Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 10 : पांडे ने मारा छक्का, दिल्ली डेयरडेविल्स रह गई हक्का-बक्का

IPL 10 : पांडे ने मारा छक्का, दिल्ली डेयरडेविल्स रह गई हक्का-बक्का

दिल्ली और केकेआर के बीच हुई दिलचस्प जंग, आखिरी ओवर में निकला मैच का नतीजा

शशांक याज्ञनिक
स्पोर्ट्स
Published:
मनीष पांडे. (फोटो: BCCI)
i
मनीष पांडे. (फोटो: BCCI)
null

advertisement

कोलकता नाइट राइडर्स ने एक बेहद रोमांचक मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स को हरा दिया. केकेआर को आखिरी 3 गेंदों पर 8 रनों की जरूरत थी और मनीष पांडे ने अपने दम पर सिर्फ 2 गेंदों में ये 8 रन बना दिए. पांडे ने ओवर की चौथी गेंद पर लॉन्ग ऑन पर छक्का मारा और उसके बाद अगली ही गेंद पर दो रन लेते हुए मैच जीत लिया.

दिल्ली से मिले 169 रनों के लक्ष्य को कोलकाता ने एक गेंद रहते और 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ कोलकाता प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गए हैं.
(फोटो: BCCI)

इससे पहले केकेआर की शुरुआत काफी खराब रही. ‘सरप्राइज’ ओपनर कोलिन डी ग्रन्ढोम सिर्फ 1 रन और रॉबिन उथप्पा 4 रन पर पवेलियन चलते बने. उसके बाद दिल्ली के कप्तान जहीर खान ने गौतम गंभीर(14) के रूप में कोलकाता को एक और बड़ा झटका दिया और स्कोर 21/3 हो गया.

यूसुफ पठान और मनीष पांडे ने टीम की लड़खड़ाई पारी संभालते हुए 110 रन की साझेदारी की. पठान ने अर्धशतकीय पारी के खेलते हुए 39 गेंदों पर 59 रन बनाए. जब यूसुफ पठान का विकेट गिरा तब केकेआर का स्कोर 131 रन था और केकेआर को जीत के लिए 31 गेंदों में 38 रन की जरुरत थी.
फिफ्टी पूरी करने के बाद यूसुफ पठान (फोटो: BCCI)

पठान की जगह बल्लेबाजी करने आए सूर्य कुमार यादव 7 रन बनाकर आउट हुए. एक छोर से पांडे टिके रहे और आखिरी के ओवर में जीत के लिए 6 गेंदों में 9 रन की जरुरत थी.अमित मिश्रा ने ओवर की दूसरी गेंद पर क्रिस वोक्स को आउट कर दिल्ली के खेमे में जीत की उम्मीद तो जगाई लेकिन मनीष पांडे ने छक्का मारकर उनकी उम्मीद पर पानी फेर दिया. पांडे ने 49 गेंदों पर नाबाद 69 रन बनाए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पंत के मैजिक से दिल्ली संभला

दिल्ली डेयरडेविल्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. ओपनर संजू सैमसन और सैम बिलिंग्स ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 6.1 ओवर में 53 रन जोड़े. टीम का पहला विकेट बिलिंग्स (21) के रुप में गिरा. अगले ही ओवर में दिल्ली के दूसरे ओपनर संजू सैमसन 25 गेंदो में 39 रन बनाकर नेथन कॉल्टरनाइल का शिकार हो गए.

(फोटो: फेसबुक)

टीम के लिए 5.1 ओवर में 43 रन के साझेदारी करने के बाद श्रेयस अय्यर (26) और करुण नायर (21) पवेलियन की ओर चलते बने. आईपीएल 10 में अपना पहला मैच खेल रहे ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज भी कुछ खास प्रर्दशन नहीं कर पाए और चार गेंद में सिर्फ एक ही रन बना पाए.

पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत ने अपना नेचुरल खेल खेला और दो चौके और चार छक्कों की मदद से सिर्फ 16 गेंदो में 38 रन बनाए. पंत के आउट होने के बाद क्रिस मौरिस ने 9 गेंद में 16 रन बनाए और टीम के स्कोर को 168/7 तक ले गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT