advertisement
कैरीबीयाई धरती पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज फतेह करने के बाद इंडियन टीम अब अमेरिका में 2 मैचों की टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने उतरेगी. इस सीरीज का पहला टी-20 मैच शनिवार शाम को यूएसए के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क में होगा. भारतीय समय के मुताबिक यह मैच 7.30 बजे से खेला जाएगा.
यह यूएसए में भारत का पहला ऑफिशियल क्रिकेट मैच होगा. टीम इंडिया एक बार फिर टी-20 मैच में वेस्टइंडीज के सामने होगी. इससे पहले दोनों टीमें वर्ल्ड कप टी-20 मैच के सेमीफाइनल में आमने सामने थीं. उस समय टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था और उसका टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी टूट गया था.
टेस्ट सीरीज में शानदार जीत दिलाने वाले विराट कोहली केवल टेस्ट मैच के ही कप्तान थे. टी-20 सीरीज की कमान अब धोनी संभालेंगे. धोनी टेस्ट मैच से दिसंबर 2014 में ही रिटायरमैंट ले चुके हैं. इस साल धोनी के 7 मैच पहले से ही तय हैं, जिसमें ये 2 टी-20 मैच शामिल हैं. इसके अलावा धोनी 5 वनडे मैच भी न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे. धोनी ने अपना आखिरी मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने यंग इंडियन टीम का नेतृत्व किया था.
वहीं वेस्टइंडीज की बात करें तो टीम में क्रिस गेल और ड्वेन ब्रावो दोबारा नजर आएंगे. वर्ल्ड कप टी-20 में इन दोनों ही खिलाड़ियों ने बेहतरीन पारी खेली थी. उधर कप्तान ब्रैथवेट भी फॉर्म में चल रहे हैं. इसलिए आज के इस मैच में कांटे की टक्कर देखी जा सकती हैं क्योंकि टीम इंडिया भी फॉर्म है.
भारत: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, लोकेश राहुल, उमेश यादव, अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार और स्टुअर्ट बिन्नी
वेस्टइंडीज: कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, इविन लुइस, जैसन होल्डर, जॉनसन चार्ल्स, आंद्रे फ्लेचर, आंद्रे रसेल, कीरन पोलार्ड, लेंडल सिमन्स, मार्लन सैमुअल्स, सैमुअल बद्री और सुनील नारायण.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)