Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019क्रिकेट 2016: इस साल भारत बना एशिया का ‘बादशाह’

क्रिकेट 2016: इस साल भारत बना एशिया का ‘बादशाह’

महिला, पुरुष और अंडर-19, तीनों ही टीमों ने इस साल एशिया कप जीतकर एशियाई क्रिकेट जगत में अपना दबदबा कायम किया.

शादाब मोइज़ी
स्पोर्ट्स
Published:


महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने दूसरी बार एशिया कप अपने नाम किया था (फोटो: Reuters)
i
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने दूसरी बार एशिया कप अपने नाम किया था (फोटो: Reuters)
null

advertisement

भारतीय क्रिकेट के लिए साल 2016 बहुत ही शानदार रहा है. महिला, पुरुष और अंडर-19, तीनों ही टीमों ने इस साल एशिया कप जीतकर एशियाई क्रिकेट जगत में अपना दबदबा कायम किया.

आगाज धोनी की टीम की जीत से

जीत की शुरुआत भारतीय पुरुष टीम ने की थी. भारत ने पहली बार टी-20 फॉरमेट में खेले गए एशिया कप में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर जीत हासिल की थी. भारत ने रेकॉर्ड छठी बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था.

फाइनल मैच में 60 रनों की पारी खेल 'मैन ऑफ द मैच' बने थे शिखर धवन. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने दूसरी बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया.

एशिया कप जीतने के बाद जश्न मनाते टीम इंडिया के खिलाड़ी (फोटो: BCCI)

बांग्लादेश ने इस बार एशिया कप की मेजबानी की थी. इसमें भारत एक भी मैच नहीं हारा. एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और यूएई की टीम शामिल थी.

महिला टीम ने भी किया कमाल

सिर्फ पुरुष ही नहीं, बल्कि भारतीय महिला टीम ने भी एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया. 4 दिसम्बर को बैंकॉक में खेले गए टी-20 एशिया कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 17 रन से करारी शिकस्त देकर टी-20 एशिया कप अपने नाम किया.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (फोटोः BCCI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अंडर-19 टीम ने भी दिखाया दमखम

साल का अंत होते-होते भारत की अंडर-19 टीम ने भी एशिया कप जीतकर भारत का परचम और ऊंचा कर दिया. 23 दिसम्बर को श्रीलंका में खेले गए एशिया क्रिकेट परिषद (एसीसी) अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में इंडिया-19 ने श्रीलंका-19 को 34 रनों से हरा दिया.

भारतीय टीम ने अंडर-19 एशिया कप पर तीसरी बार अपना कब्जा जमा लिया (फोटो: BCCI)

इस जीत के साथ टीम इंडिया-19 ने इस साल एशिया कप पर तीसरी बार कब्जा जमा लिया. इससे पहले 2012 और 2014 में भी भारतीय टीम ने एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था. अपने सीनियर्स की तरह ही भारतीय अंडर 19 टीम ने भी एशिया कप में एक भी मैच नहीं हारकर साल के अंत में देश को नायाब तोहफा दे दिया.

कुल मिलाकर, साल 2016 में एशिया में क्रिकेट का बादशाह भारत ही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT