Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL2018 Final: जानिए किस खिलाड़ी को मिला कौन सा अवॉर्ड

IPL2018 Final: जानिए किस खिलाड़ी को मिला कौन सा अवॉर्ड

देखें इस सीजन में किस खिलाड़ी को क्या इनाम मिला.

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
जीत के बाद जश्न मनाती चेन्नई की टीम.
i
जीत के बाद जश्न मनाती चेन्नई की टीम.
(फोटो: iplt20.com)

advertisement

9 आईपीएल टूर्नामेंट, 7 बार फाइनल में एंट्री. और 3 बार बने चैंपियन. बात यहां चेन्नई सुपर किंग की हो रही है. महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग ने इंडियन प्रीमियर लीग 2018 का खिताब जीत लिया है. फाइनल में उसने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया.

शेन वॉटसन की 57 गेंदों में आतिशी 117 रनों की पारी ने उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' भी बना दिया. वहीं इस आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन को ऑरेंज कैप मिली.

आइए देखें इस सीजन में किस खिलाड़ी को क्या इनाम मिला

ऋषभ पंत

भले ही दिल्ली की टीम इस आईपीएल में भी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई हो, लेकिन दिल्ली डेयरडेविल्स के युवा विकेट कीपर ऋषभ पंत की बल्लेबाजी ने उन्हें सीजन के सबसे स्टाइलिश प्लेयर का अवॉर्ड जरूर दिला दिया है. ऋषभ ने 14 मैचों में कुल 684 रन बनाए. वह लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहे. उन्होंने इस सीजन में कुल पांच फिफ्टी और एक सेंचुरी लगाई. इसके अलावा उन्हें इस साल के इमरजिंग प्लेयर भी चुना गया.

ऋषभ पंत ने हैदराबाद के खिलाफ सेंचुरी ठोकी(फोटो: IPL)

सुनील नरेन

सुनील नरेन को भी दो अवॉर्ड मिले. उन्हें सुपर स्ट्राइकर और वैल्यूबल प्लेयर चुना गया. कोलकाता नाइट राइडर्स के इस ऑल राउंडर ने 16 मैचों में 357 रन बनाए. उन्होंने दो हाफ सेंचुरी भी लगाईं. उनकी बल्लेबाजी की सबसे खास बात रही 189.89 के तेज औसत से रन बनाना.

(फोटो: Twitter/Facebook)

यह इस सीजन की दूसरी सबसे तेज स्ट्राइक रेट रही. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी कुल 17 विकेट भी लिए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यहां देखें अवॉर्ड की पूरी लिस्ट

  • मैच ऑफ द मैच- शेन वॉटसन
  • ऑरेंज कैप - सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन
  • पर्पल कैप- सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए एंड्रयू टाई को
  • स्टाइलिश प्लेयर- ऋषभ पंत
  • इमरजिंग प्लेयर- ऋषभ पंत
  • परफेक्ट कैच- दिल्ली डेयरडेविल्स के ट्रेंट बोल्ट
  • वैल्युबल प्लेयर - कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नरेन
  • सुपर स्ट्राइकर- सुनील नरेन
  • फेयरप्ले अवार्ड- मुंबई इंडियंस
  • इनोवेटिव थिंकिंग- एमएस धोनी

विलियमसन हारे लेकिन दिल जीता

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने शानदार कप्तानी तो की ही साथ ही बल्ले से भी दमदार खेल दिखाया. विलियमसन ने 17 मैचों में 52.50 के औसत से कुल 735 रन बनाए. इस सीजन में उन्होंने सबसे ज्यादा 8 फिफ्टी लगाए.

ये भी पढ़ें- वाह इसे कहते हैं कमबैक! वॉट्सन ने चेन्नई को IPL 2018 चैंपियन बनाया

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 May 2018,09:08 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT