Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 10 : हाशिम अमला का जोरदार हमला, ठोका करियर का पहला शतक

IPL 10 : हाशिम अमला का जोरदार हमला, ठोका करियर का पहला शतक

हाशिम अमला ने अपने टी-20 करियर का पहला तो वहीं आईपीएल 10 का दूसरा शतक ठोक दिया

अभिनव राव
स्पोर्ट्स
Updated:


शतक लगाने के बाद हाशिम अमला (फोटो: BCCI )
i
शतक लगाने के बाद हाशिम अमला (फोटो: BCCI )
null

advertisement

हाशिम अमला, वो खिलाड़ी जिसे कई बार आईपीएल नीलामियों में सिर्फ इसलिए टीमों ने नहीं खरीदा क्योंकि वो लंबे शॉट्स नहीं मार सकते. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मेंअमला को ज्यादातर वक्त तक एक टेस्ट खिलाड़ी ही समझा गया, जब तक की उन्होंने वनडे में शतकों की झड़ी न लगा दी.

इस सीजन भी जब किंग्स इलेवन पंजाब के बैटिंग लाइन अप की बात होती तो हर कोई ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर या फिर इयन मॉर्गन जैसे खिलाड़ियों की ही बात करता. मोटा-मोटी बात ये कि अमला को कभी सीरीयस टी-20 बल्लेबाज माना ही नहीं गया.

लेकिन, मुंबई इंडियंस के मजबूत बॉलिंग लाइन अप के सामने दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने जो कमाल कर दिखाया है, सचमुच टेस्ट और वनडे की तरह टी-20 में भी गेंदबाज उनके नाम से डरेंगे.

हाशिम अमला ने अपने टी-20 करियर का पहला और इस आईपीएल सीजन का दूसरा शतक ठोक दिया है. वो भी सिर्फ और सिर्फ 58 गेंदों में. अपनी इस शानदार पारी में अमला 60 गेंदों में 104 रन बनाकर नाबाद रहे. सबसे बड़ी बात ये कि आमला ने इस पारी में 8 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के लगाए.

ओपनिंग पर बल्लेबाजी करने आए अमला पहली ही गेंद से बहुत कॉन्फिडेंट दिख रहे थे. सबसे बड़ी बात ये कि अमला ने मुंबई के सबसे बड़े गेंदबाज और टी-20 स्पेशलिस्ट लसिथ मलिंगा की सबसे ज्यादा मार लगाई.

(फोटो: BCCI )
अमला ने मलिंगा की 16 गेंदों पर 318.75 के स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाए. अपने 6 में से 5 छक्के तो अमला ने मलिंगा की गेंदों पर ही मारे.
(फोटो: BCCI )

अमला की इस शानदार पारी के बाद जब वो नाबाद पवेलियन लौट रहे थे तो मुंबई के लगभग हर खिलाड़ी ने उनसे हाथ मिलाया. मैदान पर बेहद शांत स्वभाव के दिखने वाले अमला का बल्ला आग उगल रहा था. उन्हीं की इस 104 रनों री पारी बदौलत पंजाब ने मुंबई को 199 रनों का लक्ष्य दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 20 Apr 2017,09:59 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT