Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2017 : ओपनिंग मैच में ही छा गए ‘महाराज’ युवराज

IPL 2017 : ओपनिंग मैच में ही छा गए ‘महाराज’ युवराज

आईपीएल10 के ओपनिंग मैच में हुई रनों की बारिश

द क्विंट
स्पोर्ट्स
Updated:
( फोटो : BCCI )
i
( फोटो : BCCI )
null

advertisement

क्रिकेट फैंस ने आईपीएल सीजन 10 की जैसी शुरुआत सोची थी, ठीक वैसी ही हुई. पहले ही मैच की पहली पारी में खूब चौके-छक्के देखने को मिले. खासकर युवराज सिंह के फैंस की तो शाम ही बन गई.

सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 207/4 का स्कोर बनाया. आरसीबी को जीत के लिए 208 रनों की जरूरत

बैंगलोर ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला


आईपीएल के ओपनिंग मैच में बैंगलोर की ओर से कप्तान शेन वॉट्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.हैदराबाद की ओर से ओपनर और कप्तान डेविड वॉर्नर ने तेज शुरुआत की लेकिन दूसरे ही ओवर में 1 छक्का और चौका लगाने के बाद वो कैच थमा बैठे. वॉर्नर ने 8 गेंद पर 14 रन बनाए.

वॉर्नर के आउट होने के बाद शिखर धवन और मोइसे हेनरिके ने हैदराबाद को संभाला. दोनों ही बल्लेबाजों ने आक्रामक बल्लेबाजी की और 10 ओवर में अपनी टीम के स्कोर को 88/1 तक पहुंचा दिया. उसके बाद शिखर धवन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में लॉन्ग ऑन पर लपके गए. धवन ने 40 रनों की पारी खेली.

हेनरिके ने ठोका अर्धशतक


मोइसे हेनरिके ( फोटो: BCCI )

धवन के आउट होने के बाद युवराज सिंह क्रीज पर आए और आते ही छा गए. युवराज ने हेनरिके के साथ अपनी टीम के स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया और टीम के स्कोर को 15 ओवर में 150 पार कर दिया. इस बीच हेनरिके ने सिर्फ 34 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.

151 के स्कोर पर हेनरिके 52 रन बनाकर आउट हुए.

छा गए युवराज

युवराज सिंह ( फोटो: BCCI )

युवराज दूसरे छोर पर खड़े रहे और रन गति को कम नहीं होने दिया. युवराज ने भी सीजन के पहले ही मैच में सिर्फ 24 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और 62 रनों की जोरदार पारी खेली. युवी ने 27 गेंद की अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए. युवराज अपनी पुराने रंग में दिखे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 05 Apr 2017,09:49 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT