advertisement
इंडियन हॉकी टीम शनिवार को जब आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी, तो उसकी कोशिश लंदन ओलंपिक-2012 के बुरे प्रदर्शन को पीछे छोड़ जीत की नई इबारत लिखने की होगी.
बीजिंग ओलंपिक-2008 में क्वालीफाई न करने वाली इंडियन हॉकी टीम लंदन ओलंपिक में 12वें स्थान पर रही थी.
आठ स्वर्ण पदक के ओलंपिक इतिहास को देखते हुए लंदन ओलंपिक के प्रदर्शन को इंडियन समर्थक एक बुरा सपना ही कहेंगे. लेकिन जो टीम बीजिंग में क्वालीफाई न कर पाई हो, उसका लंदन ओलंपिक में क्वालीफाई करना किसी बड़ी सफलता से कम नहीं था.
पिछले 4 साल में काफी चीजें बदली हैं. विश्व के कई बड़े टूर्नामेंटों में इंडियन टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से बताया है कि वह वर्तमान में हॉकी की दिग्गज टीमों को हराने का दम रखती है.
लंदन ओलंपिक में बुरे प्रदर्शन के बाद टीम के कोच मिशेल नोब्बस ने टीम का साथ छोड़ दिया था.
इसके बाद रोलेंट ओल्टमैंस ने टीम के मुख्य कोच का पद संभाला और टीम को एशियन कप में रजत पदक दिलाया. फिर ऑस्ट्रेलिया के टैरी वॉल्श टीम के साथ जुड़े. एशिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बनने के लक्ष्य के चलते उन्होंने टीम में से कई वरिष्ठ खिलाड़ियों की छुट्टी कर दी.
2014 विश्व कप में भारत पदक दौर में तो क्वालीफाई नहीं कर पाया, लेकिन शीर्ष टीमों से उसकी हार का सिलसिला कम हो गया.
इसके बाद इंडियन टीम एशिया की चैंपियन टीम बन कर उभरी. लेकिन कोच के साथ विवाद ने एक बार फिर ओल्टमैंस की इंडियन टीम में वापसी करा दी. लेकिन इसके बाद पॉल वान एस ने टीम की जिम्मेदारी संभाली. उनके रहते टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और विश्व हॉकी लीग के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया.
इस साल भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और इसी साल जून में लंदन में हुई चैम्पियंस ट्रॉफी में रजत पदक हासिल कर इतिहास रचा.
इस प्रदर्शन को देखकर उम्मीद लगाई जा सकती है कि टीम इस बार रियो में सेमीफाइनल तक पहुंचेगी. इस टीम में युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण है और यह टीम विश्व की बड़ी टीमों के सामने घबराती नहीं है.
हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) में खिलाड़ियों ने विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेला है और उसका अनुभव बेशक टीम के काम आएगा.
भारत ओलंपिक में पूल-बी में नीदरलैंड्स, जर्मनी, अर्जेटीना, कनाडा, आयरलैंड के साथ है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)