advertisement
चेतेश्वर पुजारा की डबल सेंचुरी और ऋद्धिमान साहा की सेंचुरी के चलते टीम इंडिया रांची टेस्ट में बेहद मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. चौथे दिन भारत ने पहली पारी में 9 विकेट पर 603 का विशाल स्कोर खड़ा किया और मेहमान टीम पर 152 रनों की भारी भरकम लीड बना ली.
उसके बाद लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने अपनी फिरकी का जादू बिखेरा और ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट उखाड़ कर टीम इंडिया की संभावनाओं को बल दे दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने 23/2 के स्कोर पर दिन का खेल खत्म किया. डेविड वॉर्नर (14) और नाइट वॉचमैन नेथन लॉयन (2) पवेलियन लौट चुके हैं.
दोनों ही बल्लेबाजों को जडेजा ने क्लीन बोल्ड किया. वॉर्नर के विकेट के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली का जश्न देखने लायक था. उन्होंने अपने कंधे को पकड़कर वॉर्नर को चिढ़ाने की कोशिश की. गौरतलब है कि जब पहली पारी में विराट कोहली आउट हुए थे तो ऑस्ट्रेलियाई फील्डर्स ने भी विराट कोहली के कंधे की चोट को लेकर उनका मजाक बनाने की कोशिश की थी.
यह भी पढें : पुजारा का डबल धमाल, साहा ने किया कमाल, ऑस्ट्रेलिया बेहाल
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)