Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इंडोनेशिया बैडमिंटनः सिंधु को हरा कर सेमीफइनल में पहुंची साइना

इंडोनेशिया बैडमिंटनः सिंधु को हरा कर सेमीफइनल में पहुंची साइना

पीवी सिंधु वर्ल्ड रैंकिंग में साइना नेहवाल से नौ रैंक ऊपर हैं. 

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
साइना ने ये मैच 21-13, 21-19 से जीत लिया.
i
साइना ने ये मैच 21-13, 21-19 से जीत लिया.
( फोटो : PTI ) 

advertisement

इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में भारत की दो स्टार पीवी सिंधु और साइना नेहवाल आमने सामने थीं. लेकिन इस खेल में साइना नेहवाल ने वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे नंबर की खिलाड़ी पीवी सिंधु को हरा दिया है. साइना ने ये मैच 21-13, 21-19 से जीत लिया. 37 मिनट तक चले इस खेल में साइना शुरू से ही हावी दिखीं.

बता दें कि पीवी सिंधु वर्ल्ड रैंकिंग में साइना नेहवाल से नौ रैंक ऊपर हैं. पीवी सिंधु इस वक्त दुनिया की तीसरी बेस्ट बैडमिंटन खिलाड़ी हैं.

अब शनिवार को साइना का मुकाबला थाईलैंड की और पूर्व वर्ल्ड नंबर वन खिलाड़ी रत्चानोक इंतानोन से होना है.

साइना और सिंधु का यहां तक का सफर

पीवा सिंधु ने महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में मलेशिया की जो जिन वेई को मात दे कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं, साइना ने चेन शियाओशिन को हराया था. दोनों खिलाडियों ने अपने-अपने मैच जीतकर भारतीय खेल प्रेमियों को खुशखबरी दी थी, लेकिन फैंस के लिए दिल तोड़ने वाली बात यह है कि क्वॉर्टर फाइनल में दोनों को एक-दूसरे से टकराना पड़ा. और अब सिर्फ एक ही भारतीय खिलाड़ी फाइनल की ओर बढ़ेगी.

साइना सिंधु जब जब हुई आमने सामने

बता दें कि साइना नेहवाल और पीवी सिंधु अबतक चार बार आमने सामने हो चुकी हैं. ये दोनों खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में पहली बार आमने सामने हुई थीं.

लेकिन इससे पहले दोनों इंटरनेशनल लेवल पर दो बार और नेशनल लेवल पर एक बार एक दूसरे से भिड़ चुकी हैं. जिसमें दो बार साइना और एक बार सिंधु को जीत हासिल हुई है. लेकिन इस जीत के साथ साइना का पलड़ा तीन जीत के साथ भारी हो गया है.

अभी हाल ही में पिछले साल नवंबर में साइना नेहवाल ने पी.वी सिंधु को सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में हराया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT