advertisement
संजू सैमसन और ऋषभ पंत की जबरदस्त पारी ने गुरुवार को दिल्ली डेयरडेविल्स को गुजरात लायंस पर धमाकेदार जीत दिलाई. जीत के हीरो रहे पंत-सैमसन दिल्ली के मेंटर राहुल द्रविड़ के पुराने ‘छात्र’ रहे हैं. अंडर-19 टीम से लेकर दिल्ली डेयरडेविल्स तक इन दोनों को राहुल द्रविड़ का साथ मिलता रहा है.
ऐसे में गुरुवार को गुजरात पर जीत के बाद दिल्ली के मेंटर राहुल द्रविण ने दोनों ही खिलाड़ियों का मजेदार इंटरव्यू लिया. हल्की डांट की ‘घुट्टी’ के साथ द्रविण ने उन्हें अंत तक आउट ना होने की सलाह दी.
यहां देखिए पंत-सैमसन का ‘द्रविड़’ स्टाइल इंटरव्यू
बता दें कि गुजरात के खिलाफ पंत ने 97 रन और सैमसन ने 61 रन की जबरदस्त पारी खेली और टीम को जीत दिलाई. इस जीत के बाद दिल्ली की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार है.
द्रविड़ ने इंटरव्यू के दौरान, पंत की टीम स्पिरिट की तारीफ की उन्होंने कहा. पंत ने 97 रन पर खेलते हुए भी शतक बनाने के बारे में नहीं टीम को जीत दिलाने के बारे में सोचा इससे मैं खुश हूं. साथ ही द्रविण ने ये भी कहा कि अगली बार मैं दोनों को मैच फिनिश करके नॉटऑउट आते देखना चाहता हूं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)