Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL नीलामी में विदेशी खिलाड़ी हुए मालामाल, ईशांत-पुजारा नहीं बिके 

IPL नीलामी में विदेशी खिलाड़ी हुए मालामाल, ईशांत-पुजारा नहीं बिके 

इंग्‍लैंड के बेन स्‍टोक्‍स सिंकदर साबित हुए हैं. उन्‍हें राइजिंग पुणे सुपरजाएंटस ने 14.50 करोड़ रुपये में खरीदा है

शादाब मोइज़ी
स्पोर्ट्स
Updated:


इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी खत्म (फोटो :IPL/Twitter)
i
इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी खत्म (फोटो :IPL/Twitter)
null

advertisement

आईपीएल 2017 के लिए नीलामी खत्म

सयन घोष को केकेआर ने 10 लाख में खरीदा

लोकी फर्गसन को पुणे ने 10 लाख में खरीदा

कनिष्क सेठ ( 10 लाख ) नहीं बिके

डेविड विसे 30 लाख में बिके

डारेन ब्रावो और मनोज तिवारी बिके

वेस्टइंडीज के खब्बू बल्लेबाज डारेन ब्रावो को केकेआर ने 50 लाख के बेस प्राइज में खरीदा तो वहीं भारतीय बल्लेबाज मनोज तिवारी को राइजिंग सुपरजाइंट्स पुणे ने 50 लाख में अपने नाम किया

नीलामी का आखिरी सेशन शुरू

आईपीएल 2017 ऑक्शन के लिए 8 खिलाड़ियों को आखिरी सेशन में रखा गया है.

अक्शदीप नाथ से शुरुआत हुई और 10 लाख के बेस प्राइज में उन्हें गुजरात लॉयंस ने खरीदा

मुनाफ पटेल- 30 लाख

तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल को भी आखिरकार कोई खरीददार मिल ही गया. गुजरात के रहने वाले मुनाफ को गुजरात लॉयंस ने ही खरीदा.

मोहम्मद सिराज - 2.60 करोड़

हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को हैदराबाद सनराइजर्स ने 2 करोड़ 60 लाख में खरीदा. सिराज का बेस प्राइज 20 लाख रुपए था. हैदराबाद के लिए घरेलू सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने का सिराज को ईनाम मिला है

ईशांत शर्मा, इमरान ताहिर और उनमुक्त चंद फिर नहीं बिके

अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखने वाले ईशांत शर्मा के लिए दिक्कतें बरकरार हैं. नीलामी के दूसरे राउंड में भी उन्हें किसी ने नहीं खरीदा.

वो आईपीएल 2017 में नजर नहीं आएंगे. साथ ही इमरान ताहिर (50 लाख) और उनमुक्त चंद (30 लाख) को भी कोई खरीददार नहीं मिला

नेथन कॉल्टर-नाइल को मिले 3.50 करोड़

1 करोड़ के बेस प्राइज वाले नेथन को केकेआर ने 3.50 करोड़ में अपने नाम किया. दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज के लिए केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टक्कर हुई लेकिन आखिर में जीत गौतम गंभीर की हुई.

जेसन रॉय - 1 करोड़

इंग्लैंड के ताबड़तोड़ बल्लेबाज जेसन रॉय भी आखिरकार बिक ही गए. पहले राउंड में unsold रहे जेसन को गुजरात लॉयंस ने 1 करोड़ में खरीदा

मार्टिन गप्टिल - 50 लाख में बिके

आईपीएल ऑक्शन 2017 का अगला राउंड फिर से शुरू हो गया है और न्यूजीलैंड के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को 50 लाख में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा

आईपीएल ऑक्शन2017 - लंच ब्रेक

नीलामी में फिलहाल लंच ब्रेक, 2 बजे से फिर एक बार खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी.

अब सभी टीमें उन खिलाड़ियों के नाम देंगी जिन्हें वो दोबारा ऑक्शन लिस्ट में चाहती हैं. जो खिलाड़ी अभी तक नहीं बिके वो नीलामी के दूसरे पार्ट में बिक सकते हैं.

मनप्रीत गोनी को 60 लाख में गुजरात ने खरीदा

वरुण एरॉन- 2.80 करोड़

तेज गेंदबाज वरुण एरॉन के लिए ये ऑक्शन खूब अच्छा रहा. 30 लाख बेसप्राइज के साथ बोली में उतरे वरुण एरॉन को 2 करोड़ 80 लाख में खरीदा गया. पंजाब और गुजरात की टीमों में टक्कर हुई और आखिर में सहवाग की टीम ने उन्हें अपने नाम किया

तेज गेंदबाज आर पी सिंह - नहीं बिके

ऋषि धवन- 55 लाख में बिके

हिमाचल प्रदेश के ऑलराउंडर ऋषि धवन को केकेआर ने 55 लाख में खरीद लिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कर्ण शर्मा - 3.20 करोड़

घरेलू क्रिकेट में हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने वाले कर्ण शर्मा को मुंबई इंडियंस ने 3.20 करोड़ में खरीद लिया

क्रिस वोक्स- 4.20 करोड़

इंग्लैंड के बॉलिंग ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को यहां ऊंची बोली मिली और वो 4.20 करोड़ रुपए में केकेआर के खिलाड़ी बन गए. अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रखने वाले वोक्स के लिए सनराइजर्स हैदराबाज और केकेआर के बीच कड़ी टक्कर हुई

चेतेश्वर पुजारा - नहीं बिके

भारतीय टेस्ट टीम के मुख्य बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को आईपीएल ऑक्शन 2017 में भी कोई खरीददार नहीं मिला. 50 लाख के बेस प्राइज वाले पुजारा के लिए किसी ने भी बोली नहीं लगाई

राशिद खान (अफगानिस्तान ) - 4 करोड़

50 लाख के बेस प्राइज वाले अफगानी लेग ब्रेक बॉलर राशिद खान की चांदी हो गई है. कुछ टीमों में कड़ी टक्कर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 4 करोड़ में खरीद लिया है. इस आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले वो दूसरे अफगानिस्तानी खिलाड़ी हैं.

एम अश्विन- 1 करोड़

10 लाख रुपए के बेस प्राइज वाले अनकैप्ड स्पिनर मुर्गन अश्विन अब दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलेंगे. पिछले सीजन एम अश्विन पुणे सुपरजाइंट्स के लिए खेले थे.

नाथू सिंह- गुजरात लॉयंस ने 50 लाख रुपए में खरीदा

आखिरकार 2017 आईपीएल ऑक्शन में गुजरात लॉयंस ने अपना पहला खिलाड़ी खरीदा. तेज गेंदबाज नाथू सिंह के लिए उन्होंने 50 लाख की बोली लगाई. पिछले आईपीएल ऑक्शन में नाथू सिंह 3.2 करोड़ रुपए में बिके थे.

टी नटराजन - 3 करोड़, किंग्स इलेवन पंजाब

लेफ्ट आर्म फास्ट मीडियम गेंदबाज टी नटराजन अब तक सभी भारतीय खिलाड़ियों में सबसे महंगे बिके. वीरेंद्र सहवाग की किंग्स इलेवन पंजाब, केकेआर और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स इस खिलाड़ी के लिए आमने-सामने आए. केकेआर और पुणे हटे तो सनराइजर्स हैदराबाज बोली में कूद पड़े, लेकिन 3 करोड़ पर वो भी हटे.

किंग्स इलेवन पंजाब ने इस गेंदबाज को 3 करोड़ में अपने नाम किया

अनिकेत चौधरी - 2 करोड़

गुजरात लॉयंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने किंग्स इलेवन पंजाब के पुराने खिलाड़ी के लिए एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी. अनिकेत का बेस प्राइस 10 लाख रुपए थे लेकिन बोली 2 करोड़ रुपए तक पहुंची. गुजरात ने हाथ पीछे खींचा और आरसीबी ने अपने लिए एक नया गेंदबाज पा लिया.

अपने बेस प्राइस से 20 गुना ज्यादा रकम में बिके गोथाम

कृष्णप्पा गोथाम ने पिछले सीजन तीन साल बाद अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच खेला और फॉर्म में आने में ज्यादा वक्त नहीं लगा. कर्नाटक के इस स्पिन गेंदबाज ने रणजी सीजन में 3 मैचों में 18 विकेट अपने नाम किए थे, और इसलिए ने उन्हें 2 करोड़ में खरीदा जबकि उनका बेस प्राइज सिर्फ 10 लाख था.

अनकैप्ड बल्लेबाजों की लगी बोली

उमंग शर्मा (बेस प्राइस- 10 लाख रुपए) - नहीं बिके

पृथ्वी शॉ (बेस प्राइस- 10 लाख रुपए) - नहीं बिके

अंकित बवाना (बेस प्राइस- 10 लाख रुपए) - दिल्ली डेयरडेविल्स ने 10 लाख में खरीदा

उनमुक्त चंद (बेस प्राइस- 30 लाख रुपए) - नहीं बिके

असगर स्टानिक्जाई (बेस प्राइस - 20 लाख रुपए) - नहीं बिके

तन्मय अग्रवाल (बेस प्राइस - 20 लाख रुपए) - सनराइजर्स हैदराबाज ने बेस प्राइज में खरीदा

पहली बार आईपीएल में बिका अफगानी खिलाड़ी

अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा. मोहम्मद नबी का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था. मोहम्मद नबी आईपीएल में खेलने वाले पहले अफगान खिलाड़ी बनेंगे

50 लाख बेस फेयर वाले टीमल मिल्स बिके 12 करोड़ में

इंग्लैंड के टीमल मिल्स को रॉयल चैलेन्जर्स बैंगलुरु ने 12 करोड़ में खरीद लिया. मितचेल स्टार्क के टीम छोड़ने के बाद रॉयल चैलेन्जर्स को एक धाकड़ बॉलर की जरूरत थी. केकेआर ने मिल्स को खरीदने की बहुत कोशिश की. यहां तक कि मिल्स के लिए 11.50 करोड़ देने को तैयार थी लेकिन रॉयल चैलेन्जर्स ने बढ़ चढ़ कर 12 करोड़ में मिल्स को खरीद लिया.

इंग्लैंड के बेन स्टोक्स 14.50 करोड़ रुपये में राइजिंग पुणे सुपरजॉयंट्स ने खरीदा

इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी शुरू हो गई है. अभी तक की नीलामी में इंग्‍लैंड के बेन स्‍टोक्‍स सब से महंगे बिके हैं. उन्‍हें राइजिंग पुणे सुपरजाएंटस ने 14.50 करोड़ रुपये में खरीदा है. वे आईपीएल के इस सीजन के सबसे महंगे क्रिकेटर हैं.

भारत के पवन नेगी को रॉयल चैंलेजर्स बेंगलोर ने 1 करोड़ में खरीदा

वहीं पिछले साल की बोली में सितारा बनकर उभरे भारत के पवन नेगी को इस बार भी खरीदार मिल गए उन्‍हें रॉयल चैंलेजर्स बेंगलोर ने 1 करोड़ में खरीदा. पिछले साल के मुकाबले उन्‍हें साढ़े सात करोड़ रुपये कम मिले.

2 करोड़ रुपये में श्रीलंका के ऑलराउंडर एंजलो मैथ्यूज बिके

श्रीलंका के ऑलराउंडर एंजलो मैथ्यूज को दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा. एंजलो मैथ्यूज का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था.

नहीं बिके इरफान पठान

भारत के ऑल राउंडर इरफ़ान पठान का बेस फेयर 50 लाख था. लेकिन इरफान पठान को किसी टीम ने भी नहीं खरीदा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 20 Feb 2017,11:01 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT