Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL2018: ये हैं 10 सबसे महंगे खिलाड़ी, कैसा रहा इनका प्रदर्शन?

IPL2018: ये हैं 10 सबसे महंगे खिलाड़ी, कैसा रहा इनका प्रदर्शन?

नीलामी के दौरान इन खिलाड़ियों पर करोड़ों की बारिश हुई लेकिन क्या वो अपनी कमाई के मुताबिक प्रदर्शन कर पाए?

सुमित जोश
स्पोर्ट्स
Updated:
एक नजर आईपीएल 2018 के सबसे महंगे खिलाड़ी और उनके प्रदर्शन पर
i
एक नजर आईपीएल 2018 के सबसे महंगे खिलाड़ी और उनके प्रदर्शन पर
(फोटो: IPL)

advertisement

आईपीएल के इस सीजन के लिए जनवरी 2018 में बड़े स्तर पर नीलामी हुई. कई खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपयों की बारिश हुई. बेन स्टोक्स इस नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे, उनके बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. अभी तक नजर डालें तो ये दोनों ही खिलाड़ी अपनी कमाई के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं.आइए नजर डालते हैं आईपीएल 2018 के 10 सबसे नहंगे खिलाड़ी और उनके प्रदर्शन पर...

1. बेन स्टोक्स (12.5 करोड़)

बेन स्टोक्स का प्रदर्शन इस आईपीएल में अच्छा नहीं रहा है(फोटो: BCCI)

बेन स्टोक्स को राजस्थान रॉयल्स ने कड़ी मशक्कत के बाद 12.5 करोड़ में अपने साथ जोड़ा लेकिन वो इस सीजन अपनी कमाई के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं. अब तक उन्होंने रॉयल्स के लिए 8 मैच खेले हैं और सिर्फ 148 रन बनाए हैं, वो भी 122.31 के खराब स्ट्राइक रेट के साथ. गेंदबाजी में भी वो पूरी तरह फेल रहे हैं. अब तक उनके खाते में सिर्फ 1 विकेट है.

2. जयदेव उनादकट(11.5 करोड़)

जयदेव ने 10.38 रन प्रति ओवर की रेट से खराब गेंदबाजी की है(फोटो: BCCI)

2017 में जयदेव ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था और 12 मैचों में 24 विकेट लिए थे. इसलिए जब नीलामी में उनका नाम आया तो राजस्थान ने उन्हें खुद के साथ जोड़ने के लिए पूरी ताकत लगा ही. ये लेफ्ट आर्मन पेसर 11.5 करोड़ में बिका. 8 मैचों में सिर्फ 7 विकेट लेकर जयदेव अपनी कमाई के साथ न्याय नहीं कर पा रहे हैं. सबसे हैरानी का बात ये कि जयदेव ने 10.38 रन प्रति ओवर की रेट से खराब गेंदबाजी की है और खूब महंगे साबित हुए हैं.

3. केएल राहुल (11 करोड़)

राहुल ने अभी तक 8 मैचों में 164.97 के स्ट्राइक रेट से 292 रन बनाए हैं(फोटो: BCCI)

केएल राहुल को पंजाब ने खरीदा था और उनके लिए ये फायदे का सौदा साबित हुआ है. पहले ही मैच में उन्होंने दिल्ली के खिलाफ आईपीएल की सबसे तेज (14 गेंद) हाफ सेंचुरी जमाई. उसके बाद भी वो लगातार पंजाब को अच्छी शुरुआत दिलाते आए हैं. राहुल ने अभी तक 8 मैचों में 164.97 के स्ट्राइक रेट से 292 रन बनाए हैं. वो जबरदस्त फॉर्म में हैं और गेंदबाजों के मन में खौफ बैठा रहे हैं.

4. मनीष पांडे (11 करोड़)

मनीष को हैदराबाद सनराइजर्स ने अपने साथ जोड़ा था.(फोटो: BCCI)

मनीष को हैदराबाद सनराइजर्स ने अपने साथ जोड़ा था. हालांकि अभी तक वो अपने टैलेंट और औरा के मुताबिक खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. 9 मैचों में उन्होंने 114.01 के खराब स्ट्राइक रेट के साथ सिर्फ 179 रन ही बनाए हैं.

5. क्रिस लिन (9.6 करोड़)

लिन ने 9 मैचों में 124.02 के स्ट्राइक रेट से 260 रन बनाए हैं(फोटो: BCCI)

लिन को राइट टू मैच कार्ड के जरिए कोलकाता ने नीलामी में अपने साथ जोड़ा. 2017 में उन्होंने बल्ले से तूफान ला दिया था और इस बार वो आंधी तो लाने में कामयाब हुए ही हैं. कोलकाता को कई बार उन्होंने अच्छी शुरुआत दिलाई और 9 मैचों में 124.02 के स्ट्राइक रेट से 260 रन बनाए हैं. इस सीजन उनका फॉर्म काफी अच्छा दिखाई दे रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

6. मिचेल स्टार्क (9.4 करोड़)

आईपीएल 2018 से ठीक पहले स्टार्क पांव में चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए.(फोटो: BCCI)

आईपीएल 2018 से ठीक पहले स्टार्क पांव में चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए. केकेआर ने उनके लिए 9.4 करोड़ रुपए खर्च किए थे.

7. ग्लेन मैक्सवेल (9 करोड़)

दिल्ली ने बड़ी उम्मीदों के साथ मैक्सवेल के लिए बोलियां लगाई लेकिन अभी तक उनका प्रदर्शन फीका ही रहा है.(फोटो: BCCI)

दिल्ली ने बड़ी उम्मीदों के साथ मैक्सवेल के लिए बोलियां लगाई लेकिन अभी तक उनका प्रदर्शन फीका ही रहा है. बल्लेबाजी में मैक्सवेल अपना बिग शो नहीं दिखा पाए हैं. सिर्फ एक बार उन्होंने केकेआर के खिलाफ 47 रनों की पारी खेली, इसके अलावा वो फ्लॉप ही रहे. 9 मैचों में मैक्सवेल ने 152.87 के अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ 133 रन ही बनाए हैं. गेंदबाजों में उन्होंने 5 विकेट लिए.

8. राशिद खान (9 करोड़)

दुनिया के नंबर 1 टी20 गेंदबाज राशिद खान को हैदराबाद ने 9 करोड़ में खरीदा(फोटो: BCCI)

दुनिया के नंबर 1 टी20 गेंदबाज राशिद खान को हैदराबाद ने 9 करोड़ में खरीदा. इस साल उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं जैसा उन्होंने अपने डेब्यू ईयर(2017) में किया था लेकिन फिर भी वो वक्त -वक्त पर हैदराबाद को सफलताएं दिलवा रहे हैं. अब तक 9 मैचों में 7.08 के इकॉनमी रेट के साथ उन्होंने 12 विकेट अपने नाम किए हैं. लीग स्टेज में अभी 5 मैच बाकी हैं तो ऐसे में राशिद से और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है.

9. क्रुणाल पांड्या (8.8 करोड़)

क्रुणाल ने इस सीजन अच्छा प्रदर्शन किया है. (फोटो: BCCI)

ऑक्शन में मुंबई ने इस खिलाड़ी के लिए 8.8 करोड़ खर्च किए. क्रुणाल ने इस सीजन अच्छा प्रदर्शन किया है. बल्ले और गेंद, दोनों से उन्होंने बहुत अच्छा खेल दिखाया है. बल्ले से उन्होंने 9 मैचों में 150.45 के अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ 167 रन जोड़े हैं. वहीं गेंदबाजों में उन्होंने 8 विकेट चटकाए. एक फील्डर के तौर पर भी वो बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

10. संजू सैमसन (8 करोड़)

केरल के इस बेहद टैलेंटिड बल्लेबाज को राजस्थान ने खरीदा(फोटो: BCCI)

केरल के इस बेहद टैलेंटिड बल्लेबाज को राजस्थान ने खरीदा. संजू ने सीजन की शुरुआत बैंगलोर के खिलाफ 45 गेंद में 92 रन ठोककर की. 8 मैचों में वो 145.36 के स्ट्राइक रेट से 282 रन बना चुके हैं. उम्मीद है कि वो आगे भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे और अपनी टीम को प्लेऑफ तक पहुंचने में मदद करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 May 2018,05:09 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT