Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019धर्मशाला में आर या पार, कोहली की टीम है पूरी तरह तैयार

धर्मशाला में आर या पार, कोहली की टीम है पूरी तरह तैयार

धर्मशाला टेस्ट को अगर इस साल का सबसे बड़ा टेस्ट मैच कहा जाए तो गलत नहीं होगा.

अभिनव राव
स्पोर्ट्स
Published:
विराट कोहली और स्टीव स्मिथ (फोटो: BCCI)
i
विराट कोहली और स्टीव स्मिथ (फोटो: BCCI)
null

advertisement

शनिवार से शुरू होने जा रहे धर्मशाला टेस्ट को अगर इस साल का सबसे बड़ा टेस्ट मैच कहा जाए तो गलत नहीं होगा. पुणे में शुरू हुई जंग बेंगलुरु और रांची होते हुए अब धर्मशाला पहुंच चुकी है और अब पहाड़ों से घिरे इस खूबसूरत मैदान पर ही फैसला होगा कि टेस्ट क्रिकेट का असली सिंकदर कौन है ? आपको बता दें कि धर्मशाला में पहली बार कोई टेस्ट मैच खेला जा रहा है.

4 मैचों की टेस्ट सीरीज में अभी तक दोनों ही टीमों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. भारत को इस टेस्ट सीजन में सबसे ज्यादा टक्कर कंगारुओं ने ही दी है.

विराट कोहली की चोट पर फोकस

अगर विराट कोहली फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह धर्मशाला टेस्ट में श्रेयस अय्यर खेलेंगे ( फोटो:AP )

मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने साफ कर दिया कि अगर वो 100% फिट होंगे तभी धर्मशाला टेस्ट मैच खेलेंगे. भारत को अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतनी है तो विराट कोहली का टीम में होना बहुत जरुरी है. हालांकि इस पूरी सीरीज में विराट ने सिर्फ 46 रन ही बनाए हैं लेकिन उनके जैसा चैंपियन बल्लेबाज का टीम में रहना ही विरोधियों के पसीने छुड़ाता है. शुक्रवार को कोहली ने अभ्यास नहीं किया और उनकी मैच फिटनेस पर फैसला शनिवार सुबह तक ही होगा. अगर विराट नहीं खेलते हैं तो टीम की अगुवाई अजिंक्य रहाणे करेंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मोमेंटम हमारे साथ है: स्मिथ

टीम ऑस्ट्रेलिया (फोटो: @CricketAus)

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को यकीन है कि धर्मशाला टेस्ट जीतने के वो प्रबल दावेदार हैं. साथ ही वो जानते हैं कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने पास रखने के लिए उन्होंने मैच सिर्फ ड्रॉ कराना है क्योंकि 2014 की सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने ही जीती थी. ऑस्ट्रेलिया के लिए धर्मशाला में जीत 13 साल से भारत में चला आ रहा सीरीज जीत का सूखा भी खत्म कर सकती है.

मुझे यकीन है कि अपने ड्रैसिंग रूम में वो छटपटा रहे होंगे. अगर क्रिकेट में मोमेंटम जैसी कोई चीज होती है तो वो हमारे साथ है. सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है और धर्मशाला में मुकाबला बहुत मजेदार होगा.
स्टीव स्मिथ, कप्तान, ऑस्ट्रेलिया

क्या शमी खेलेंगे?


मोहम्मद शमी (फोटो: AP)
बहुत मुमकिन है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी धर्मशाला टेस्ट खेल सकते हैं. कप्तान विराट कोहली ने भी प्रेस-कॉन्फ्रेंस में शमी के खेलने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया था. हो सकता है कि धर्मशाला की हालात को देखते हुए भारत 3 तेज गेंदबाज भी खिला दे.

वहीं रांची टेस्ट में 210 ओवर तक लगातार गेंदबाजी करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाज शारीरिक के साथ-साथ मानसिक रूप से थके होंगे. उनके लिए चुनौती है कि धर्मशाला में वो तरोताजा होकर उसी जोश के साथ गेंदबाजी करें. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आखिरी टेस्ट में पहले टेस्ट के हीरो यानि लेफ्ट आर्म स्पिनर स्टीव ओकीफ को टीम से बाहर बिठाया जा सकता है और उनकी जगह तेज गेंदबाज जैक्सन बर्ड को मौका मिल सकता है.

पिच और हालात

धर्मशाला का क्रिकेट ग्राउंड जहां खेला जाएगा निर्णायक टेस्ट मैच (फोटो: Twitter)

धर्मशाला की पिच हमेशा से तेज गेंदबाजों की मददगार रही है. पहाड़ पर बने इस स्टेडियम में तेज गेंदबाज, खासकर स्विंग गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं. हालांकि पिछले वर्ल्ड टी-20 में यहां की पिच थोड़ी धीमी थी और स्पिन गेंदबाजों की भी मदद कर रही थी. क्रिकेट वेबसाइट cricinfo.com के मुताबिक पिच पर थोड़ी घास छोड़ी गई है जिसे शायद शनिवार की सुबह हटा लिया जाए. ऐसे में स्पिन गेंदबाजों के लिए पिच में मदद होगी.

यह भी पढ़ें: कोहली ने कहा- 100% फिट रहूंगा तभी धर्मशाला टेस्ट खेलूंगा

तस्वीरें: धर्मशाला टेस्ट से पहले दलाई लामा से मिली टीम ऑस्ट्रेलिया

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT