Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 धर्मशाला टेस्ट: टीम इंडिया की वापसी, कुलदीप-उमेश यादव का जलवा

धर्मशाला टेस्ट: टीम इंडिया की वापसी, कुलदीप-उमेश यादव का जलवा

लंच के बाद उमेश यादव और कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस किया

अभिनव राव
स्पोर्ट्स
Updated:
( फोटो: BCCI )
i
( फोटो: BCCI )
null

advertisement

चल गया चाइनामैन का जादू


कुलदीप की गेंद पर हैंड्सकॉब बोल्ड हो गए ( फोटो: BCCI )

लंच के तुरंत बाद टीम इंडिया ने मैच में धमाकेदार वापसी की है. कुलदीप यादव और उमेश यादव ने कंगारुओं को एक के बाद एक तीन झटके दिए. पहला झटका कुलदीप ने दिया जब उन्होंने डेवि़ड वॉर्नर (56 रन) को स्लिप में कप्तान अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट करवाया. उसके बाद टीम के दूसरे यादव यानि उमेश ने शॉन मार्श (4 रन) को साहा के हाथों कैच आउट करवाया. थोड़ी ही देर बाद चाइनामैन कुलदीप ने अपना जादू फिर बिखेरा और एक खूबसूरत गेंद पर रांची टेस्ट के हीरो रहे पीटर हैंड्सकॉब (8 रन) की गिल्लियां बिखेर दीं. ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 24 रन के भीतर अपने 3 अहम विकेट गंवा दिए हैं. लेकिन कप्तान स्टीव स्मिथ अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं और सीरीज में अपने तीसरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 168/4 (स्टीव स्मिथ- 93 पर नॉटआउट)

ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा पहला सेशन


धर्मशाला टेस्ट के पहले दिन का पहला सत्र पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. कंगारू बल्लेबाजों ने बहुत तेजी से रन जोड़े और टीम इंडिया के गेंदबाजों की अच्छी खासी पिटाई कर दी है. हालांकि मैच के दूसरे और उमेश यादव के पहले ही ओवर में भारत को मैट रेनशॉ (1 रन) का विकेट मिला लेकिन उसके बाद डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने भारतीय गेंदबाजों पर हल्ला बोल दिया.

लंच तक मेहमान टीम ने सिर्फ 1 विकेट खोकर 131 रन बना लिए हैं. बड़ी बात ये कि ये रन 4.22 की औसत से आए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मैच की पहली गेंद पर छूटा कैच

डेविड वॉर्नर का कैच मैच की पहली ही गेंद पर छूटा ( फोटो :BCCI )

धर्मशाला टेस्ट की पहली ही गेंद पर ओपनर डेविड वॉर्नर को जीवनदान मिला जब तीसरी स्लिप में खड़े करुण नायर ने उनका कैच टपका दिया. भुवनेश्वर की एक बाहर जाती गेंद पर वॉर्नर ने ड्राइव करने की कोशिश की और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए स्लिप में गई, जहां नायर ने डाइव तो लगाई लेकिन कैच नहीं पकड़ पाए.

उस जीवनदान का वॉर्नर ने पूरा फायदा उठाया और फिलहाल लंच तक वो 55 रन बनाकर नाबाद हैं, कप्तान स्टीव स्मिथ 72* के स्कोर पर उनका साथ दे रहे हैं. दोंनो के बीच अभी तक 123 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी हो चुकी है.

जब विराट कोहली बन गए वॉटर बॉय

( फोटो :BCCI )

मैच में एक पल ऐसा भी आया जब टीम इंडिया के खिलाड़ियों को पानी पिलाने के लिए कोई और नहीं बल्कि टीम के कप्तान विराट कोहली भागे-भागे आए. विराट चोट के कारण ये मैच नहीं खेल रहे हैं लेकिन टीम की रणनीति में उनका पूरा सहयोग है. विराट पारी के छठे ओवर में टीम के साथियों के लिए वॉटर बॉय बनकर मैदान में उनके लिए बॉटल्स लेकर आए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 25 Mar 2017,12:25 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT