advertisement
भारतीय क्रिकेट के लिए साल 2016 बहुत ही शानदार रहा है. महिला, पुरुष और अंडर-19, तीनों ही टीमों ने इस साल एशिया कप जीतकर एशियाई क्रिकेट जगत में अपना दबदबा कायम किया.
जीत की शुरुआत भारतीय पुरुष टीम ने की थी. भारत ने पहली बार टी-20 फॉरमेट में खेले गए एशिया कप में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर जीत हासिल की थी. भारत ने रेकॉर्ड छठी बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था.
फाइनल मैच में 60 रनों की पारी खेल 'मैन ऑफ द मैच' बने थे शिखर धवन. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने दूसरी बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया.
बांग्लादेश ने इस बार एशिया कप की मेजबानी की थी. इसमें भारत एक भी मैच नहीं हारा. एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और यूएई की टीम शामिल थी.
सिर्फ पुरुष ही नहीं, बल्कि भारतीय महिला टीम ने भी एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया. 4 दिसम्बर को बैंकॉक में खेले गए टी-20 एशिया कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 17 रन से करारी शिकस्त देकर टी-20 एशिया कप अपने नाम किया.
साल का अंत होते-होते भारत की अंडर-19 टीम ने भी एशिया कप जीतकर भारत का परचम और ऊंचा कर दिया. 23 दिसम्बर को श्रीलंका में खेले गए एशिया क्रिकेट परिषद (एसीसी) अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में इंडिया-19 ने श्रीलंका-19 को 34 रनों से हरा दिया.
इस जीत के साथ टीम इंडिया-19 ने इस साल एशिया कप पर तीसरी बार कब्जा जमा लिया. इससे पहले 2012 और 2014 में भी भारतीय टीम ने एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था. अपने सीनियर्स की तरह ही भारतीय अंडर 19 टीम ने भी एशिया कप में एक भी मैच नहीं हारकर साल के अंत में देश को नायाब तोहफा दे दिया.
कुल मिलाकर, साल 2016 में एशिया में क्रिकेट का बादशाह भारत ही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)