Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली डेयरडेविल्स के क्विंटन डी कॉक हो सकते हैं आईपीएल से बाहर

दिल्ली डेयरडेविल्स के क्विंटन डी कॉक हो सकते हैं आईपीएल से बाहर

आईपीएल की टीम दिल्ली डेयरडेविसल्स की टीम और उनके फैंस के लिए एक बुरी खबर आ रही है

अभिनव राव
स्पोर्ट्स
Updated:
(फोटो: PTI)
i
(फोटो: PTI)
null

advertisement

आईपीएल की टीम दिल्ली डेयरडेविसल्स और उनके फैंस के लिए एक बुरी खबर आ रही है. दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक चोट के चलते शायद आईपीएल-10 नहीं खेल पाएंगे.

दरअसल इस खिलाड़ी को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में उंगली में चोट लग गई थी. जिसके कारण उनके कीवी टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट खेलने पर भी असमंजस है.

बहुत प्रबल संभावनाएं हैं कि वो आईपीएल में न खेल पाएं क्योंकि उन्हें चोट से उबरने के लिए 4 से 6 हफ्तों का वक्त चाहिए. इल बात का रिस्क है कि अगर उन्होंने आराम नहीं किया तो आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे. चैंपियंस ट्रॉफी और फिर उसके बाद इंग्लैंड दौरे को ध्यान में रखते हुए ये जरूरी है कि चोट से उबरने के लिए उन्हें पर्याप्त वक्त मिले
डॉ मोहम्मद मोसाजी, द. अफ्रीका टीम मैनेजर
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान डी कॉक (फोटो: AP)

डी कॉक ने बुधवार को अपना X-ray कराया है. रिपोर्ट्स में उनकी उंगली तो नहीं टूटी है लेकिन लिगामेंट में चोट लगी है. गौरतलब है कि आईपीएल को तुरंत बाद 1 जून से इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होगी. ऐसे में चोट से आराम के लिए डी कॉक शायद आईपीएल न खेलें.

अगर डी कॉक आईपीएल से नाम वापिस लेते हैं तो दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए बहुत बड़ा झटका होगा क्योंकि द. अफ्रीका के ही जेपी ड्यूमिनी पहले ही ‘व्यक्तिगत कारणों’ के चलते आईपीएल-10 से अपना नाम वापिस ले चुके हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 23 Mar 2017,02:12 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT