advertisement
आखिरी ओवर में पुणे को 25 रनों की जरूरत थी. लेकिन, मनोज तिवारी ने शुरुआती दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर दिल्ली कैंप की धड़कनें बढ़ा दीं. पुणे को 4 गेंदों में 13 रनों की जरूरत थी और तभी गेंदबाज पैट कमिंस ने वाइड गेंद फेंक दी. उसके बाद कमिंस ने वापसी की और लगातार 2 गेंद खाली कराई.
पुणे को 2 गेंद पर 12 रनों की जरूरत थी और 5वीं गेंद पर एक चौका लगा जो नाकाफी था. आखिरी गेंद परव मनोज तिवारी बोल्ड हुए और दिल्ली ने ये मैच 7 रन से जीत लिया.
पुणे की ओर से मनोज तिवारी ने सबसे ज्यादा 60 रन (45 गेंद) बनाए.
दिल्ली और पुणे के बीच ये मुकाबला बेहद रोमांचक होता जा रहा है. बेन स्टोक्स और मनोज तिवारी के बीच 39 गेंदों में 51 रनों की साझेदारी हुआ और पुणे के पलड़ा भारी लगने लगा. लेकिन तभी, 16वें ओवर में स्टोक्स ने मोहम्मद शमी की एक फुल टॉस गेंद पर ऊंचा शॉट खेल दिया. स्टोक्स 33 रन बनाकर आउट हो गए. क्रीज पर मनोज तिवारी (43*) और महेंद्र सिंह धोनी नाबाद हैं.
पुणे का स्कोर- 16 ओवर में 126/4 (24 गेंद में 43 रनों की जरूरत)
त्रिपाठी का विकेट गिरने के बाद पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ और मनोज तिवारी के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई . दोनों ही बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 30 गेंदों में 38 रन जोड़े. जब लगा कि ये पार्टनरशिप दिल्ली के लिए खतरनाक होती जा रही है तो तभी शाहबाज नदीम ने स्मिथ को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. स्मिथ ने 32 गेंदों पर 38 रन बनाए.
पुणे का स्कोर- 9.1 ओवर में 74/3 (65 गेंद में 95 रनों की जरूरत)
दिल्ली के खिलाफ पुणे की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है. टीम अभी रहाणे के झटके से उबर ही रही थी कि दूसरे ओपनर राहुल त्रिपाठी भी जहीर खान का शिकार बन गए. त्रिपाठी सिर्फ 7 रन ही बना पाए.
पुणे का स्कोर- 4.1 ओवर में 36/2
169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुणे की शुरुआत बेहद खराब रही. पारी की पहली ही गेंद पर रहाणे आउट हो गए. रहाणे को जहीर खान ने बोल्ड किया. उसके बाद क्रीज पर आए स्टीव स्मिथ और युवा ओपनर राहुल त्रिपाठी ने पारी को कुछ हद तक संभाल लिया है.
पुणे का स्कोर- 3 ओवर में 22/1
दिल्ली डेयरडेविल्स की पारी खत्म और उन्होंने निर्धारित 20 ओवर में 168/8 रन बनाए. आखिरी 2 ओवरों में दिल्ली की टीम सिर्फ 8 रन ही बना पाई.
19वें ओवर की चौथी गेंद पर जयदेव उनादकट ने करुण नायर का शानदार कैच लपका. नायर ने बेन स्टोक्स की एक शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद पर पुल करना चाहा लेकिन गेंद उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर हवा में तैरने लगी. उनादकट ने शॉर्ट फाइन लेग की पोजिशन से भागते हुए शानदार कैच लपका. नायर ने 45 गेंदों पर 64 रन बनाए.
दिल्ली का स्कोर- 19 ओवर में 163/7
लगातार विकेट गिरने से दिल्ली की रफ्तार कुछ कम हो गई थी. तभी करुण नायर और अमित मिश्रा ने गियर बदला और 18वें ओवर में 19 रन बना डाले. उनादकट के इस ओवर में मिश्रा ने एक छक्का लगाया तो वहीं करुण नायर ने 2 चौके जड़े.
दिल्ली का स्कोर- 18 ओवर में 160/6
विकेट के पीछे अपना कमाल दिखाते हुए एम एस धोनी ने कोरी एंडरसन को स्टंप किया. वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर एंडरसन क्रीज से बाहर निकल आए और धोनी ने माइक्रोसेकेंड के भीतर उन्हें स्टंप कर दिया. एंडरसन सिर्फ 3 रन बना पाए. वहीं दिल्ली के बल्लेबाज करुण नायर ने अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. नायर ने 37 गेंदों में हाफ सेंचुरी बनाई
दिल्ली का स्कोर- 16 ओवर में 129/5
जब लगा कि मार्लन सैमुअल्स कुछ धमाका करें तभी धोनी ने एक शानदार कैच पकड़ा और उन्हें चलता किया. डेनियल क्रिस्चियन की एक शानदार बाउंसर पर गेंद ने सैमुअल्स के बल्ले का ऊपरी किनारा लिया, धोनी ने लंबी छलांग लगाकर कैच लपका. सैमुअल्स ने 21 गेंद पर 27 रन बनाए
दिल्ली का स्कोर- 14 ओवर में 117/4
दिल्ली के बल्लेबाज मार्लन सैमुअल्स अपनी पूरी फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. सैमुअल्स ने पुणे के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की लगातार 2 गेंदों पर 2 छक्के लगाए. सैमुअल्स ने पारी के 12वें ओवर की आखिरी 2 गेंदों को सीमा रेखा के बाहर पहुंचाया.
दिल्ली का स्कोर- 12 ओवर में 105/3
दिल्ली को तीसरा झटका दिया गेंदबाज एडम जैम्पा ने. जैम्पा ने ऋषभ पंत को डेनियल क्रिस्चियन के हाथों कैच आउट करवाया. पंत 22 गेंदों नें 36 रन बनाकर आउट हुए. ऋषभ पंत और करुण नायर के बीच तीसरे विकेट के लिए 6.4 ओवर में 74 रनों की साझेदारी हुई.
दिल्ली का स्कोर- 8 ओवर में 83/3
दिल्ली को मिले 2 झटकों से उभारते हुए करुण नायर और ऋषभ पंत ने दिल्ली को संभाल लिया है. दोनों ही बल्लेबाज अभी तक 6 ओवर में 68 रन जोड़ चुके हैं. नायर ने 23 गेंदों पर 40 रन बनाए हैं तो वहीं पंत 18 गेंदों पर 30 रन बनाकर खेल रहे हैं.
दिल्ली का स्कोर- 8 ओवर में 73/2
दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में राइजिंग पुणे सुपरजायंट और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेले जा रहे बेहद अहम मैच में दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है. ओपनर संजू सैमसन और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर बहुत जल्दी आउट हो गए हैं. सैमसन ने सिर्फ 2 रन बनाए तो वहीं अय्यर सिर्फ 3 रन बना पाए.
सैमसन को बेन स्टोक्स ने रन आउट किया और श्रेयस अय्यर उनादकट के हाथों धोनी को कैच थमा बैठे. फिलहाल करुण नायर और ऋषभ पंत क्रीज पर मौजूद हैं.
दिल्ली का स्कोर- 6 ओवर में 54/2
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)