Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019INDvsAUS: रांची टेस्ट में स्मिथ 150 पार,लंच तक ऑस्ट्रेलिया- 401/7

INDvsAUS: रांची टेस्ट में स्मिथ 150 पार,लंच तक ऑस्ट्रेलिया- 401/7

INDvsAUS रांची टेस्ट के दूसरे दिन के सुबह वाले सत्र की पूरी रिपोर्ट पढिए

अभिनव राव
स्पोर्ट्स
Updated:
 ( फोटो: BCCI )
i
( फोटो: BCCI )
null

advertisement

भारत और ऑस्ट्रेलिये के बीच चल रहे रांची टेस्ट के दूसरे दिन का पहला सत्र मुला जुला रहा. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जहां इस सत्र में 102 रन जोड़े तो वहीं जडेजा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने 3 विकेट झटके. कोहली की सेना के लिए दिक्कत ये है कि कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ (153*) अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं.

मैक्सवेल ने ठोका करियर का पहला शतक


( फोटो: BCCI )

ऑस्ट्रेलिया के ताबड़तोड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने दूसरे दिन की सुबह अपने टेस्ट करियर का पहला शतक पूरा किया. मैक्सवेल अब क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक ठोकने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज बन गए हैं, उनसे पहले ये कारनामा शेन वॉट्सन ने किया है.

सुबह के सत्र में स्मिथ-मैक्सवेल की जोड़ी ने 32 रन ही जोड़े थे कि जडेजा ने शतकवीर मैक्सवेल को कीपर साहा के हाथों कैच आउट कराया. मैक्सवेल ने 104 रनों की पारी खेली

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

स्मिथ-वेड के बीच अर्धशतकीय साझेदारी


( फोटो: BCCI )

मैक्सवेल का विकेट गिरने के बाद भारत को उम्मीद थी कि अब जल्दी-जल्दी विकेट मिलेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड भी क्रीज पर खूंटा गाड़कर खड़े हो गए. दोनों ही बल्लेबाजों ने जल्दी जल्दी रन जोड़े और टीम के स्कोर को 400 के करीब ले गए.

जडेजा ने कराई भारत की वापसी


( फोटो: BCCI )

बहुत देर से अच्छी गेंदबाजी कर रहे जडेजा को आखिरकार सफलता मिली . जड्डू की गेंद पर वेड साहा को कैच दे बैठे. वेड ने 37 रन बनाए.

इसके बाद क्रीज पर आए पैट्ट कमिंस भी जडेजा की सिर्फ 2 गेंद झेल पाए और बोल्ड हो गए. अचानक से लंच से ठीक पहले भारतीय खेमे में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. इस बीच स्टीव स्मिथ 150 के आंकड़े पर पहुंचे

लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 401/7 (स्टीव स्मिथ 153*, स्टीव ओकीफ 1*)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 Mar 2017,11:59 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT