Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रांची टेस्ट: पुजारा रहे तीसरे दिन के हीरो, 91 रन पीछे भारत

रांची टेस्ट: पुजारा रहे तीसरे दिन के हीरो, 91 रन पीछे भारत

रांची टेस्ट के तीसरे दिन बल्ले और गेंद के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली

अभिनव राव
स्पोर्ट्स
Published:


( फोटो: BCCI )
i
( फोटो: BCCI )
null

advertisement

रांची टेस्ट का तीसरा दिन टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से शानदार रहा. बल्ले और गेंद के बीच रांची में जोरदार टक्कर देखने को मिली. भारत के बल्लेबाजों ने जहां लड़ाकू जज्बा दिखाते हुए खूब रन बटोरे तो वहीं फ्लैट ट्रैक पर कंगारू गेंदबाजों ने भी दम दिखाया. भारत ने दिनभर के खेल में 240 रन बनाए और 5 विकेट गंवाए. फिलहाल मैच बराबरी पर है.

भारत ने तीसरे दिन का खेल 360/6 के स्कोर पर खत्म किया और अभी वो ऑस्ट्रेलिया के 451 रनों से 91 रन पीछे हैं.

पुजारा ने पूरे दिन की बल्लेबाजी

( फोटो: BCCI )


बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने पूरे दिन बल्लेबाजी करते हुए 130 रन बनाए और वो नाबाद हैं. मुरली विजय (82*) के साथ दिन की शुरुआत करने वाले पुजारा ने पूरे दिन एक छोर संभाले रखा और स्कोर बोर्ड को चलाते रहे. एक तरह से मैच में बढ़त और ऑस्ट्रेलिया के बीच पुजारा अपना खूटा गाड़ कर बैठ गए हैं. पुजारा के अलावा ओपनर मुरली विजय ने भी शानदार पारी खेलते हुए 82 रन बनाए और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी हुई. उनके अलावा कोहली (6 रन), रहाणे (14), नायर (23) और अश्विन (3रन) ने पुजारा के साथ छोटी छोटी साझेदारियां कीं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कमिंस की शानदार गेंदबाजी

( फोटो: BCCI )

चोटिल मिचेल स्टार्क की जगह टीम में शामिल किए गए तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने अपने चयन को बिल्कुल ठीक ठहराया. भारतीय बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा परेशान कमिंस ने ही किया और 4 विकेट झटके. तीसरे दिन विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे जैसे सबसे अहम विकेट कमिंस ने ही चटकाए.

इस वक्त रांची टेस्ट पूरी तरह से बराबर है. ऐसे में चौथे दिन का पहला सत्र बहुत ही दिलचस्प होगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम जल्द से जल्द भारत के बचे 4 विकेट उखाड़कर लीड बनाना चाहेगी तो वहीं टीम इंडिया के बल्लेबाज बचे हुए 91 रन को जल्द से जल्द बनाना चाहेगी. टीम इंडिया यहां से जितनी भी लीड लेगी उसे बोनस ही माना जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT