Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तीसरे टैस्ट मैच में भारत की शानदार जीत, अश्विन बने मैन ऑफ द मैच

तीसरे टैस्ट मैच में भारत की शानदार जीत, अश्विन बने मैन ऑफ द मैच

भारत ने वेस्टइंडीज को 237 रनों से हराया है, इसी के साथ भारत ने 2-0 से बढ़त बना ली है.

आईएएनएस
स्पोर्ट्स
Published:
तीसरा टैस्ट मैच जीतने के बाद खुशी मनाते विराट कोहली और अजिंक्य रहाने (फोटो: AP)
i
तीसरा टैस्ट मैच जीतने के बाद खुशी मनाते विराट कोहली और अजिंक्य रहाने (फोटो: AP)
null

advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को डैरेन सैमी मैदान पर समाप्त हुए तीसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 237 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया. इसके साथ भारत ने चार मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. भारत ने पहला टेस्ट मैच एक पारी और 92 रनों से जीता था जबकि दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था. वहीं अब चौथा और अंतिम टेस्ट मैच 18 से 22 अगस्त तक पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा.

मैच के पांचवें दिन भारत ने मेजबान टीम के सामने 346 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए जेसन होल्डर की टीम 47.3 ओवरों में 108 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

भारत की ओर से मोहम्मद समी ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए. इशांत शर्मा और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट झटके. भारत ने रविचंद्रन अश्विन (118) और रिद्धिमान साहा (104) की बेहतरीन शतकीय पारियों की मदद से अपनी पहली पारी में 353 रन बनाए थे. मेजबान टीम पहली पारी में 225 रन बना सकी थी.

भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 5 विकेट लिए थे. भारत ने दूसरी पारी में 7 विकेट पर 217 (घोषित) बनाए और मेजबानों के सामने एक मुश्किल लक्ष्य रखा.

विकेट झटकने के बाद भुवनेश्वर कुमार और खिलाड़ी साथी (फोटो: AP)

तीसरे दिन बारिश ने रोका मैच

तीसरे दिन का खेल बारिश के कारण सम्भव नहीं हो सका था. इसके बावजूद भारतीय गेंदबाजों ने सराहनीय खेल दिखाते हुए नतीजा अपने पक्ष में किया. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 157 रन बनाए थे.

ऐसे बढ़ा जीत का सिलसिला

अपनी पारी को आगे बढ़ाने उतरी भारतीय टीम की दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही. भारतीय टीम के स्कोर में अभी एक भी रन नहीं जुड़ था कि कल के नाबाद बल्लेबाज रोहित शर्मा (41) एक गेंद बाद मिग्युएल कमिंस का शिकार हो गए.

पहली पारी में शतक जमाने वाले बल्लेबाज रिद्धीमान साहा (14) ने इसके बाद अजिंक्य रहाणे (नाबाद 78) का साथ दिया और स्कोर 181 तक पहुंचाया. इसी स्कोर पर कमिंस की गेंद पर साहा विकेट के पीछे लपके गए.

दूसरे छोर पर रहाणे टिके हुए थे और लगातार रन बनाते जा रहे थे. उन्हें वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को खेलने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आ रही थी. साहा के बाद रहाणे ने रविन्द्र जडेजा (16) के साथ 32 रनों की साझेदारी की और स्कोर 213 तक पहुंचाया. जडेजा को भी कमिंस ने पवेलियन भेजा.

रविचन्द्रन अश्विन (नाबाद 1) ने रहाणे के साथ मिलकर स्कोर बोर्ड में चार रन ही जोड़े थे कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पारी घोषित कर दी. रहाणे ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 116 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके लगाए.

आर. अश्विन रहे मैन ऑफ द मैच

इस मैच में 119 (पहली पारी के 118 व दूसरी पारी के 1) रन बनाने के अलावा तीन विकेट हासिल करने वाले वाले अश्विन को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT