advertisement

रविवार को उमेश यादव और रवींद्र जडेजा ने आपस में 7 विकेट लिए और वेस्टइंडीज को हैदराबाद टेस्ट में 10 विकेट से करारी हार मिली. यादव ने 45 रन देकर 4 विकेट झटके तो वहीं जड्डू ने 12 रन देकर 3 विकेट लिए और मेहमान टीम 46.1 ओवर में सिर्फ 127 पर सिमट गई. भारत को मैच जीतने के लिए सिर्फ 72 रनों की दरकार थी और वो उन्होंने बिना किसी नुकसान के पा लिए.

मैच में 10 विकेट लेने वाले उमेश यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया. एक नजर डालते हैं सीरीज और मैच के कुछ रोचक आंकड़ों पर....

भारत का घरेलू सीरीज रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज पर 2-0 से सीरीज जीत टीम इंडिया की अपने घर में लगातार 10वीं सीरीज जीत है. टेस्ट इतिहास में भारत से पहले सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ने दो अलग-अलग बार घर पर लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती हैं.

उमेश यादव का तगड़ा प्रदर्शन

हैदराबाद टेस्ट में उमेश भारत के बेस्ट गेंदबाज रहे. उन्होंने मैच में 133 रन देकर कुल 10 विकेट अपने नाम किए. ऐसा सिर्फ चौथी बार ही हुआ है कि किसी भारतीय तेज गेंदबाज ने घरेलू मैदान पर टेस्ट मैच में 10 विकेट लिए हों.

वेस्टइंडीज का सबसे कम स्कोर

वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 127 रनों पर ऑलआउट हो गई, उन्होंने भारत के खिलाफ अपने सबसे कम स्कोर की बराबरी कर ली है. इससे पहले साल 1987 में दिल्ली में भारत ने वेस्टइंडीज को इतने ही स्कोर पर ऑलआउट कर दिया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारतीय पेसर्स के लिए शानदार रहा 2018

हैदराबाद टेस्ट में उमेश यादव के 10 विकेट ने इस साल भारतीय पेसर्स के विकेटों के आंकड़ों को 132 पर पहुंचा दिया है. किसी एक साल में ये भारतीय तेज गेंदबाजों का सबसे अच्छा प्रदर्शन है.

भारत की अब तक की 10 विकेट से जीत

अपने टेस्ट इतिहास में ये भारतीय टीम की 8वीं 10 विकेट से जीत है और अपने घर में उन्होंने 5वीं बार किसी टीम को 10 विकेट से हराया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT