Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 IPL के फाइनल में मुंबई और पुणे, अब रविवार को रोमांचक भिड़ंत

IPL के फाइनल में मुंबई और पुणे, अब रविवार को रोमांचक भिड़ंत

क्वालिफायर-2 में जीतने वाली टीम रविवार को राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ फाइनल खेलेगी

अभिनव राव
स्पोर्ट्स
Updated:


(फोटो: Facebook)
i
(फोटो: Facebook)
null

advertisement

मुंबई की जीत, IPL 2017 के फाइनल में बनाई जगह

एक तरफा मुकाबले में मुंबई ने कोलकाता को 6 विकेट से हराकर आईपीएल 2017 के फाइनल में जगह बना ली है. कोलकाता से मिले 108 रनों के लक्ष्य को मुंबई ने 33 गेंद रहते ही पा लिया. केरन पोलार्ड (9*) और क्रुणाल पांड्या (45*) की जोड़ी नाबाद रही.

मुंबई इंडियंस की टीम का ये चौथा आईपीएल फाइनल होगा. अब रविवार को आईपीएल 2017 के फाइनल में राइजिंग पुणे सुपरजायंट और मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगे.

रोहित शर्मा आउट

कोलकाता के गेंदबाज अपना छोटा सा स्कोर बचाने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं. कोलकाता ने मुंबई के 4 विकेट गिरा दिए हैं. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा 26 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले 34 रन के स्कोर पर रायडू आउट हुए. उसके बाद चौथे विकेट के लिए रोहित और क्रुणाल पांड्या के बीच 54 रनों की साझेदारी हुई.

मुंबई का स्कोर- 13 ओवर में 91/4, लक्ष्य- 108

मुंबई को 2 झटके

108 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को दो करारे झटके लगे हैं. टीम के दोनों ओपनर पवेलियन लौट चुके हैं. लिंडल सिमंस (3) को पीयूष चावला ने एलबीडब्ल्यू आउट किया तो वहीं पार्थिव पटेल (14) को उमेश यादव ने विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करवाया.

मुंबई का स्कोर- 3 ओवर में 24/2, लक्ष्य- 108

107 रन पर सिमटे केकेआर

क्ववालिफायर-2 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम बहुत कम स्कोर ही बना पाई. मुंबई के गेंदबाजों के आगे कोलकाता के बल्लेबाजों की एक न चली. वो तो भला हो सूर्यकुमार यादव (31) और इशांक जग्गी (28) का जिनकी बदौलत टीम ने 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया वर्ना तो कोलकाता की हालत और भी ज्यादा खराब होती. केकेआर ने आखिरी 5 ओवर में सिर्फ 28 रन बनाए और 5 विकेट गंवाए. मुंबई की ओर से कर्ण शर्मा ने 4, जसप्रीत बुमराह ने 3, मिचेल जॉनसन ने 2 और लसिथ मलिंगा ने 1 विकेट लिया.

कोलकाता का स्कोर- 18.5 ओवर में 107/10

(फोटो: BCCI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इशांक जग्गी आउट, कर्ण शर्मा का चौथा विकेट

जैसे ही लग रहा था कि सूर्यकुमार और इशांक केकेआर को सम्मानजनक स्कोर तक ले जाएंगे तभी मुंबई के कप्तान कर्ण शर्मा को अटैक पर लेकर आए और उन्हें सफलता हासिल हुई. कर्ण की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में इशांक जग्गी लॉन्ग ऑन पर लपके गए. इशांक ने 31 गेंदों में 28 रन बनाए.

कर्ण शर्मा का ये चौथा विकेट था. उन्होंने अपने 4 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके.

कोलकाता का स्कोर- 15 ओवर में 88/6

सूर्यकुमार यादव और इशांक जग्गी का पलटवार

कोलकाता की ढ़हती हुई पारी को दो युवा बल्लेबाजों ने संभाल लिया है. सूर्यकुमार और इशांक जग्गी ने लगातार गिरते विकेटों के सिलसिले को रोका और स्कोर को 80 रनों के पार ले गए हैं. दोनों ही खिलाड़ियों के बीच छठे विकेट के लिए 50 रनों से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी है.

कोलकाता का स्कोर- 14 ओवर में 83/5

लगातार 2 गेंद पर गंभीर-ग्रैडहोम आउट

कोलकाता की टीम की हालत खराब है क्योंकि उनके 5 विकेट गिर चुके हैं. लेग स्पिनर कर्ण शर्मा ने कोलकाता को डबल झटका देते हुए 7वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर दो विकेट झटके. ओवर की 5वीं गेंद पर कर्ण ने केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर (12) को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट करवाया और अगली ही गेंद पर कीवी ऑलराउंडर कोलिन डी ग्रैंडहोम को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया.

कोलकाता का स्कोर- 7 ओवर में 31/5

कर्ण शर्मा (फोटो: BCCI)

कोलकाता की खराब शुरुआत

क्वॉलीफायर-2 में केकेआर ने मुंबई के खिलाफ बहुत खराब शुरुआत की है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता ने पावरप्ले के भीतर ही अपने शुरुआती 3 विकेट गंवा दिए. जसप्रीत बुमराह और कर्ण शर्मा ने मिलकर कोलकाता के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया. सबसे पहले बुमराह ने क्रिस लिन (4) को चलता किया, उसके बाद कर्ण शर्मा ने सुनील नरेन (10) को स्टंप आउट किया. जब लगा कि यहां से केकेआर को संभलने की जरूरत है तो बुमराह ने रॉबिन उथप्पा (1 )को एलबीडबल्यू कर केकेआर कैंप में हड़कंप मचा दिया.

कोलकाता का स्कोर- 6 ओवर में 25/3

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 May 2017,08:42 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT