advertisement
इसमें तो कोई शक नहीं इंडियन प्रेमियर लीग ( IPL ) टी-20 क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग है. दुनिया भर के बेस्ट क्रिकेटर्स 2 महीने के भारतीय सरजमीं पर आते हैं और अपने खेल का जौहर दिखाकर फैंस का मनोरंजन करते हैं. पैसे के लिहाज से भी ये लीग सबसे बड़ा है, लेकिन सट्टेबाजी और मैच बुकिंग भी इस लीग के साथ जुड़ा हुआ है. लाखों- करोड़ों रुपए सिर्फ मैच की जीत-हार पर ही नहीं बल्कि एक-एक छक्के, विकेट और एक-एक गेंद पर करोड़ों का सट्टा लगता है. इस बार भी सट्टा मार्केट खूब गर्म रहने वाला है.
आईपीएल 2017 के लिए सट्टा मार्केट ने भी अपना रेट जारी कर दिया है. इस बार सट्टा मार्केट को लगता है कि विराट कोहली की टीम और पिछले साल की रनर-अप रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2017 आईपीएल चैंपियन बनने के सबसे मजबूत दावेदार है. तमाम रिपोर्ट्स के मुताबिक आरसीबी पर 3.75 प्रति सौ रुपए रेट है.
किंग्स इलेवन पंजाब इस रेट लिस्ट में सबसे नीचे है. उनका रेट 11 रुपए रखा गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार सट्टा मार्केट 2,000 करोड़ से भी आगे जा सकता है.
WhatsApp के जरिये द क्विंट से जुड़िए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)