advertisement
मुंबई का तीसरा खिताब, इससे पहले 2013/2015 में जीता था खिताब
क्रुणाल पांड्या बने मैन ऑफ द मैच
डेविड वॉर्नर को मिली ऑरेंज कैप
भुवनेश्वर कुमार को मिली पर्पल कैप
1 गेंद पर 4 रन की जरूरत
पुणे को आखिरी गेंद पर 4 रन की जरूरत थी. जॉनसन की गेंद को क्रिस्चियन ने डीप स्कवेयर लेग पर मारा. वहां खड़े खिलाड़ी से गेंद छूटी लेकिन पुणे तीसरे रन के लिए भाग रहे वॉशिंगटन सुंदर रन आउट हो गए. वो सिर्फ 2 रन ही भाग पाए.
पहली गेंद- तिवारी ने चौका मार दिया
दूसरी गेंद - तिवारी कैच आउट, पोलार्ड ने पकड़ा कैच
तीसरी गेंद - स्मिथ आउट, जी हां स्मिथ आउट. जॉनसन की गेंद पर अंबाति रायडू ने कमाल का कैच लपक लिया है
चौथी गेंद- 1 रन, वॉशिंगटन सुंदर जॉनसन की गेंद छू भी नहीं पाए लेकिन बॉलिंग क्रीज पर खड़े डेनियल क्रिस्चियन रन के लिए दौड़ पड़े और पूरा कर लिया
पांचवीं गेंद- डेनियल क्रिस्चियन ने डीप मिडविकेट पर करारा शॉट खेला लेकिन हार्दिक पांड्या ने कैच छोड़ दिया. क्रिस्चियन ने 2 रन दौड़े
पूरे सीजन खराब फॉर्म से जूझने वाले लसिथ मलिंगा अचानक से फॉर्म में आ गए हैं. मलिंगा ने पुणे की पारी के 18वें ओवर में सिर्फ 7 रन दिए हैं और उन्होंने फाइनल में अपना स्पेल 4 ओवर में 21/0 के साथ खत्म किया. मैच बेहद रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है. स्टीव स्मिथ और मनोज तिवारी क्रीज पर हैं.
मुंबई का स्कोर- 18 ओवर में 107/3 ( लक्ष्य- 130 )
पिछले मैच में धोनी के हाथों पड़ी खूब मार का जसप्रीत बुमराह ने बदला ले लिया है. बुमराह ने धोनी को विकेट के पीछे आउट करवाया. धोनी ने सिर्फ 10 रन बनाए. कप्तान स्टीव स्मिथ फिलहाल क्रीज पर हैं और उनका साथ देने आए हैं मनोज तिवारी
मुंबई का स्कोर- 16.2 ओवर में 98/3 ( लक्ष्य- 130 )
काफी देर से मैच में वापसी की कोशिश कर रही मुंबई इंडियंस को आखिरकार एक मौका मिल ही गया है. अजिंक्या रहाणे ने जॉनसन की गेंद पर एक रिस्की शॉट खेला और लॉन्ग ऑन पर खड़े पोलार्ड ने उनका कमाल का कैच पकड़ा. रहाणे ने 38 गेंदों पर 44 रन बनाए.
मुंबई का स्कोर- 12 ओवर में 71/2 ( लक्ष्य- 130
राइजिंग पुणे सुपरजायंट के बल्लेबाज छोटे लक्ष्य को लेकर कुछ खास जल्दी में नहीं हैं. अजिंक्या रहाणे और स्टीव स्मिथ आराम-आराम से खेल रहे हैं और अपनी टीम को टार्गेट के करीब लेकर जा रहे हैं.
मुंबई का स्कोर- 9 ओवर में 50/1 ( लक्ष्य- 130 मुंबई का स्कोर- 9 ओवर में 50/1 ( लक्ष्य- 130 )
130 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुणे की शुरुआत खराब रही है . ओपनर राहुल त्रिपाठी सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. त्रिपाठी बुमराह का शिकार बने.
मुंबई का स्कोर- 2.2 ओवर में 17/1 ( लक्ष्य- 130 )
क्रुणाल पांड्या ने एक बार फिर दिखा दिया है कि वो विश्व क्रिकेट के आने वाले सितारे हैं. पिछले मैच में मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद यहां आईपीएल फाइनल में भी क्रुणाल ने कमाल की बल्लेबाजी की और अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
मुंबई की टीम ने आखिरकार गिरते-पड़ते 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. क्रुणाल पांड्या औप मिचेल जॉनसन की जोड़ी ने कुछ समय के लिए विकेट गिरने का सिलसिला रोक दिया है और अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक ले जाने की कोशिश कर रहे हैं
मुंबई का स्कोर- 18 ओवर में 105/7
मुंबई इंडियंस की रन बनाने की रफ्तार रूकी हुई है साथ ही लगातार विकेट गिर रहे हैं. ऐसे में अब कर्ण शर्मा भी रन आउट हो गए हैं
मुंबई का स्कोर- 15 ओवर में 81/7
मुंबई की टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवा रही है. टीम को संभालने की उम्मीद हार्दिक पांड्या से थी लेकिन वो भी सिर्फ 9 गेंद ही खेल पाए और 10 रन के अपने स्कोर पर डेनियल क्रिस्चियन की बॉल पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.
मुंबई का स्कोर- 13.2 ओवर में 78/6
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद मैदान पर पहुंचे केरोन पोलार्ड ने आते ही छक्का जड़ दिया. लेकिन धैर्य नहीं रख पाए, दूसरे छक्के की कोशिश में पोलार्ड, एडम जैम्पा की गेंद पर मनोज तिवारी को कैच थमा बैठे.
मुंबई का स्कोर- 11 ओवर में 65/5
मुंबई को मुश्किलों से उबारने में जुटे कप्तान रोहित शर्मा ने अपना विकेट खो दिया है. एडम जैम्पा की गेंद पर रोहित बाउंड्री पर अपना कैच दे बैठे. रोहित का कैच शार्दुल ठाकुर ने लपका.
मुंबई का स्कोर- 7.2 ओवर में 56/4
जैसे ही रोहित शर्मा और अंबाति रायडू की जोड़ी अपनी टीम की हालात ठीक कर रहे थे तो स्टीव स्मिथ के एक डायरेक्ट थ्रो ने मुंबई के चेहरों को फिर मायूस कर दिया. अंबाति रायडू 12 रन बनाकर रन आउट हो गए हैं. रायडू और रोहित ने मिड ऑफ पर खड़े स्टीव स्मिथ से रन चुराने की कोशिश की और तेज स्मिथ ने शानदार थ्रो कर रायडू को पवेलियन भेज दिया
मुंबई का स्कोर- 7.2 ओवर में 41/3
मुंबई को मुश्किल से निकालने का बीड़ा रोहित शर्मा ने उठा लिया है. कप्तान साहब ने पुणे के गेंदबाज लॉकी फर्गसन के एक ही ओवर में 4 चौके जड़ दिए हैं और अचानक से मुंबई की वापसी करा दी है
मुंबई का स्कोर- 6 ओवर में 32/2
अभी तक टूर्नामेंट के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज जयदेव उनादकट ने कमाल कर दिया. पार्थिव पटेल को आउट करने के बाद जयदेव ने अपनी ही गेंद पर दूसरे ओपनर लेंडल सिमंस का एक अद्भुत कैच लपका है. सिर्फ 4 गेंदों के भीतर मुंबई को दो करारे झटके लग गए हैं. सिमंस ने सिर्फ 3 रन बनाए.
मुंबई का स्कोर- 3 ओवर में 9/2
फाइनल में पुणे ने धमाकेदार शुरुआत की है. पूरे टूर्नामेंट में रनों का अंबार लगाने वाले पार्थिव पटेल सिर्फ 4 रन बनाकर जयदेव उनादकट का शिकार बन गए.
मुंबई का स्कोर- 2.1 ओवर में 7/1
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले आईपीएल 2017 फाइनल में मुंबई इंडियंस ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ टॉस जीत लिया है. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
दोनों ही टीमें फाइनल में पिछले मैच की सेम टीमें लेकर उतर रही हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)