Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL फाइनल मुंबई Vs पुणे: मराठा महासंग्राम में कौन बनेगा ‘पेशवा’?

IPL फाइनल मुंबई Vs पुणे: मराठा महासंग्राम में कौन बनेगा ‘पेशवा’?

जानिए क्या कहती है हैदराबाद की पिच, कौन हैं स्टार खिलाड़ी और कैसा है पुराना रिकॉर्ड ?

अभिनव राव
स्पोर्ट्स
Updated:
(फोटो: BCCI/IPLT20.COM)
i
(फोटो: BCCI/IPLT20.COM)
null

advertisement

46 दिन की उठापटक, तमाम टीमों के बीच हाई वोल्टेज घमासान, एक से एक रोमांचक मुकाबले, धड़कनें रोक देने वाला एक्शन और बड़े-बड़े सितारों के जलवे के बाद आईपीएल 2017 अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है. रविवार यानि 21 मई को फैसला हो जाएगा कि आईपीएल 10 की ट्रॉफी पर किसका कब्जा होगा. मुकाबला है मराठाओं की धरती महाराष्ट्र की दो टीमों के बीच.

राइजिंग पुणे सुपरजायंट Vs मुंबई इंडियंस

ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस का ये चौथा फाइनल है तो वहीं नई नवेली टीम राइजिंग पुणे सुपरजायंट अपना पहला फाइनल खेलेगी. गौरतलब है कि पुणे का ये आखिरी आईपीएल है, अगले साल से ये टीम इस टूर्नामेंट में नजर नहीं आएगी.

आंकड़ों में पुणे भारी

(फोटो: BCCI)

अब तक के आंकड़े देखे जाएं तो स्टीव स्मिथ की सेना ज्यादा हावी नजर आती है. आईपीएल 2017 में ये दोनों टीमें तीन बार आमने-सामने आईं और हर बार पुणे ने मुंबई को पटखनी दी. सबसे ताजा प्रहार तो पुणे ने क्वालीफायर-1 में किया जब उन्होंने मुंबई को उन्हीं के घर में एकतरफा तरीके से हरा दिया. इसमें कोई शक नहीं कि कागजों पर पुणे ज्यादा भारी दिखाई पड़ती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

खिलाड़ी जिन पर रहेंगी नजरें

एम एस धोनी (फोटो: BCCI)

इस हाई प्रोफाइल मुकाबले में सबसे ज्यादा नजरें टिकी होंगी अपना रिकॉर्ड 7वां फाइनल खेलने जा रहे महेंद्र सिंह धोनी पर. धोनी ने पिछले क्वालीफायर में मुंबई के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए थे और इस बार भी पुणे की टीम मैनेजमेंट उनसे एक धमाके की उम्मीद कर रही होगी. धोनी के अलावा मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा भी इस बड़े मैच में अपना जलवा दिखाने के लिए बेकरार होंगे.

जसप्रीत बुमराह (फोटो: BCCI)

गेंदबाजों की बात की जाए तो मुंबई कैंप को बुमराह से बड़ी उम्मीदें हैं तो वहीं पिछले मैच में सभी को सरप्राइज करने वाले युवा वॉशिंगटन सुंदर यहां फिर से कमाल करने के लिए उत्सुक होंगे. पुणे के ही गेंदबाज जयदेव उनादकट भी यहां आईपीएल से बाहर हो चुके भुवनेश्वर कुमार की पर्पल कैप पर कब्जा करना चाहेंगे. उनादकट के खाते में फिलहाल 22 विकेट हैं तो वहीं भुवनेश्वर के विकेटों की संख्या 26 है.

कैसी है हैदराबाद की पिच?


हैदराबाद की पिच इस पूरे सीजन बल्लेबाजी के माकूल रही है. 2017 आईपीएल में पहली इनिंग में इस मैदान पर औसत स्कोर 170 का रहा है. इस सीजन इस मैदान पर खेले गए 7 मुकाबलों में तीन बार 190 से ज्यादा का स्कोर बना तो वहीं दो बार स्कोर 200 पार भी हुआ. साथ ही एक बात जो दिलचस्प है वो ये कि इस मैदान पर खेले गए 7 मुकाबलों में से 5 मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते.

मुंबई और पुणे दोनों ही टीमों में एक से एक बड़े-बड़े हिटर्स हैं ऐसे में फाइनल में हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है.

टीमें :

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), लेंडल सिमंस, मिचेल जॉनसन, मिचेल मैक्लेघन, नीतीश राणा, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), सौरभ तिवारी, श्रेयस गोपाल, टिम साउदी, लसिथ मलिंगा, क्रुणाल पांड्या, केरन पोलार्ड, अंबाती रायडू, असेला गुणारत्ने, हरभजन सिंह, हार्दिक पांड्या, जगदीश सुचित, जसप्रीत बुमराह, कर्ण शर्मा और विनय कुमार

राइजिंग पुणे सुपरजायंट : स्टीव स्मिथ (कप्तान), शार्दुल ठाकुर, महेंद्र सिंह धोनी, अजिंक्या रहाणे, अशोक डिंडा, अंकुश बैंस, रजत भाटिया, अंकित शर्मा, ईश्वर पांडे, एडम जैम्पा, जसकरण सिंह, बाबा अपराजित, दीपक चाहर, उस्मान ख्वाजा, मयंक अग्रवाल, मनोज तिवारी, जयदेव उनादकट, राहुल चाहर, डेनियल क्रिस्टियन, लॉकी फग्र्यूसन, सौरभ कुमार, मिलिंद टंडन, राहुल त्रिपाठी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 May 2017,09:20 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT