Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 10: कोहली की वापसी, विजयरथ पर लौटने की कोशिश करेगी टीम RCB

IPL 10: कोहली की वापसी, विजयरथ पर लौटने की कोशिश करेगी टीम RCB

विराट कोहली को बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया है

द क्विंट
स्पोर्ट्स
Updated:


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (फोटो: IPLT20)
i
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (फोटो: IPLT20)
null

advertisement

अपने कप्तान विराट कोहली की वापसी के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल में विजय पथ पर लौटने की पूरी कोशिश करेगी. बैंगलोर टीम शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दो बार जीत चुकी टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ उतरेगी. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने गुरुवार को विराट को पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया है.

आईपीएल-10 का 12वां मैच बैंगलोर और मुंबई के बीच शाम चार बजे एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.

कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में कंधे में चोट लग गई थी. इसके कारण वह आईपीएल के शुरुआती मैचों में बेंगलोर टीम के साथ शामिल नहीं हो पाए थे.

(फोटो: PTI)  

चैलेंजर्स के पास कई अच्छे बल्लेबाज

पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में अब्राहम डिविलियर्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी वापसी का अहसास दिलाया था. वह भी शुरुआती दो मैचों में टीम का हिस्सा नहीं थे. इन दोनों के अलावा चैलेंजर्स के पास क्रिस गेल, केदार जाधव जैसे बल्लेबाज हैं जो बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

वहीं गेंदबाजी में तेज गेंदबाज बिली स्टानलेक, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज पवन नेगी टीम के लिए विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं.

फॉर्म में है मुंबई इंडियंस

दूसरी तरफ अपने घर में लगातार दो जीत हासिल करने वाली मुंबई शानदार फॉर्म में है. उसने कोलकाता के खिलाफ रविवार काफी करीबी जीत हासिल की थी. इसके बाद बुधवार को मुंबई ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी शानदार जीत दर्ज की.

मुंबई को हालांकि कप्तान रोहित शर्मा और हरफनमौला खिलाड़ी केरन पोलार्ड की खराब फॉर्म चिंता का विषय है. यह दोनों अभी तक अपने रंग में नहीं दिखे हैं, वहीं सलामी जोड़ी पार्थिव पटेल और जोस बटलर ने टीम को अच्छी शुरुआत दी.

टीमें (संभावित) :

मुंबई इंडियंस :- रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, जोस बटलर, श्रेयस गोपाल, कृष्णप्पा गौतम, असेला गुणारत्ने, हरभजन सिंह, मिशेल जॉनसन, कुलवंत खेजरोलियास, सिद्धेश लाड, मिशेल मैक्लेनघन, लसिथ मलिंगा, हार्दिक पांड्या, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), केरन पोलार्ड, निकोलस पूरन, दीपक पुनिया, नीतीश राणा, जितेश शर्मा, कर्ण शर्मा, लेंडल सिमंस, टिम साउदी, जगदीश सुचिता, सौरभ तिवारी, और आर.विनय कुमार.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर :- शेन वॉटसन, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, ट्रेविस हेड, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, स्टुअर्ट बिन्नी, टाइमल मिल्स, अनिकेत चौधरी, श्रीनाथ अरविंद, अबु नेचिम, तबरेज शम्सी, प्रवीण दुबे, इकबाल अबदुल्ला, अक्षय कानेर्वार, क्रिस जोर्डन, विक्रमजीत मलिक, परवेज रसूल, हर्षल पटेल, केन रिचर्डसन, सचिन बेबी, डेविड विसे, विराट कोहली, अब्राहम डिविलियर्स.

(इनपुट आईएएनएस से)

WhatsApp के जरिये द क्‍व‍िंट से जुड़ि‍ए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Apr 2017,10:50 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT