advertisement
भारत की टेस्ट टीम के कप्तान ने हाल ही में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली है...ये पूरा साल एक तरह से भारतीय क्रिकेट में ‘विराट युग’ की शुरुआत की तरह है.
विराट ने टेस्ट कप्तान के रूप में भारत को श्रीलंका के खिलाफ 22 साल बाद टेस्ट में शानदार जीत दिलाई. इसके बाद टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन टीम साउथ अफ्रीका को भारतीय पिचों पर 3-0 से मात दी.
ये तो बस क्रिकेट की दुनिया में उनके प्रदर्शन की बात रही. 27 साल के कोहली मैदान के बाहर एक टेनिस टीम, एक कुश्ती टीम और एक क्लोदिंग लाइन भी चलाते हैं, जिसके बारे में कभी-कभी ट्वीट करते रहते हैं.
क्रिकेट ग्राउंड में अपने एग्रेसिव एटीट्यूड के लिए चर्चित कोहली ट्विटर पर भी खुले अंदाज में ट्वीट करते नजर आते हैं. कोहली ने अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘एनएच10’ के लिए एक ट्वीट किया था, जो साल 2015 का स्पोर्ट्स स्टार से जुड़ा सबसे ज्यादा बार रिट्वीट किया जाने वाला ट्वीट रहा है.
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर फॉलोअर्स के मामले में ट्विटर पर भी नंबर वन थे. लेकिन साल 2015 में कोहली ने सचिन से ये तमगा छीन लिया. पर सचिन अभी भी कोहली से ज्यादा पीछे नहीं हैं. ये नंबर्स 10 दिसंबर को लिए गए थे.
सचिन के 2013 में संन्यास लेने के बाद से सचिन का थैंक्यू मैसेज ट्विटर पर सबसे ज्यादा बार ट्वीट किया जाने वाला ट्वीट है.
क्या किसी की शादी का उसके ट्विटर फॉलोअर्स बढ़ने से कोई संबंध है? शायद नहीं, लेकिन साल की शुरुआत में ही शादी करके सुरेश रैना ट्विटर पर तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद धोनी के साथ सेल्फी वाला ये ट्वीट 8 हजार बार रिट्वीट किया गया.
किसी संन्यास लेते भारतीय क्रिकेटर को फॉलो करने का दर्द ये होता है कि आपकी टाइमलाइन पर ट्वीट्स की बाढ़ आ जाती है. वीरेंद्र सहवाग के संन्यास के टाइम पर भी कुछ ऐसा ही हुआ था.
लेकिन, जब कभी वीरू ट्वीट करते हैं तो उनके ट्वीट भी किसी से कम नहीं होते. देखिए, आशीष नेहरा की टीम में वापसी पर उन्हें शुभकामनाएं देते सहवाग.
ये वो साल है जब 40 साल के धमाकेदार बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
7 हजार बार रिट्वीट किए जाने के बाद ये ट्वीट भी उनका सबसे ज्यादा बार शेयर किया गया ट्वीट बन गया है.
धोनी को उन क्रिकेट सितारों में गिना जाता है, जो अमूमन ट्वीट नहीं करते. लेकिन इसके बाद भी इनके फॉलोअर्स में कमी नहीं आती है.
उनका अब तक का सबसे ज्यादा बार रिट्वीट किया गया ट्वीट 2013 का है, जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे क्रिस गेल ने 66 बॉल पर 175 रन बनाए थे.
वे कहते हैं कि क्रिस गेल को बैटिंग करते देख उन्हे अहसास होता है कि उन्होंने विकेटकीपर बनने का निर्णय लेकर बहुत अच्छा किया.
सामान्यतः लगातार रिट्वीट करने वाले युवराज सिंह अपने दोस्तों को भी ट्विटर पर ही विश करते नजर आते हैं. ऐसे ही एक ट्वीट में युवी अपनी सगाई का ऐलान कर बैठे थे.
इस साल खेल रत्न अवार्ड पाने वाली सानिया मिर्जा विंबलडन और यूएस ओपन डबल्स जीतने के बाद WTA जोड़ी में शीर्ष पर पहुंचने वाली पहली खिलाड़ी बनी हैं.
अब इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि मार्टिना हिंगिस के साथ विबंलडन जीतने के बाद किया गया उनका ट्वीट सबसे ज्यादा शेयर किया गया.
मुंबई से आने वाले रोहित शर्मा ने साल की शुरुआत 138 रनों की पारी से की. रोहित ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सगाई की खबर ट्वीट की, जो उनका अब तक का सबसे ज्यादा रिट्वीट किया जाने वाला ट्वीट बना.
देश के लिए दूसरे वर्ल्डकप जीतने में अहम भूमिका निभाने वाले जहीर खान ने इस साल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. 6 हजार रिट्वीट्स के साथ ये उनका अब तक का सबसे पॉपुलर ट्वीट है.
टीम इंडिया में वापसी के साथ ही शादी करने की वजह से हमारे भज्जी सोशल मीडिया पर छाए रहे.
लेकिन उनका अब तक का सबसे रिट्वीट किया गया ट्वीट वो है, जिसमें उन्होंने 2011 में टी20 विश्वकप में युवराज सिंह के खराब प्रदर्शन के बाद उनकी तरफदारी की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)