Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फाइनल मुकाबले में भारत-केन्या की टक्कर, सुनील छेत्री पर सबकी नजर

फाइनल मुकाबले में भारत-केन्या की टक्कर, सुनील छेत्री पर सबकी नजर

Intercontinental Cup में भारत और केन्या के बीच होने वाले फाइनल की सभी टिकटें बिक चुकी हैं

भाषा
स्पोर्ट्स
Updated:
रविवार को भारत और केन्या के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
i
रविवार को भारत और केन्या के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
(फोटो: Twitter/Facebook)

advertisement

रविवार को भारत और केन्या के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में सभी भारतीयों की नजरें कप्तान सुनील छेत्री पर होंगी. टीम चाहेगी कि इस मैच के लिये स्टेडियम खेल प्रेमियों से भरा हो ताकि घरेलू खिलाड़ी अच्छा खेल दिखाने के लिए प्रेरित हो सकें

आयोजकों ने इस मैच के सभी टिकट बिकने का दावा किया है. गोल करने के मामले में पहले नंबर पर काबिज छेत्री ने तीन मैचों में 6 गोल दागे हैं , जिसमें चीनी ताइपे के खिलाफ हैट्रिक और केन्या के खिलाफ दो गोल शामिल हैं.

मेजबान भारत इस टूर्नामेंट को अगले साल जनवरी में होने वाले एएफसी एशियाई कप की तैयारियों के तौर पर देख रहा है और अगर उसे इस टूर्नामेंट के फाइनल में जीत मिलती है तो इससे निश्चित रूप से उसके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. भारत ने लीग मैचों में केन्या को 3-0 से पस्त किया था जो कप्तान छेत्री का देश के लिये 100 वां मैच भी था और भारतीय कप्तान ने भी दो गोल कर इस मैच को यादगार बना दिया था.

अब टीम इस अफ्रीकी टीम के खिलाफ अपने लीग मैच के प्रदर्शन को फाइनल में भी दोहराना चाहेगी. मेजबान टीम ने पूरे टूर्नामेंट में आक्रामक खेल दिखाया है लेकिन केन्या की टीम को हल्के में नहीं ले सकते क्योंकि उसने न्यूजीलैंड को 2-1 से और बीती रात चीनी ताइपे को 4-0 से शिकस्त दी.

भारत के कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन सुनिश्चित करेंगे कि उनकी सर्वश्रेष्ठ शुरूआती एकादश कल मैदान में उतरे क्योंकि पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी सात खिलाड़ियों को बदलने की रणनीति उनके खिलाफ गयी थी जिसमें टीम को 1-2 से हार मिली थी. सभी की निगाहें फिर से छेत्री पर लगी होंगी जिनके नाम पर 62 गोल हैं और वो भी इनमें इजाफा करना चाहेंगे. वो और जेजे लालपेखलुवा किसी भी मजबूत डिफेंस के सामने चुनौती पेश कर सकते हैं और केन्या भी इससे अलग नहीं होगी.

भारत के पास उदांता सिंह , अनिरुद्ध थापा , प्रणय हलदर और हलीचरण नारजरी जैसे मिडफील्डर मौजूद हैं. अगर केन्या के शारीरिक रूप से मजबूत खिलाड़ियों को पस्त करना है तो उन्हें अपनी भूमिका बेहतर ढंग से निभानी होगी. वहीं टीम में अनुभवी डिफेंडर जैसे संदेश झींगन और प्रीतम कोटल मौजूद हैं. इनके अलावा सुभाशीष बोस के साथ ये सभी केन्या के लिये मुश्किल खड़ी कर सकते हैं. वहीं चीनी ताइपे को हराकर कीनिया का आत्मविश्वास भी बढ़ा होगा और वो भारत की उम्मीद को तोड़ना चाहेंगे. केन्या के कोच सेबेस्टियन मिग्ने अपने दो मुख्य स्ट्राइकरों ओवेला ओचिएंग और पिस्टोइन मुताम्बा से आक्रामक खेल दिखाने की उम्मीद करेंगे. टीम लीग चरण में मिली हार का बदला भी चुकता करना चाहेगी. भारतीय टीम इस प्रकार है :

गोलकीपर :

गुरप्रीत सिंह संधू , अमरिंदर सिंह , विशाल केथ

डिफेंडर :

प्रीतम कोटल , अनास एडाथोडिका , सलाम रंजन सिंह , संदेश झींगन , लालरूथारा , नारायण दास , जेरी लालरिनजुआला , सुभाशीष बोस

मिडफील्डर :

उदांता सिंह , आशिक करूनियान , रॉलिन बोर्जेस , अनिरूद्ध थापा , प्रणय हलदर , मोहम्मद रफीक , हलीचरण नरजारी , लालदानमाविया राल्टे

फॉरवर्ड :

सुनील छेत्री , जेजे लालपेखलुआ , बलवंत सिंह और एलेन देवरी। मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे शुरू होगा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 10 Jun 2018,10:17 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT