Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 10 : संजू सैमसन की बेरहमी और बॉलर्स ने साइन की ‘मर्सी पिटिशन’ 

IPL 10 : संजू सैमसन की बेरहमी और बॉलर्स ने साइन की ‘मर्सी पिटिशन’ 

भारत के ‘महेला जयवर्धने’ कहे जाने वाले संजू सैमसन ने आईपीएल 10 का पहला शतक ठोक दिया है.

अभिनव राव
स्पोर्ट्स
Updated:
संजू सैमसन ने 63 गेंदों पर बनाए 102 रन (फोटो: BCCI )
i
संजू सैमसन ने 63 गेंदों पर बनाए 102 रन (फोटो: BCCI )
null

advertisement

इसे कहते हैं बल्लेबाजी. क्या क्लास, क्या शॉट, क्या टाइमिंग, एक दम पर्फेक्ट इनिंग. ऐसे शॉट्स जिनपर फैंस तो क्या मैदान पर मार खाता गेंदबाज भी ताली बजा दे.

शतक बनाने के बाद खुशी मनाते संजू सैमसन (फोटो: BCCI )
दिल्ली डेयरडेविल्स के युवा बल्लेबाज, राहुल द्रविड़ के शागिर्द और भारत के महेला जयवर्धने कहे जाने वाले संजू सैमसन ने मंगलवार को पुणे के खिलाफ कमाल कर दिया. सिर्फ 62 गेंदों पर सैमसन ने शतक ठोक दिया. 63 गेंदों में अपनी 102 रनों की पारी में सैमसन ने 8 चौके और 5 लंबे छक्के लगााए.

सैमसन क्रीज पर जब बल्लेबाजी करने आए थे तो दिल्ली सिर्फ 2 रन पर अपना पहला विकेट गंवा चुकी थी. पहला मुकाबला गंवा चुकी दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब थी और उन्हें जरूरत थी एक ऐसी पारी की जो स्कोर को न सिर्फ आगे बढ़ाए बल्कि तेजी से आगे बढ़ाए.

सैमसन अपनी पारी की पहली ही गेंद से बहुत कॉन्फिडेंट नजर आए. उन्होंने क्रीज पर आते ही पुणे के दीपकर चाहर की लगातार दों गेंदों पर दो करारे चौके लगाए और बता दिया कि आज मैं बहुत मारूंगा!

अगले ओवर में डिंडा को भी सैमसन ने लगातार 2 चौके मारे और उसके बाद वो रुके नहीं. लगभग हरएक गेंदबाज को सैमसन ने अपने बल्ले का जौहर दिखाया. सबसे बड़ी बात कि इस पारी में ऊंट-पटांग शॉट नहीं बल्कि सभी शॉट्स क्लासिक और टाइमिंग से भरपूर थे.

सैमसन ने 41 गेंदों में अपन अर्धशतक पूरा किया.

हाफ सेंचुरी के बाद संजू सैमसन (फोटो: BCCI )
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एक बार जो उन्होंने हाफ सेंचुरी पूरी की तो उसके बाद गेंद उन्हें फुटबॉल नजर आने लगी. सैमसन ने 50 रन पूरे करने के बाद एक भी ओवर ऐसा नहीं जाने दिया जिसमें बाउंड्री न लगाई हो. इस बीत अशोक डिंडा के एक ओवर में सैमसन ने 19 रन जोड़े.

आखिर में उन्होंने जैम्पा की एक गेंद पर सीधा छक्का जड़ते हुए आईपीएल इतिहास में अपना और इस सीजन का पहला शतक पूरा किया. हालांकि अगली ही गेंद पर वो बोल्ड हो गए लेकिन वो सैमसन ही थे जिनकी बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने पुणे के सामने 206 रनों का विशाल लक्ष्य रखा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 11 Apr 2017,10:12 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT